Best paneer snacks veg
बच्चे हो या फिर बड़े हर कोई पनीर से चटकार लेकर कहते हैं, अगर आपको को पनीर से बने स्नैक्स पसंद हैं, तो आप इन 5 पनीर स्नैक्स ( Best paneer snacks veg ) को ट्राई कर सकते हैं, यह बेहद टेस्टी और लाजवाब होते हैं और प्रोटीन से भरा पनीर सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है, और पनीर की सब्जी तो आपने खूब खाए होंगे लेकिन
क्या आप यह पनीर से बने स्नैक्स ( Best paneer snacks veg ) को खाया है, अगर आपने नहीं तक नहीं खाया है, तो अभी अपने घर पर इसे बनाएं और अगर आपके घर पर मेहमान आए तो भी आप की चाय के साथ पनीर से बनेगा स्नैक्स का सर्वे कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं, कि कैसे बनाएं यह टेस्टी रेसिपी ?
Best paneer snacks
आज हम आपको बेस्ट पनीर से बने स्नैक्स ( Best paneer snacks veg ) के बारे में बताएंगे जिसे आप आसान तरीके से अपने घर पर बना सकते हैं, स्नेक्स में हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं, तो पनीर से बने यह पांच स्नैक्स को आप ट्राई कर सकते हैं, इसका स्वाद बेहद लाजबाब लगता है, ब्रेकफास्ट के लिए भी पनीर से बने यह बढ़िया फूड इसको ट्राई कर सकते हैं, बच्चों को भी या खूब पसंद आने वाले हैं |
- पनीर टिक्का
- पनीर पकोड़ा
- पनीर भुर्जी
- पनीर सैंडविच
- पनीर रोल
Related Post
पनीर टिक्का
अगर आप डिनर में सादा खाना खाकर हो गए हैं, बोर हो गए है, तो आप आज रात पनीर का टिक्की रेसिपी ( Best paneer snacks veg ) को जरूर ट्राई करें पनीर टिक्का खाने में लाजवाब लगते हैं, और पोषक तत्व से भरपूर होते हैं, पनीर टिक्का को काटकर दही और मसाले में हर्व में मेरीनेट करते हैं, ओवन में बेक किया जाता है, आप तंदूर में बेक कर सकते हैं, और मसाले की बात करें तो आप अपने अनुसार मसाले को एडजस्ट कर सकते हैं |
पनीर पकोड़ा
मानसून का मौसम में आपने अगर पकोड़े को ट्राई नहीं किया है, तो आप एक बार पनीर के पकोड़े की जरूर ट्राई करें यह चाय और कॉफी के साथ एकदम परफेक्ट लगते हैं, पनीर को छोटे-छोटे टुकड़े में काटकर बेसन के तेल में इसे डीप फ्राई किया जाता है, आप इसे लाल चटनी या फिर हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं, और आप इसे चाय के साथ इस मौसम में आनंद उठाएं अगर आप एक बार इसे ट्राई कर लेते हैं, तो आपको बार-बार पनीर के पकोड़े खाने का मन करेगा |
पनीर भुर्जी
अगर आपके पास समय कम है, और आप रोटी या फिर पराठा बना लिए और सब्जी बनाने का टाइम नहीं है, और पनीर आपके पास अवेलेबल है, तो आप बहुत ही कम समय पनीर के भुर्जी बना सकते हैं, यह पराठे और रोटी के साथ काफी टेस्टी लगते हैं, और पनीर से बनने वाले सब्जियों लगभग सभी घरों में पसंद किए जाते हैं, लेकिन आप एक बार पनीर की भुर्जी को जरूर ट्राई करें यह काफी लजीज होते हैं, पनीर के भुर्जी बनाने के लिए पनीर को क्रश कर ले और उसमें टमाटर प्याज और मसाले के साथ भुने ले और इसे आप पराठे या टोस्ट के साथ सर्व करें |
पनीर सैंडविच
एक तो स्वस्थ और ऊपर से स्वादिष्ट स्नैक्स चाहते हैं, तो आप पनीर का सैंडविच को बना सकते हैं, यह रेसिपी आसान है, बच्चों और बड़ो को भी पनीर सैंडविच को पसंद आती है, पनीर सैंडविच बनाने के लिए पनीर और सब्जियां और सॉस को अपने पसंद के ब्रेड में भर कर इसे तवा या फिर सैंडविच मेकर में बना सकते हैं |
पनीर रोल
पनीर रोल खाने में जितना टेस्टी होता है, और इसे बनाने में उतना ही आसान है, यह एक ऐसी डिश है जिससे आप ब्रेकफास्ट या फिर शाम के वक्त बना सकते हैं, और अगर आपके बच्चे लंच फिनिश करके नहीं आते हैं, तो अपने पनीर रोल एक बार जरूर बना कर दे यह बच्चों को खूब पसंद आने वाली है, और पनीर रोल को बच्चे खूब चाव से खाते हैं, उसकी खास बात यह है, कि इसमें पनीर के साथ-साथ काफी फायदेमंद सब्जियां का भी प्रयोग किया जाता है, और ऐसे में ये टेस्टी होने के साथ-साथ बेहद हेल्दी ब्रेकफास्ट है|
Best paneer snacks veg: तो आप इन पांच स्नैक्स ( Best paneer snacks veg ) को अपने घर पर ही बहुत ही कम समय में तैयार कर सकते हैं, और आप इसे जरूर नोट कर ले जब भी आपके किचन में पनीर आए और समझ में नहीं आए क्या बनाएं तो यह डिश को जरूर ट्राई करें यह टेस्टी होने के साथ-साथ बेहद ही हेल्दी भी होती है, तो आप बच्चों के लिए बना सकते हैं, या फिर आप टिफिन और डिनर हो या फिर शाम के नाश्ता आप सभी समय इस रेसिपी ( Best paneer snacks veg ) को ट्राई कर सकते हैं,
हमें उम्मीद है, कि यह Best paneer snacks veg आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह रेसिपी ( Best paneer snacks veg ) पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जरूर शेयर करें और यह रेसिपी आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन जरूर लिखें और इसको पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
image credit: freepik