Simple makeup tips
मेकअप करने का शौकीन हर लड़कियां और महिलाएं होती है, लेकिन सभी को ठीक से मेकअप करना नहीं आता ऐसे तो कुछ कर महिलाएं होती है, जो कि सिर्फ शादी या फिर किसी पार्टी फंक्शन के लिए मेकअप करती है, और अगर आप भी चाहते हैं, की सिंपल और आसान तरीके से अपने घर पर मेकअप कैसे करें तो आप हमको स्टेप बाय स्टेप मेकअप करने का सही तरीका बताएंगे ताकि आप इस आजमा कर और लुक परफेक्ट बना सके|
makeup tips
कुछ महिलाएं ऐसी होती है, जो कि डेली में मेकअप करती है, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जो कि सिर्फ पार्टी के लिए ही मेकअप करती है, और अगर आप पार्लर में जाकर मेकअप करवाते हैं, तो आज से आप खुद से करें इस तरीके से मेकअप करना कुछ लड़कियां को काफी मुश्किल टास्क लगता है, खासकर वह महिलाएं जो की बिगनर्स है, अक्सर वह मेकअप प्रोडक्ट और मेकअप करने का तरीका को लेकर काफी चिंतित रहती है, तो अगर आप चाहे तो कुछ सिंपल तरीके से मेकअप को कर सकते हैं, और आप लुक बेस्ट मेकअप लुक बना सकते हैं |
- मॉइस्चराइजर
- प्राइमर
- फाउंडेशन
- कंसीलर
- कॉम्पैक्ट पाउडर
- काजल
- आईलाइनर
- लिपस्टिक
- मेकअप स्प्रे
मॉइस्चराइजर
मेकअप ( Simple makeup tips ) करने से पहले किसी भी अच्छी फेस वॉश से अपने चेहरे को धो ले और चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर को अप्लाई करें और अगर आपकी स्किन ड्राई हो तो मेकअप बिल्कुल भी अच्छा नहीं देखेगा तो मॉइश्चराइजर लगाना बेहद जरूरी है |
प्राइमर
दूसरे स्टेट पर प्राइमर को अप्लाई करें और आप अपने सिर पर थोड़ा प्राइमर लगाए प्राइमर को थोड़े माथे और जहां पर बड़ा स्किन पोर्स है, वहां पर प्राइमर को अप्लाई करें और हाथों को ऊपर की ओर या फिर गोलकर गति का उपयोग करे धीरे-धीरे अपनी त्वचा में दवाएं प्राइमर लगाने के बाद 2 से 3 मिनट तक चेहरा को ऐसे छोड़ दे ताकि प्राइमर आपके चेहरे पर अच्छी तरह से एडजस्ट हो जाए यह मेकअप का बहुत ही जरूरी पाट है,
प्राइमर को आप बिल्कुल भी स्किप नहीं करें वरना आपका मेकअप अच्छा नहीं होगा मेकअप ( Simple makeup tips ) की शुरुआत हमेशा प्राइमर लगाने से ही करना चाहिए बहुत सारी महिलाएं होती जिस स्किप कर देती है, और इसीलिए उनका मेकअप लुक अच्छी नहीं आती है |
Read more…..
