Blouse Design for women back
साड़ी को स्टाइलिश दिखाने के लिए ब्लाउज में सही डिजाइन होना बेहद जरूरी होता है और आज आपको इस आर्टिकल में मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देने वाली ब्लाउज की डिजाइन ( Blouse Design for women back ) देखने को मिल जाएगी अगर आप भी अपने लिए साड़ी खरीदे हैं और ब्लाउज डिजाइन बनाने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन अभी तक आपने सेलेक्ट नहीं कर पाए हैं कि कैसा ब्लाउज में डिजाइन बनाएं तो यहां पर हम आपको कुछ मॉडल और स्टाइलिश ब्लाउज के डिजाइन दिखाएंगे जो की काफी प्यारी और यूनिक डिजाइन है और आप हर तरह के साड़ी और लहंगे के ब्लाउज इस तरीके के डिजाइन को बनवा सकते हैं ?
Blouse Design
सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है ब्लाउज भी सही तरीके से डिजाइन को चुना और साथ ही कलर कांबिनेशन से लेकर ब्लाउज डिजाइन की अगर बात की जाए स्टाइलिश दिखने के लिए तो आजकल आपको मार्केट में कई सारे रेडिमेड ब्लाउज देखने को मिल जाएगी लेकिन जो साड़ी पर ब्लाउज आता है वह साड़ी में ज्यादा अच्छी लगती है अगर अभी लेटेस्ट ट्रेंड डिजाइन ढूंढ रहे हैं जिसे आप बैक नेक पर बनवा सके तो आईए देखते हैं इन बैक की लेटेस्ट डिजाइन को साथ ही हम आपको बताएंगे आकर्षक लुक बदलने वाली बेहतरीन ब्लाउज की डिजाइन को|
Traditional blouse back neck designs
ट्रेडिशनल साड़ी जैसे कि आप बनारसी सिल्क हो या फिर सिल्क साड़ी आप खरीदे हुए हैं और डिजाइंस अभी तक आपने सेलेक्ट नहीं कर पाया है तो ट्राई कर सकते हैं इस तरीके के ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन को यह काफी ट्रेडिशनल और यूनिक डिजाइन है साथ इस तरह के डिजाइन को आप लहंगा के ब्लाउज में या फिर ब्राइडल लहंगा के ब्लाउज में भी बनाया जा सकते हैं काफी फैशनेबल और मॉडर्न ब्लाउज की डिजाइन है जो कि आपको मॉडल लुक के साथ ही ट्रेडिशनल लुक भी देती है |
Silk blouse back design
सिल्क साड़ी के लिए यह ब्लाउज के एकदम परफेक्ट है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि ब्लाउज में लेस होता है लेकिन वह बाजू के अलावा बैक के पूरे पर फिट नहीं हो पता है और थोड़ा सा लेस बच जाता है तो इस सिचुएशन में आप इस तरीके से लेस में लगवा सकते हैं आपको लेस भी बेकार नहीं होगी और साथ ही आप एक अच्छा सा डिजाइन को क्रिकेट भी करवा सकते हैं यह भी काफी फैशन और यूनिक डिजाइन है |
blouse back design
महिलाओं को इस तरीके के ब्लाउज की डिजाइन बहुत ही पसंद आती है अगर आपको भी पसंद है तो बनवा सकते हैं इस तरीके के डिजाइन के यह पार्टी वियर साड़ी जैसे की बनारसी साड़ी हो या फिर कोई सा भी साड़ी आप इस तरीके की साड़ी के ब्लाउज में बनवा सकते हैं यह ब्लाउज की बैक डिजाइन काफी यूनिक और सुंदर डिजाइन है |
Read more….
- Modern blouse designs: आजकल महिलाएं काफी पसंद आ रही है ये 10 प्रीटी ब्लाउज डिजाइन
Modern blouse designs for saree: शादी हो या त्योहार ब्लाउज की 12+ डिजाइन रॉयल लुक देगी|
blouse back design stylish
कई सारे के ब्लाउज में आधे नेट फैब्रिक और आधे जॉर्जेट फैब्रिक मिलते हैं और ऐसे में डिजाइन को लेकर महिलाएं काफी कन्फ्यूज होती है क्योंकि थोड़ा सा नेट से ऊपर से कैसा डिजाइन तैयार करवाए तो आप बनवा सकते हैं यह स्टाइलिश ब्लाउज की बैक डिजाइन यह नेट के साथ ही डिजाइन को क्रिएट किया गया है और गोल गले में यह काफी फैंसी है जो की महिलाओं को आकर्षक दिखाएगी|
Blouse back design modern
ब्लाउज में डोरी लगवा सकते हैं यह सभी को काफी पसंद है वही ब्लाउज की बैक में स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इस तरीके से डिजाइन को बनवा सकते हैं साथ ही ब्लाउज के कपड़े से लटकन को लगाकर स्टाइलिश लुक पा सकते हैं आमतौर पर आजकल हर महिलाओं को डीप नेक ब्लाउज काफी पसंद आ रही है लेकिन उसकी बजाए आप इस तरीके को बनवा सकते हैं इस डिजाइन से आपका लुक स्टाइलिश नजर आएंगे साथ ही आपको मॉडर्न और स्टाइलिश दिखना चाहती है तो ट्राई कर सकते हैं यह स्टाइलिश बैक नेक ब्लाउज की डिजाइन और इस तरह के ब्लाउज आप किसी फैब्रिक में बनवा सकते हैं |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह ब्लाउज के डिजाइन ( Blouse Design for women back ) आपको पसंद आई होगी और इसमें से कोई ना कोई डिज़ाइन पसंद आए तो आप जरूर ट्राई करना चाहेंगे अगर आपको यह आइडिया पसंद है तो कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य ही साझा करें इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||