Best clothing in monsoon
बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, और इस मौसम में कीचड़ भरे रास्ते और गीले कपड़े का सामना करना पड़ता है, मानसून का मौसम बड़ी सुहाना लगता है, लेकिन जितना सुहाना यह मौसम होता है, उतना ही स्टाइलिंग और कुल दिखाने को लेकर हम परेशान हो जाते हैं, तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं , और आजकल मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है, इन दोनों कभी बारिश हो जाती है, तो कभी बादल आसमान पर छा जाते हैं, और कभी धूप आ जाती है, मानसून में बहुत ऐसे लोग होते हैं, जिसे घूमने बेहद ही पसंद होते हैं लेकिन इस मौसम में पसीना आने के कारण स्किन कई सारी परेशानी हो सकती है |
clothing in monsoon
बारिश के मौसम में हमें इस बात की टेंशन रहती है, कि हम ऐसे मौसम में बाहर कैसे निकाले क्योंकि कभी भी बारिश हो जाती है, और उतरे में टेंशन रहती है, कि स्टाइलिश रखने को भी होती है क्योंकि मानसून के मौसम ( clothing in monsoon ) में थोड़ा ट्रिक हो जाता है, और ना चाहते हुए स्टाइल और फैशन को लेकर समझौता करना ही पड़ता है, और साथ भी अगर आप इस मौसम में सही कपड़े का चुनाव नहीं करते हैं, तो आपके शरीर में एलर्जी के साथ आप और अनकंफरटेबल भी हो सकते हैं,
और अगर आप बारिश के हिसाब से कपड़े का रंग और फैब्रिक चुनाव नही करते है, तो कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, तो चलिए आपको बताते हैं, कि कैसे कपड़े ( Best clothing in monsoon ) हैं, जिसे आप पहन कर बारिश के मौसम बाहर जा सकते हैं, और इस कपड़े में अगर आप भीगी भी जाते हैं, तो अनकंफर्टेबल फील बिल्कुल भी नहीं करेंगे |
- टाइट कपड़ों से करें परहेज
- सही फैब्रिक का करें चुनाव
- किस कलर के कपड़े चुनें
- ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनने से बचें
- वाटरप्रूफ फुटवियर पहनें
Read more…..
- Clothes shopping tips in hindi: कपड़े खरीदते समय 5 बातों का रखें ख्याल, जानें शॉपिंग की टिप्स
- Summer fashion tips: गर्मियों में कैन से Colors पहनें || Which 1 Color Should You Avoid
- Dressing Tips For Fat Girls: मोटी लड़कियों को 5 कपड़े पहनने chahiye जिसमे वो पतली दिखें
टाइट कपड़ों से करें परहेज
बारिश के मौसम में अगर हम कपड़े की बात करें तो सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा कंफर्टेबल है, या नहीं अगर आपको टाइट जींस या फिर टाइट कपड़े ( Best clothing in monsoon ) पहने का कितना ही मन हो लेकिन आपको बरसात के मौसम में टाइट कपड़े नहीं पहनना है, और ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में कपड़े भी भीगने पर उससे होने वाले पानी से आपके शरीर में एलर्जी और रेशेज जैसे समस्या हो सकती है, साथ ही आपके शरीर में जलन खुजली और भी न जाने कई सारे प्रॉब्लम हो सकती है,
तो इसके लिए आपको टाइट कपड़े बिल्कुल भी नहीं करना है, क्योंकि बरसात में टाइट कपड़े अगर भीग जाते हैं, तो यह निकालने में काफी मुश्किल होती है इसके लिए आप लूज कपड़े या फिर लूज जींस को स्टाइल कर सकते हैं |
सही फैब्रिक का करें चुनाव
बारिश के मौसम में सही कपड़े का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है इस मौसम में पॉलिएस्टर, साटन और वेलवेट जैसे कपड़े से दूरी बना ले क्योंकि यह कपड़े ( clothing in monsoon ) आपके शरीर में इन्फेक्शन कर सकता है, इस मौसम में आप सूती यानी की कॉटन के कपड़े को पहन सकते हैं, इस कपड़े से आपको आराम भी मिलेगी और आपके शरीर में कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी इसके अलावा आप शिफॉन कपड़े को भी इस मौसम में पहन सकते हैं, अगर कोई ऐसी कपड़े है, जो कि आपका पहनने में कंफर्टेबल नहीं है, तो उसे बिल्कुल भी ना पहने|
किस कलर के कपड़े चुनें
अगर हम कपड़े की कलर की बात है, तो यह भी बारिश के मौसम में बहुत ही जरूरी है, इस मौसम में आपको सफेद कपड़े पहने से बचना चाहिए अगर आप यह कपड़े पहनते हैं, तो यह कपड़े भीगने के बाद ट्रांसपेरेंट हो जाते हैं, जो कि हमें और अनकंफरटेबल फील करते हैं, तो आप सफेद कपड़े को अवॉइड करें, आप इस मौसम में हल्के रंग के कपड़े पहन सकते हैं, जैसे की ब्लू रेड पिंक येलो और ब्राइट जैसे कलर के कपड़े को आप करी कर सकते हैं, क्योंकि यह कपड़े ट्रांसपेरेंट नहीं होते हैं, जो की भीगने के बाद आप इस कपड़े में और अनकंफरटेबल फील नहीं होंगे |
ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनने से बचें
कई ऐसे ( clothing in monsoon ) कपड़े होते ,हैं जो की ट्रांसपेरेंट होते हैं, ट्रांसपेरेंट कपड़ा पहनना लड़कियां पसंद करती है, अगर आप भी उन लड़की में से है, जो की ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनते हैं, तो आप बारिश के मौसम में इस कपड़े को अवॉइड करें, क्योंकि यह पानी से भीगने के बाद ट्रांसपेरेंट कपड़े बिल्कुल खराब दिखने लगते हैं, और आप और अनकंफर्टेबल फील भी हो सकते हैं, तो बारिश यानी कि मानसून के मौसम में ट्रांसपेरेंट कपड़े पहने से आपको बचना चाहिए |
वाटरप्रूफ फुटवियर पहनें
वैसे तो हम आपको कपड़े ( Best clothing in monsoon ) के बारे में बता दिए लेकिन फुटवियर भी कैसा पहने यह भी आपको ध्यान रखना है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है, कि हम जूते पहन कर निकल जाते हैं, और इस मौसम में जूते गीले हो जाते हैं, और बाद में सूखने में बहुत टाइम लग जाते हैं, और गले जूते से आपका लुक भी खराब लगता है, साथ में इन्फेक्शन का भी खतरा बना रहता है,
और इसीलिए आप इस मौसम में चमड़े या फिर सूती के जो जूते होते हैं, उसकी जगह आप रबर और जो वाटरफुर्फ सैंडल होती है, उसे ही पहने जो जल्दी सूख जाए अगर आप चमड़े के सैंडल पहन कर जाते हैं, तो यह जल्दी खराब हो जाते हैं, और चमड़े की फुटवियर काफी महंगी भी आती है, तो आप इसकी जगह वॉटरप्रूफ फुटवियर पहने|
Best clothing in monsoon: तो आप यह पांच छोटे-छोटे टिप्स को अपनाकर इस मानसून के मौसम में भी आप स्टाइलिश और कुल दिख सकते हैं, यह Best clothing in monsoon टिप्स आपकी काफी मदद करेगी, हमे उम्मीद है, कि यह बेस्ट क्लॉथिंग इन मॉनसून टिप्स ( Best clothing in monsoon ) आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद है, तो अपने फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और यह टिप्स आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट में जरूर बताएं, और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
image credit: freepik