- Skin Care Routine : ड्राई स्किन की समस्या होगी दूर बस करे 5 काम
- Skin Care tips for glowing skin: नहाने के बाद चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, मिलेगा गजब का निखार
- Nail care tips in hindi: अगर आप भी चाहते हैं सुंदर और मजबूत नाखून तो, इन 5 टिप्स को करें फॉलो
फाउंडेशन
प्राइमर लगाने के बाद फाउंडेशन का उपयोग करें और फाउंडेशन के कलर आपकी स्किन से मैच करता हुआ होना चाहिए ताकि लगे नही कि हैवी मेकअप आप कर लिए आप गले के नीचे के हिस्से से लेकर फाउंडेशन लगाने के लिए शुरू करें, और स्पंज या फिर ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर फाउंडेशन को फैलाए और कोशिश करें कि ज्यादा फाउंडेशन को अपने चेहरे पर ना लगे वरना देखने बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है, आप सिंपल और सोबर मेकअप ही करें |
कंसीलर
आखें के नीचे जो डार्क सर्कल ( Simple makeup tips ) या फिर काले घेरे नजर आते हैं, उसे आप कंसीलर से कवर करने की कोशिश करें और आपके चेहरे पर कहीं भी डार्क सर्कल कर या फिर काले धब्बे है, तो स्पंज की मदद से कंसीलर को ब्लेंड करें ताकि यह आपकी स्किन में अच्छी तरह से एडजस्ट हो जाए कंसीलर को आप चाहे तो सिर्फ आंखों के नीचे जो काले घेरे होते हैं, वहीं पर भी अप्लाई कर सकते हैं, यह आपके डार्क सर्कल करके छुपाने का काम करता है |
कॉम्पैक्ट पाउडर
फाउंडेशन और कंसीलर को अप्लाई करने के बाद मेकअप को सेट ( Simple makeup tips ) करने के लिए आप कंपैक्ट पाउडर के इस्तेमाल करें, और इससे आप अप्लाई करने के लिए ब्लश का इस्तेमाल कर सकते हैं, और आप कोशिश करें की लाइट कलर के ही कंपैक्ट यूस करे |
काजल
यह स्टेप करने के बाद आप अपने आंखों में काजल को अप्लाई करें और आप आंखों में काजल पतला या फिर मोटा अपने हिसाब से लगा सकते हैं, काजल आपकी आंखों को और भी सुंदर दिखाता है, तो आप इसे इस बिल्कुल भी स्किप ना करें क्योंकि बहुत सारे महिलाएं ऐसी होती है, जो आई लाइनर ( Simple makeup tips ) अप्लाई करते हैं, इसलिए काजल को स्कीप कर देती है, काजल आपकी आंखों को खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है |
आईलाइनर
जो भी लड़कियां बाइनर्स होती है, उसके लिए आईलाइनर लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, तो अगर आपको लगाना नहीं आता है तो स्किप कर सकते हैं, वरना आपके पास कोई है, जिसे लगाना आता है, तो आप उसे बोलकर आईलाइनर लगा सकते हैं, और अगर आपको लगाना आता है, तो आप जरूर लगाए आईलाइनर लगाने से आखें और भी ज्यादा सुंदर दिखने लगती है |
लिपस्टिक
आपका मेकअप लुक को कंप्लीट करने के लिए लिपस्टिक को अवश्य लगाई लिपस्टिक का शेड्स हमेशा आउटफिट के हिसाब से ही होना चाहिए या फिर अगर आप बिगनर्स है, तो आप लाइट सेट के या फिर न्यूड शेड के लिपस्टिक को लगा सकती है, क्योंकि यह काफी अच्छे लगेंगे और अगर आप सीधे डार्क लगते हैं, तो आप पर उतना चलाए गए नहीं लगेगा | और ज्यादा डार्क शेड्स लिपिस्टिक आपको नए में पसंद भी ना आए |
मेकअप स्प्रे
लास्ट स्टेप में जब पूरे मेकअप ( Simple makeup tips ) हो जाए तो लास्ट में मेकअप को लंबे टाइम तक चलने के लिए आप मेकअप स्प्रे करें इसे आप स्किप बिल्कुल ना करें अगर आप किसी पार्टी फंक्शन के लिए मेकअप कर रहे हैं, तो मेकअप स्प्रे करने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा |
Simple makeup tips: तो आप इन आसान तरीके से आप अपने मेकअप को कर सकते हैं, या मेकअप करना बहुत ही आसान है, अगर आप इस तरीके से मेकअप ( Simple makeup tips ) कर लेते हैं, तो आपके घर बैठे पार्लर वाला लुक मिल जाएगा और यह मेकअप को आप कुछ मिनट में कर सकते हैं किसी भी शादी पार्टी या फिर त्योहार पर आप इसे जरूर ट्राई करें
हमें उम्मीद है, की सिंपल मेकअप टिप्स ( Simple makeup tips ) आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह मेकअप ट्यूटोरियल पसंद आए तो अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करें और आप हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हैं, कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
image credit: freepik