Silver Utensils Cleaning
दिवाली में अगर आपको भी चांदी और तांबे के बर्तन सफाई करना मुश्किल लग रहा है तो आप इन तरीकों को अपनाकर चांदी का बर्तन ( Silver Utensils Cleaning ) और साथ पीतल को बर्तन को फिर से चमका सकते हैं और कई लोग लगता है इसे साफ करने के लिए महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत है तो ऐसा कुछ भी नहीं है कुछ आसान तरीके से चांदी के बर्तन को साफ कर सकते हैं |
Utensils Cleaning
दिवाली पर पूरे घर के साफ-सफाई हम कर चुके हैं और आज दिवाली के दिन हम पूजा के लिए जो भी बर्तन चांदी और तांबे के होती है उसे हम साफ करते हैं और चांदी के बर्तन के अलावा चांदी के पायल और कई सारे होते हैं जिसे साल में हम एक ही बार साफ करते हैं और दिवाली के दिन साफ करना है काफी मुश्किल काम करता है तो आप इस दिवाली पर कुछ आसान तरीकों से घर पर आसानी से चांदी के बर्तन और पायल को क्लीन कर सकते हैं चांदी रखें रखें कई बार ऐसे ही काले पड़ जाते हैं और ऐसे में साफ करना बड़ा ही मुश्किल लगता है तो लिए टिप्स को जानते हैं |
नींबू और नमक
नींबू और नमक से बर्तन साफ करने के लिए सबसे पहले आधे नींबू को काट ले और नींबू के ऊपर से नमक मिलाकर चांदी या फिर पीतल के बर्तन पर रगड़े और कुछ देर रगड़ने के बाद इसे पानी से धो ले यह काफी कारगर नुस्खे है, साफ करने के बाद ऐसे सूखे कपड़े से चांदी के बर्तन और तांबे के बर्तन को साफ कर ले |
बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉयल
सबसे पहले कोई सा भी एक पतीला में पानी को गर्म कर ले जब पानी गर्म हो जाए तो इसमें बेकिंग सोडा ऐड करें और अच्छी तरह से मिला ले और अब इसमें बर्तन को डालें और बर्तन डालने का ऊपर से अल्मुनियम फाइल से बंद दे और कुछ देर तक पानी में बर्तन को छोड़ दे और फिर निकल कर इसे साफ कर ले साफ करने के बाद पानी से धो ले अब कोई सा भी सूती कपड़े से पोंछ कर बर्तन को सुख ले |
Read more….
- easy silver cleaning tips: चांदी की पायल, बर्तन पड़ गए हैं काले, 5 तरीकों से करें साफ, लौट आएगी पुरानी चमक
-
Tiles Cleaning Hacks: घर की टाइल्स के किनारे को करना है साफ तो इन 5 हैक्स को करें ट्राई
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट से भी आप बर्तन को चमका सकते हैं एक कोई सा भी मुलायम ब्रश ले थोड़ा सा टूथपेस्ट को लगा ले और अब इस से धीरे-धीरे करके चांदी या फिर तांबे के बर्तन को रगड़े दे और कुछ देर तरह करने के बाद साफ पानी से बर्तन को धो ले और अब से कपड़े से पोंछ ले |
सिरका
सिरका का इस्तेमाल हम कई तरीके से करते हैं और साथ ही से क्लीनिंग ( Silver Utensils Cleaning ) के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है सबसे पहले एक कप सिरके में एक चम्मच नमक को ऐड करें और अब इस पानी सिरका वाला मिश्रण में कोई सा भी एक कपड़ा मुलायम ले इस मिश्रण में डूबा दे अब इसे चांदी के बर्तन को पोछे और कुछ देर साफ करने के बाद इसे पानी से धो ले और फिर सूखे कपड़े से चांदी के पायल या फिर बर्तन को पोछे|
कुछ अन्य टिप्स
- चांदी के बर्तन जब भी साफ करें हमेशा साफ करने के बाद बर्तन को सूखे कपड़े से पोंछ कर ही रखें |
- चांदी के बर्तन को कभी भी नमी वाले जगह पर बिल्कुल ना रखें इस बर्तन खराब हो जाते हैं |
- चांदी या फिर पीतल के बर्तन को रासायनिक पदार्थ से दूर रखें ऐसा गलती भूलकर भी ना करें चांदी के बर्तन के साथ रासायनिक पदार्थ से बहुत ही दूर रखना होते हैं|
- चांदी के बर्तन को कभी भी साफ करें या फिर पायल को धोए तो तुरंत ही कपड़ा से सूखा ले |
निष्कर्ष
तो आप इन टिप्स को अपनाकर चांदी और तांबे को बर्तन को नए जैसा चमक सकते हैं और यह काफी अच्छी नुस्खे हैं और ऐसे आपको बाजार में कई सारे चांदी के बर्तन साफ करने के लिए सामान मिल जाएंगे लेकिन आप घरेलू नुस्खे के मदद से भी बर्तन को चमचम सकते हैं अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो आगे अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लेकर अवश्य बताएं धन्यवाद