fridge deep cleaning tips
फ्रिज को समय-समय पर सफाई करना बहुत ही जरूरी होता है और फ्रिज को सही समय पर सफाई न करने से इस में से स्मेल आने भी शुरू हो जाती है और अगर आप भी अपनी फ्रिज को क्लीन ( fridge deep cleaning tips ) करना चाहते हैं तो लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिससे आप फॉलो करके फ्रिज को एकदम नए जैसे चमक सकते हैं और यह काफी आसान टिप्स है |
cleaning tips
आजकल हर घर में फ्रिज है और फ्रिज का उपयोग हम डेली करते हैं और इसी वजह से कई बार फ्री जरूरत से ज्यादा ही गंदी हो जाती है और ध्यान न देने की वजह से फ्रिज में से गंदी स्मेल आने भी शुरू होती है और यह जरूरी है कि फ्रिज को सही समय पर सफाई करना चाहिए ताकि फ्रिज क्लीन रहे और हाइजीन भी बरकरार रहे तो आज हमको फ्रिज को क्लीन करने की कुछ आसान टिप्स बताएंगे
जो कि आपके काम आएंगे और अगर आपको भी लगता है फ्रिज क्लीन करना काफी मुश्किल टास्क है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है यहां पर बताए गए आसान तरीके से आप अपने फ्रिज को क्लीन कर सकते हैं |
बेकिंग सोडा का घोल बनाएं
फ्रिज का क्लीन करने के लिए अगर आप भी डिश शॉप का इस्तेमाल करते हैं तो आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहले पानी को गर्म कर ले और गर्म पानी में बेकिंग सोडा को एक पेस्ट बना ले और अब इस से गंदी स्मेल को खत्म करने के लिए और कीटाणुओं को मारने में मदद करेंगे |
सफाई शुरू करें
फ्रिज को साफ करने के लिए सबसे पहले स्पंज को पेस्ट पर लगाकर फ्रिज के अंदर और बाहर दोनों तरफ से साफ करें और आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करें और कुछ देर तक धीरे-धीरे इस से रगड़े और इस फ्रिज के पर लगी गंदगी और दाग धब्बे निकल जाएंगे |
सिरका का इस्तेमाल करें
फ्रिज साफ करने के लिए सिरका का भी इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि कई बार फ्रिज में कोल्ड ड्रिंक या फिर सब्जी वगैरह गिरने की वजह से दाग लग जाते हैं जो की सामान्य से सफाई नहीं होते हैं और ऐसे में जिद्दी दाग हटाने के लिए सिरका पानी मिलाकर इस्तेमाल करें क्योंकि सिरका एक प्रकृति कीटनाशक है और सिरका की वजह से आप दाग को तेजी से हटा सकते हैं |
Read more……
- Silver Utensils Cleaning: दिवाली पर 5 तरीकों से चांदी के बर्तनों को करें साफ, नए जैसे चमक जाएंगे
-
Home clean tips and tricks: टीवी और शीशे चमकाने के लिए इस्तेमाल करें 3 ये होममेड क्लिनर्स ||
शेल्फ और दराज धोएं
फ्रिज को अंदर से साफ करने के पहने आप सेल्फ और दराज को भी ठीक तरह से क्लिक करना बहुत ही जरूरी है और इसके लिए आप दराज को गर्म पानी और डिटर्जेंट से साफ कर सकते हैं और दराज को निकाल कर और इसे अच्छी तरह से सुख ले और फिर आप फ्रिज में लगा सकते हैं |
दरवाजे की सीलिंग साफ करें
कई बार फ्रिज के दरवाजे की जो सीलिंग होती है उसे हम ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण सबसे ज्यादा गंदगी जमी हो जाती है और इस पर ध्यान न देने की वजह से इसकी हालत बहुत ही खराब हो सकती है और साथ इसके कारण फ्रिज से स्मेल आने लगती है और ऐसे में आप ध्यान से दरवाजे की सीलिंग में जमी गंदगी को साफ करें इसके लिए आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं |
सुखाएं
फ्रिज की सफाई पूरी तरह से करने के बाद आखिरी में आपको सबसे महत्वपूर्ण काम यह है कि फ्रिज को सूती कपड़े से अच्छे से पोंछ ले और अगर आप फ्रिज को सूखे कपड़े से नहीं पूछते हैं तो उसमें दाग भी रह सकते हैं और इसलिए फ्रिज को क्लीनिंग ठीक से आपको दिखाई नहीं देगी तो जब भी आप साफ करें तो लास्ट में कपड़े से पोंछ कर फ्रिज को सूखा जरूर ले और फिर तभी फ्रिज को ऑन करें सूखने के बाद |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह टिप्स ( fridge deep cleaning tips ) आपको पसंद आई होगी और इस टिप्स को फॉलो करके फ्रिज को साफ करेंगे अगर आपको यह आइडिया पसंद है तो अपनी फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताएं इसी तरीके के और सारे लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||