Blouse designs back side:
अभी शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में आप भी साड़ी खरीदे हुए हैं और ब्लाउज के लेकर काफी कंफ्यूजन में है कि कैसा ब्लाउज बनवाए तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन ब्लाउज की डिजाइन ( Blouse designs back side ) दिखाइए जो कि आपको इस शादी सीजन जरूर ट्राई करना चाहिए और यह काफी सुंदर होने के साथ ही काफी आकर्षक भी डिजाइन है तो लिए डिजाइन को देखते हैं |
Blouse designs
ब्लाउज डिजाइन में यह डिजाइन ट्रेंड में है, साड़ी चाहे सिल्क हो या फिर शिफॉन कमाल के देखेंगे यह ब्लाउज की डिजाइन क्योंकि जब भी साड़ी के लिए ब्लाउज स्टिच करवाते हैं तो समझ में नहीं आता है किस तरह के ब्लाउज बताएं जिससे आप स्टाइलिश नजर आए और कंफर्टेबल भी रहे तो इसके लिए आप इस ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती है क्योंकि साड़ी के लिए ब्लाउज का डिजाइन सबसे अहम होता है |
ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइन
इस बैक डिजाइन को आप साड़ी में नहीं बल्कि लहंगा की चोली पर भी ट्राई कर सकती है और इसमें गोल के आकार को लगाया गया है जिस आकर्षक लग रही है और यह काफी सुंदर है सिंपल में काफी प्यारी और कंफर्टेबल डिजाइन है आप हर तरह के डिजाइन को बनवा सकते हैं |
डोरी वाले ब्लाउज काफी फैशन में है
अभी डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन का काफी क्रेज है और इनका फैशन भी पिछले साल से इस साल भी चल रहा है इस तरह के ब्लाउज की डिजाइन आप कॉटन साड़ी के भी ब्लाउज बनवा सकते हैं या फिर लहंगा के ब्लाउज में काफी प्यारी लगती है इसमें आप चाहे तो ऊपर से लेस को लगा सकते हैं या फिर बिना लेस के भी यह काफी आकर्षक लगती है |
मून ब्लाउज डिजाइन
लहंगा के ब्लाउज में फिट होने के लिए काफी अच्छी है और पिछले कुछ महीने से काफी लोगप्रिय भी हो रही है अगर आप भी किसी शादी पार्टी में पहनने के लिए लहंगा खरीदे हुए हैं और ब्लाउज को लेकर अभी कंफ्यूजन है तो आप ट्राई कर सकते हैं इस तरह के इस पर आप चाहे तो ऊपर से लेस को लगा सकते हैं बहुत ही अच्छी और सुंदर डिजाइन है |
Read more…..
- Blouse Design for women back: ब्लाउज के ये 7 लेटेस्ट डिजाइन देंगे आपकी साड़ी को डिजाइनर लुक, मुड़-मुड़कर देखेंगी पड़ोस की भाभियां
-
Modern blouse designs for saree: शादी हो या त्योहार ब्लाउज की 12+ डिजाइन रॉयल लुक देगी|
सिल्क साड़ी ब्लाउज डिजाइन
शादी सीजन में सबसे ज्यादा सिल्क साड़ी खरीदी जाती है और सिल्क एक ऐसा साड़ी है जिसका फैशन कभी भी आउट ऑफ नहीं होता है तो अगर आप भी अपने लिए सिल्क सारे खरीदे हुए हैं तो ट्राई कर सकते हैं इस तरह के ब्लाउज के डिजाइन सिल्क साड़ी के लिए यह ब्लाउज एकदम परफेक्ट है साथ ही आपको एक आकर्षक और मॉडर्न लुक देगी |
बैक साइड डोरी डिजाइन
कुछ सालों पहले तक गले में डोरी का काफी डिमांड में था लेकिन अभी इसके फैशन में नीचे से डोरी का काफी चलन रहा है तो अगर आप भी कुछ इस तरह के ब्लाउज ( Blouse designs back side ) ट्राई चाहते हैं तो आप इस तरह से बैक साइड में डोरी को लगवा सकते हैं और इस पर आप चाहे तो फूल स्लीव्स या फिर हाफ स्लीव्स को स्टिच करवा सकते हैं यह ब्लाउज की डिजाइन आप अपने पास सेव करके रख सकते हैं काफी कंफर्टेबल डिजाइन है |
सारांश
हमें उम्मीद है कि ब्लाउज के डिजाइन ( Blouse designs back side ) आपको पसंद आई होगी और इसमें से कोई न कोई डिजाइन आप ट्राई करना चाहिए अगर आपको आइडिया पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर लिखें इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||