Summer must have in hindi
दोस्तों इस साल में गर्मी बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है, और जब तक हम घर में रहते हैं, तब तक तो हम ac या फिर कलर के पास बैठे रहते हैं, तो गर्मी नहीं लगती है, लेकिन जब भी घर से बाहर निकलते हैं, गर्मी से हमारी हाल बेहाल हो जाती है, और ऐसे में आप गर्मी में घर से बाहर निकलने से पहले यह कुछ चीजों को अपने बैग में जरूर रखें, ( Summer must have in hindi ) यह आपको दिन को काफी आसान बना देगी |
Summer must have
गर्मियों में अपनी पहनावे और खान-पान के आदत और अपने बैग में ले जाने वाली ( Summer must have in hindi ) चीजों में बदलाव लाना बेहद जरूरी है, यह मौसम छुट्टियां और रसीले फल और आइसक्रीम के मजा लेने वाला होता है, लेकिन गर्मियों में घर से बाहर निकलना काम के जरूरी होता है, क्योंकि बहुत ऐसे काम होते हैं, जिसके कारण घर से बाहर जाना पड़ता है,
लेकिन आप गर्मी में अपना ख्याल नहीं रखते हैं, तो यह मौसम आपके लिए चुनौतियां भरा हो सकता है, इसलिए आप घर से बाहर निकलते हैं, तो अपने बैग में यह सात चीजों ( Summer must have in hindi ) को जरूर केरी करें, यह आपके काफी काम आएगी और आप एकदम कॉन्फिडेंट होकर अपना जो भी कार्य के लिए बाहर जाएंगे, ऊ अच्छे से कर सकेंगे |
- सनस्क्रीन
- पानी की बोतल
- सनग्लास
- परफ्यूम
- रुमाल
- स्कार्फ
- छाता
गर्मी में क्या कैरी करें बैग में ( Summer must have in hindi )
सनस्क्रीन
गर्मियों में सबसे ज्यादा हमारे चेहरे को ख्याल रखना आता है, और जब भी हम बाहर धूप में जाते हैं, तो चेहरा झुलस जाता है, और टैनिंग की समस्या भी हो जाती है, इसके लिए आप घर से बाहर जाने से पहले भी सनस्क्रीन को लगा कर जाए और अपने बैग में सनस्क्रीन को जरूर रखे जब भी आपको लगे की सनस्क्रीन लगाना चाहिए तो आप सनस्क्रीन को लगा सकते हैं, सनस्क्रीम को अपने और हाथ और फेस पर लगा सकते हैं, यह बहुत ही जरूरी चीजों में से एक है |
पानी की बोतल ( Summer must have in hindi )
जब भी आप घर से बाहर निकले तो सबसे पहले पानी की बोतल को जरूर रखें, क्योंकि इस गर्मी के मौसम में समय-समय पर पानी पीना बहुत ही जरूरी है, और पानी के साथ आप गर्मी के मौसम में आप गुलकोच को भी पी सकते हैं, और अगर आप हेल्दी वाटर पीना चाहते हैं, तो आप पानी के बोतल में खीरा चुकंदर और कुछ फल को कट करके पानी में रख सकते हैं, और इसे आप पी सकते हैं, यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद है |
सनग्लास
इस चिलचिलाती गर्मी में सूरज की हानिकारक किरणों हमारी आंखों पर असर डालती है, और इसे आंखें खराब हो सकती है, तो आप इसी लिए सनग्लास को भी जरूर रखें, सनग्लास आपकी आंखों को प्रोटेक्ट करेगा यह बहुत ही जरूरी चीजों में से एक है, क्योंकि धूप में जब भी हम बाहर जाते हैं, तो हम ठीक से कुछ भी देख नहीं पाते हैं, क्योंकि सूरज के कितने हमारे आंखों पर पड़ती है, तो आप सनग्लास को अपने बैग में जरूर रखे कोई भी काम को आराम से कॉन्फिडेंट से कर सकते हैं |
Related Posts
- How to clean your room fast: इन 5 आसान तरीकों से करें बेडरूम की सफाई, चमक उठेगा पूरा घर
- Clothes Tips : कपड़ो को हमेशा नया कैसे रखे? अपनाएं यह पांच टिप्स
- bottle dhakkan reuse kaise karen
परफ्यूम
गर्मी में जब भी बाहर निकलते हैं, तो पसीना बहुत आता है, और इस कारण बदबू भी होने लगती है, तो आप इसीलिए परफ्यूम को कैरी कर सकते हैं, जब भी आपको पसीना ज्यादा आ रहा है, और बदबू देने आने लगे तो आप थोड़ा सा परफ्यूम को अपने शरीर पर स्प्रे कर सकते हैं, परफ्यूम भी काफी जरूरी चीजों ( Summer must have in hindi ) में से एक है, तो आप पर भी उनको अवश्य करें केरी|
रुमाल ( Summer must have in hindi )
इसके अलावा आप अपने बैग में रुमाल को जरूर रखें, क्योंकि इस मौसम में पसीना बहुत आता है, तो आप अपने फेस को सुखाने के लिए रुमाल को अपने पास रख सकते हैं, रुमाल के अलावा आप टिशू पेपर को भी अपने बैग में रख सकते हैं, क्योंकि जब भी हम बाहर निकलते हैं, तो जल्दी-जल्दी हमें याद नहीं रहता है, क्या चीज अपने बैग में रखें तो आप रुमाल या फिर टिशू पेपर को पहले ही अपने बैग में रख ले ताकि घर से निकलते वक्त आप इस चीजों को भूल नहीं |
स्कार्फ
गर्मी में धूप की वजह से हमारे बाल और चेहरे भी खराब हो जाते हैं, इसके लिए आप स्कार्फ को केरी कर सकते हैं, इस से आपके बाल और अपने चेहरे को सुंदर देखेगी घर से बाहर निकलने समय स्कार्फ को पहन कर ही घर से निकले अगर आप कर चेहरे और बाल को कवर करने निकले तो आपके बाल भी डैमेज नहीं होगा और आपके चेहरे पर भी धूप का कोई असर नहीं पड़ेगा और आपका चेहरा एकदम खिला-खिला रहेगा तो आप स्कार्फ को करी करे |
छाता
अगर आप किसी भी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं, तो अपने बैग में एक छोटा सा छाता को जरूर रख ले इसकी मदद से आप धूप से बच सकते हैं, ( Summer must have in hindi ) क्योंकि आजकल धूप बहुत ही ज्यादा है, और इस गर्मी में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल लगता है, तो आप अपने साथ छाता को केरी कर सकते हैं, और आप धूप से बच सकते हैं |
Summer must have in hindi: आप यह सात चीजों ( Summer must have in hindi ) को गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले अपने बैग में जरूर रखें, यह बहुत ही जरूरी सामानों में से है, इस सामान को करी करके आप बेफिक्र कोई भी काम को कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आप मेडिसिन लेते हैं, तो आप मेडिसिन को भी अपने बैग में रखें किसी जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं, तो पहले पता नहीं चलता है, कि कितना समय लगने वाला है, तो आप अपने साथ कुछ खाने की चीजों को भी रख सकते हैं, जैसे कि स्नैक्स वगैरा भी रख सकते हैं |
हमें उम्मीद है, कि यह समर सीजन टिप्स ( Summer must have in hindi ) आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने दोस्तों फैमिली में जरूर शेयर करें, और इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे, और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
images credit: pexels.com