Best treatment for dark circles
अगर आपके भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल ( dark circles treatment ) हो गए हैं, तो ये उपाय से डार्क सर्कल को हटा सकते हैं, अधिकतर लड़कियों को डार्क सर्कल की समस्या देखने को मिलती है, की आंखों के नीचे काली डार्क सर्कल हो जाते हैं, तो इसे देखने बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं, और अगर आप इस नेचुरल तरीके से हटाना चाहते हैं, तो हम आपको ऐसे 7 उपाय बताएंगे जिसे आप इस्तेमाल कर के डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं |
dark circles treatment
वैसे तो लड़कियां डार्क सर्कल ( dark circles treatment ) को छुपाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती है, लेकिन आपको मेकअप के बजाय नेचुरल तरीके से डार्क सर्कल को दूर करना चाहिए, यहां पर हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आप अपना कर अपनी आंखों के नीचे के डार्क सर्कल की समस्या हो या फिर सूजन की समस्या आसानी से दूर कर सकते हैं, और यह सारी चीज आपके किचन में होती है, तो आपको एक भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, बिना पैसा खर्च किए ही डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं|
- कच्चा आलू
- खीरा
- एलोवेरा
- गुलाब जल
- ठंडा दूध
- नारियल तेल
- टमाटर का रस
Read more….
- how to remove dark circles in hindi: डार्क सर्कल्स से हैं परेशान तो जल्द अपनाइए 5 घरलू उपाय ||
- Skin Care Routine : ड्राई स्किन की समस्या होगी दूर बस करे 5 काम
- Skin Care Routine : ड्राई स्किन की समस्या होगी दूर बस करे 5 काम
कच्चा आलू
एक कटोरी में आलू को घिस ले और घिसने के बाद से हाथों से इसे निचोड़ कर अलग कर दे और किसी भी छननी की मदद से आलू का रस उसमें से निकले और इस आलू के रस को रुई में डूबा कर डार्क सर्कल पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें, और रखने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो ले और आप चाहे तो आलू के रस में हनी मिलकर भी डार्क सर्कल पर लगा सकते हैं, और इसे आपके त्वचा को नेचुरल मॉइश्चराइज मिलती है |
खीरा
खीरा हमारे सेहत के साथ-साथ आंखों के लिए भी काफी लाभदायक है, और खीरा के स्लाइस आखें पर रखने से आंखों की रोशनी बढ़ती है, और साथ में अगर आपको डार्क समस्या है, तो खीरे के दो स्लाइस काटे और आप इसे आंखों के नीचे रख ले और इसे अपने आंखों पर 20 मिनट तक लाकर रख उसके बाद हटा ले और चेहरे को अच्छी तरह से धो ले, और अगर आप खीरा को रोज लगते हैं, तो यह आपकी आंखों में नमी देता है, साथ में आकर ब्लड सर्कुलेशन में अच्छी रहती है, जैसे की आपकी आंखों के नीचे के डार्क सर्कल भी कम होने लगते हैं |
एलोवेरा
अगर आपके पास एलोवेरा का उपलब्ध है, तो आप उसमें से जेल को निकाल कर अपने आंखों पर लगा सकते हैं, और अगर आपके पास नहीं है, तो एलोवेरा जेल आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी, इसे आप अपने आंखों पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दे, इसके अलावा आप अपने आंखों के नीचे 7 से 8 मिनट के लिए मसाज भी कर सकते हैं, फिर आप अगले सुबह चेहरे को साफ पानी से धो ले, चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद है, एलोवेरा लगाने से चेहरे सुंदरता बढ़ती है, और यह आपकी आंखों के नीचे के जो भी काले घेरे या फिर दाग धब्बे है, वह भी कम करने का काम करता है |
गुलाब जल
कॉटन को गुलाब जल में दीप करें और उसके बाद अपने आंखों के नीचे पर गुलाब जल को लगाए और इसे आप 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर रखे उसके बाद चेहरे को धो लें, गुलाब जल आपके चेहरे को तारोताजा करने का काम करता है, और इससे आपका चेहरा की चमक ( dark circles treatment ) बढ़ जाती है |
ठंडा दूध
रुई की मदद से कच्चा दूध को अपने आंखों को आसपास लगे या फिर डार्क सर्कल ( dark circles treatment ) के पास लगे और इसे लगाने के 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे, और फिर आप गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो ले कच्चे दूध को आप रोजाना लगाए, कच्चा दूध में नेचुरल क्लेंजर होता है, जो की चेहरे को नेचुरल ग्लो देने का काम करता है |
नारियल तेल
1 से 2 बूंद नारियल तेल ( Best treatment for dark circles ) को अपने हाथों ले और इसे हल्के हाथों से अपने आंखों के नीचे मसाज करें, और 2 से 3 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे रात भर के लिए ऐसे छोड़ दे, और सुबह पानी से धो ले नारियल तेल आपकी त्वचा को साफ और मुलायम बनाता है, और अगर आपकी आंखों के आस-पास सूजन है, तो वह भी नारियल कम करने का काम करता है |
टमाटर का रस
डार्क सर्कल ( dark circles treatment ) को दूर करने के लिए टमाटर बेहद कारोबार है, क्योंकि इसमें नेचुरल गुण होते हैं, ये प्राकृतिक तरीके से यह आपकी आंखों को काले घेरे को खत्म करने का काम करता है, साथ में चेहरा को खूबसूरत और मुलायम बनाते हैं, आप चाहे तो टमाटर के रस में एलोवेरा जेल साथ में ऐड करके भी डार्क सर्कल वाली जगह पर लगा सकते हैं, या फिर आप इसे पूरे फेस पर भी अप्लाई कर सकते हैं |
Best treatment for dark circles: तो आप इस प्राकृतिक तरीके से डार्क सर्कल ( dark circles treatment ) को खत्म कर सकते हैं, इस नेचुरल उपाय करने से आपका खर्चा नही होगा आपके घर में रखे चीजों से आप इस उपाय को कर सकते हैं |
हमें उम्मीद है कि यह घरेलू नुस्खे ( dark circles treatment ) आपको जरूर पसंद आया अगर आपको यह नुस्खे पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद और आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखना बिल्कुल ना भूले यह आर्टिकल आपको कैसी लगी|
अस्वीकरण: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने डॉक्टल से सलाह जरूर लें. Zindagisuhana.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है |