Clothes shopping tips in hindi
नए कपड़े खरीदने का शौकीन हम सभी लड़कियां होते हैं, और खासकर जब कोई फेस्टिवल हो या फिर शादी हो, हम ना सिर्फ अपने लिए खरीददारी करती है, बल्कि अपनी फैमिली और दोस्तों के लिए काफी सारे कपड़े की शॉपिंग ( shopping tips ) भी करती है, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि कपड़े की खरीदारी करते समय आपको कुछ ऐसी बातों है, इसका आपका बेहद ही ख्याल रखना जरूरी होता है, आप इन छोटे-छोटे बात हो ख्याल रखकर आप अपना काफी सारा पैसा बचा सकते हैं, साथ में आप अपने मनपसंद के कपड़े भी ले सकते हैं |
Clothes shopping tips
कई बार ऐसा होता है, कि हम जो भी कपड़ा खरीद कर घर पर ले आते हैं, और बाद में पछताने लगते हैं, कि यह तो मुझे बिल्कुल सूट ही नहीं करेगा चाहे कलर का भी प्रॉब्लम हो सकता है, इसके लिए आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो कर सकते हैं, कई बार होता है की क्वालिटी भी अच्छी नहीं होती है, बल्कि हम सिर्फ फैशनेबल कपड़े देखने पर ध्यान देते हैं, और
जब हम फेस्टिवल के दौरान कपड़े खरीदे जाते हैं तो मार्केट में बहुत ज्यादा भीड़ में रहती है, और कुछ जरुरी बातें ( Clothes shopping tips in hindi ) होते हैं, जिसे हम भीड़ की चलते हैं, ध्यान नही देते हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे कि कपड़े की खरीदारी करते समय कुछ शॉपिंग टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप अपने कपड़े की बेस्ट खरीदारी कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं, इस टिप्स को ?
- क्वालिटी पर करें फोकस
- कपड़ों को धोने के टिप्स
- ओकेजन के अनुसार करें शॉपिंग
- कलर का चुनाव
- एक्सपायरी डेट चेक करें
Read more..
- best colour for dusky skin tone: सावली लड़कियां ये 6 कलर्स के कपड़े पहने ||
- Short height girl dressing style: अगर Height है कम तो अनारकली सूट पहनते समय इन 5 टिप्स पर दें ध्यान
- Dressing Tips For Fat Girls: मोटी लड़कियों को 5 कपड़े पहनने chahiye जिसमे वो पतली दिखें
क्वालिटी पर करें फोकस
कई बात ऐसा होता है, कि हम कपड़े खरीदने के समय क्वालिटी पर ध्यान नहीं देते हैं, और कपड़े की कम रेट देखकर खराब कपड़े को खरीद लेते हैं, और जिसके चलते कपड़े कुछ ही दिन में खराब हो जाते हैं, साथ में फटने भी शुरू हो जाते हैं, और इसके लिए आपको जरूरी है, कि पहले को छू कर और अच्छी तरह से उल्ट कर कपड़े का फैब्रिक का भी जरूर चेक करें क्योंकि फैब्रिक भी बहुत ही जरूरी है,
कई बार आप ऐसा फैब्रिक ले लेते हैं, जो की पहनने में भी कंफर्टेबल नहीं होती है, तो आप इन छोटे बातों को अवश्य ध्यान रखें वही आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हमेशा आप अच्छी वेबसाइट और ब्रांड से ही कपड़े को खरीदें ताकि आपको फ्रॉड का सामना करना पड़े |
कपड़ों को धोने के टिप्स
कपड़े को साफ करने के लिए कुछ ऐसे कपड़े होते हैं, जो की वाशिंग मशीन में नही धोए जाते हैं, और कई बार हम इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं, और हमारा कपड़ा खराब हो जाता है, इसके लिए आप कपड़े खरीदते समय कपड़े का फैब्रिक का भी ध्यान में रख सकते हैं, और कपड़े पर लेवल होता है, उसे देखकर आप धोने का तरीका पता कर सकते हैं, और साथ में आप अपने सहूलियत के अनुसार से कपड़े का सलेक्शन भी कर सकते हैं, कि कोई बहुत सारे कपड़े ऐसे होते हैं, जिसे ना आप डिटर्जेंट पाउडर से नही धो सकते हैं, तो आप हमेशा अपने हिसाब से कपड़े को खरीदें |
ओकेजन के अनुसार करें शॉपिंग
कपड़े की खरीदारी ( shopping tips ) करते समय आप ओकेजन के ध्यान में रखना ना भूले पहले आप क्लियर कर ले की आपको कैसे कपड़े लेना है, वेस्टर्न या फिर कैजुअल आप उन्हें अनुसार से आप कपड़े ले सकते हैं, चाहे कोई सा भी ओकेजन अगर आप किसी त्योहार में पहनने के लिए लेना चाहते हैं, तो आप ट्रेडीशनल आउटफिट को ले सकते हैं, या फिर कोई इवेंट के लिए लेना चाहते हैं, तो आप वेस्टर्न कपड़े ले सकते हैं, तो आप ओकेजन के हिसाब से ही ड्रेस का चुनाव आसानी से आप कर सकते हैं |
कलर का चुनाव
जब भी मार्केट में कपड़े की शॉपिंग ( Clothes shopping tips in hindi ) करने जाते हैं, तो हम हमेशा कंफ्यूज हो जाते हैं, कि हम कौन से कलर के कपड़े ले, आप इसके लिए पहले से सेलेक्ट करके रख सकते हैं, अगर आपका कोई फेवरेट कलर है, तो आप उसमें ध्यान रख सकते हैं, कि यह कलर जल्दी फेड तो नहीं हो जाते हैं, अगर फेड हो जाते हैं, तो आपकी ड्रेस जल्दी खराब दिखने लगती है, तो इसलिए आप किसी अच्छे ब्रांड के कपड़े को खरीद सकते हैं,
यह सबसे बेस्ट विकल्प आपके लिए हो सकता है, उसका कलर भी कभी फेड नहीं होते हैं, साथ में आप जब भी अच्छे ब्रांड के कपड़े पहनेगी आपको लगेगा कि आप कपड़ा पहली बार पहन रहे हैं, बहुत सारे कपड़े ( shopping tips ) ऐसे होते हैं जिन्हें हम 1 से 2 बार पहन लेते हैं, और उससे ज्यादा वेयर करते हैं, तो लगता है, कि पुराना हो गया है, तो ऐसे में आप अच्छे ब्रांड का कपड़े खरीद सकते हैं, जिसका कलर है, डल नही होगा|
एक्सपायरी डेट चेक करें
वैसे तो कपड़े की एक्सपायरी डेट कपड़े की क्वालिटी पर निर्भर रहती है, वहीं अगर अच्छी क्वालिटी कपड़े की बात करें तो 7 से 8 साल तक आराम से जैसे के तैसे रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे कपड़े होते हैं, जो की 2 से 3 साल में ही लगता है, खराब हो गया है, इसके लिए आप मैन्युफैक्चरिंग की डेट जरूर चेक कर ले खास तौर पर जब डिस्काउंट में कपड़े लगी होती है, उसे पर भी एक्सपायरी आप चेक करने के बाद ही आप कपड़े को खरीदें |
Clothes shopping tips in hindi: तो आप इन छोटे-छोटे बातों को ध्यान में रखकर कपड़े को खरीद सकते हैं, यह Clothes shopping tips in hindi आपके कपड़े खरीदते समय काफी हेल्प करेंगे हमें उम्मीद है, कि यह शॉपिंग टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद है, तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में भी लिख सकते हैं, और इस पोस्ट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |
image credit: freepik