Skin Care Routine
अगर आपकी भी स्किन ड्राई हो जाती है, तो आप इन टिप्स को फॉलो करें यह आपके ड्राई स्किन में नमी देने की काम करती है, ड्राई स्किन के कारण चेहरे पर खुजली और जलन होने लगती है, और जिस चेहरे का ग्लो भी कम हो जाता है, और यह ज्यादा गर्मियों के मौसम में देखने को मिलता है, इस मौसम में कभी बारिश तो कभी बहुत ज्यादा धूप निकलती है, किसी की वजह से स्किन ड्राई हो जाते हैं, और कुछ ऐसे चीजे है, जिसे हम इस्तेमाल करते हैं, जो हमारे चेहरे के नेचुरल मॉइश्चराइजर खो देती है, तो इसके लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो ( Skin Care Routine ) कर सकते हैं,
अक्सर ऐसा भी देखा गया है, कि गर्मियों में सूरज की जो लाइट होती है, जो की सीधी हमारे चेहरे पर असर पड़ती हैं, जिस के कारण हमारे स्किन डैमेज हो जाती है, और इससे स्क्रीन ड्राई जाती है, तो चलिए जानते ही कोने से स्किन केयर टिप्स जैसे फॉलो करे जिससे आप अपने ड्राई स्किन को सुंदर बना सकते हैं |
Skin Care
गर्मियों के मौसम हो या फिर सर्दियों के मौसम हमारी स्किन को काफी सारे समस्याओं को सामना करना पड़ता है, खासकर उन लोगों को ज्यादा समस्या होती है, जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है और इसके कारण धूप हो या फिर बारिश हर मौसम में स्किन खराब हो जाती है, और आप फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ अपनी त्वचा को भी ध्यान रखना चाहते हैं तो इन स्किन केयर टिप्स ( Skin Care Routine ) को फॉलो कर सकते हैं,
स्किन ड्राई नहीं होगी और इसके लिए आपको कुछ ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ ऐसे टिप्स ( Skin Care Routine ) जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं, जिसे अपना कर आप सर्दियों और गर्मी दोनों मौसम में ही अपने स्कीन को हाइड्रेट रख सकते हैं, तो आईए जानते हैं, कि स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रखने के लिए आप कौन से टिप्स को अपना सकते हैं |
- मेकअप करें रिमूव
- स्किन को फेशवॉश से धोएं
- मॉइस्चराइज़र लगाएं
- अंडर आई क्रीम लगाएं
- लिप बाम लगाएं
Related Post
- Multani mitti face pack for glowing skin: टैनिंग से हैं परेशान, मुल्तानी मिट्टी के ये 5 फेस पैक देंगे राहत
- Morning skin care routine: गर्मियों में सुबह के समय अपनाएं ये 5 स्किन केयर रूटीन, पूरे दिन त्वचा रहेगी खिली-खिली
- Hair care tips at home : बालों को शाइनी और मजबूत बनाते हैं, ये 5 घरेलू नुस्खे ||
मेकअप करें रिमूव
अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है, तो आप कोशिश करें कि मेकअप कम करें बहुत ज्यादा हैवी मेकअप से भर स्किन ड्राई हो जाती है, और अगर आप मेकअप कर रहे हैं, तो रात के सोने से पहले अपने मेकअप को जरूर रिमूव करें रात के समय में कभी भी ना मेकअप लगाए नहीं सोए भले आप बाहर गए हो या फिर नहीं मेकअप को रिमूव करे आपके चेहरे एक स्वाइप जरूर करें मेकअप रिमूव के लिए आप कोई सा वाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो की मेकअप रिमूव वाटर आती है, उस से करे और अगर आपके पास अवेलेबल नहीं है, तो आप एलोवेरा जेल या फिर नारियल तेल के इस्तेमाल से मेकअप को रिमूव कर सकते हैं |
स्किन को फेशवॉश से धोएं
मेकअप को रिमूव करने के बाद दूसरा स्टेप में आप फेस वॉश को जरूर करे ड्राई स्किन को क्लीन करने के लिए आप फार्मिंग फेस वॉश या फिर क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं, और इससे आपके चेहरे पर जो भी गंदगी है, वह अच्छी तरह से हट जाती है, तो अब अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो आप क्लेंजर वाले जो फेस वॉश होती है, उस का इस्तेमाल कर सकते हैं |
मॉइस्चराइज़र लगाएं
फेस को क्लीन करने के बाद तीसरा स्टेप में आप लाइट मॉइश्चराइजर को अपने फेस पर अप्लाई करें अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो मॉइश्चराइजर इस्तेमाल जरूर करें इसे बिल्कुल भी स्किप ना करें मॉइश्चराइजर स्किन को नमी देने का काम करती है, और आप ध्यान रखेगी जब भी आप क्लेंजर या फिर चेहरे पर स्क्रब कर रहे हैं, तो उसके बाद अपनी स्किन ( Skin Care Routine ) को मॉइश्चराइज जरूर करें |
लिप बाम लगाएं
कई बार ऐसा होता है, कि हम चेहरे पर तो बहुत कुछ लगा लेते हैं, लेकिन अपनी लिप्स को स्कीप करते हैं, और इसके कारण लिप फट जाती है, जो की देखना में बिल्कुल बेकार से लगते हैं, इसके लिए आप नाइट केयर रूटीन में लिप बाम को जरूर लगाए लिप बाम लगाने से आपके लिप्स पिंक और सॉफ्ट रहते हैं, तो इसे भी इसके बिल्कुल स्किप ना करें आप कोई सा भी नेचुरल लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि आपके लिप्स को नेचुरल रखें |
अंडर आई क्रीम लगाएं
आंखों के नीचे काले दाग धब्बे हो जाते हैं, और अगर आपके भी आंखे के नीचे काले दाग हो गए हैं, तो इसके लिए आप आखरी स्टेप में आंखों के नीचे अंडर आई क्रीम को लगाए इससे आपके जो भी दाग धब्बे हैं, वह खत्म हो जाएंगे अगर नहीं है, तो आपको काले दाग धब्बे नहीं होने देंगे और आजकल ज्यादातर देखने को मिलता है, कि रात को ज्यादा देर जागने से भी आंखों के नीचे काले धब्बे हो जाते हैं, तो आप नियमित रूप से सोए भी क्योंकि हेल्दी स्किन के साथ हेल्दी शरीर भी होना बहुत जरूरी है, इसके लिए आप अच्छी यानी की पर्याप्त मात्रा में नींद ले |
Skin Care Routine: ड्राई स्किन की समस्या दूर करने के लिए आप इन पांच स्किन केयर रूटीन ( Skin Care Routine ) को रात में जरूर फॉलो करें यह बेहद जरूरी है, यह हर स्किन टाइप को इस रूटिंग केयर फॉलो करना चाहिए ताकि उसकी स्किन हेल्दी और चमकदार बने रहे और ज्यादा हैवी मेकअप के कारण भी स्किन ड्राई होता है, तो आप हेवी मेकअप को अवॉइड करें अगर आपको यह समस्या है, तो तो आप इन टिप्स को जरूर अपनाएं और आप चाहे तो इसे आप लिख रख सकते हैं |
हमें उम्मीद है, कि यह skin care routine आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह skin care routine पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें कि आप पोस्ट आपको कैसे , लगी और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!!