best 5 Lipstick Shades:
क्या आपका भी उम्र 20 से 25 साल है और आप चाहते हैं अपने लुक को खूबसूरत बनाना तो आज हम आपको इस आर्टिकल में 5 बेस्ट लिपस्टिक शेड्स बताएंगे जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं और यह शेड्स आपको उम्र से कम दिखाएंगे और लगभग हर महिलाओं के पास यह 5 लिपिस्टिक शेड्स होनी चाहिए ताकि कोई सा भी फंक्शन के लिए या फिर आउटफिट के साथ यह लिपस्टिक आसानी से मैच हो जाए और यह 5 ना आप को खूबसूरत बनेंगे बल्कि आपको जवा भी दिखाएंगे |
Lipstick Shades
महिलाएं भले ही कोई मेकअप करें या ना करें लेकिन कोई सा भी फंक्शन हो या फिर कोई त्योहार पर लिपस्टिक जरूर लगती है क्योंकि लिपस्टिक खूबसूरती को बढ़ाती है लेकिन यदि आप सही लिपस्टिक नहीं चुनते हैं तो यह आपको खूबसूरती को बिगाड़ भी सकता है और ऐसे में हम आप को लिपस्टिक शेड्स के बारे में बताएंगे जो आपकी त्वचा के रंग और उनके हिसाब से यह 5 बेस्ट शेड्स है और जिसे लूक आपको और भी बेहतर बनेगा तो बिना देरी किए जानते हैं कि कौन से ऐसे पांच लिपस्टिक शेड्स है जिसे आपको ट्राई करना चाहिए |
न्यूड शेड्स
न्यूड शेड्स लिपस्टिक हर मौके के लिए परफेक्ट है और यह शेड्स आपको नेचुरल लुक देता है और साथ में आप कॉलेज ऑफिस के लिए परफेक्ट शेड्स चुन रही है तो न्यूड शेड्स को आप ट्राई कर सकते हैं इसे आप कैजुअल के साथ ट्राई कर सकते हैं और यह लगभग हर स्किन टोन के पर यह शेड्स को काफी अच्छी लगती है तो इस शेड्स को भी आप अपने मेकअप किट में शामिल कर सकते हैं |
पीच कलर
जब भी हम पार्टी या फिर कोई सा भी फंक्शन के लिए रेडी होते हैं और हम काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी लिपस्टिक शेड्स को लगाए तो आप पीच कलर के लिपस्टिक को भी ट्राई कर सकते हैं यह शेड्स हर स्किन टोन पर खूबसूरत लगता है और यह आपके चेहरे को एक अलग ही लुक देती है तो आप इस शेड्स के ट्राई कर सकते हैं |
Read more…..
- Tomato For Glowing Skin: टमाटर से स्किन करेगी ग्लो बस रोजाना करना पड़ेगा ये 3 काम ||
-
Kurta sets 2024: नई नवेली बहू पहनें इस तरह के कुर्ता सेट, दिखेंगी खूबसूरत ||
रोज पिंक
रोज पिंक लिपस्टिक शेड हर उम्र के लड़कियों पर काफी अच्छी लगती है और स्किन टोन डस्की हो या फिर फेयर दोनों पर यह शेड्स काफी अच्छे लगते हैं और यदि आप चाहते हैं कि आप अपने उम्र से कम नजर आना तो यह रोज पिंक लिपस्टिक शेड्स को आप अपने मेकअप किट में जरूर शामिल करें |
कॉपर ब्राउन
कॉपर ब्राउन लिपस्टिक एक ऐसा शेड्स है जो कि लगभग हर उम्र के महिलाओं पर काफी खूबसूरत लगता है कॉपर ब्राउन लिपस्टिक शेड ना ज्यादा गहरा होता है और ना ही हल्का होता है आप किसी मौके पर आसानी से वेयर किया जा सकता है और कॉपर ब्राउन शेड्स लुक को क्लासी और साथ में स्टाइलिश बनती है |
डीप रेड
यह एक ऐसा कलर है जो कि शादीशुदा महिलाएं डीप रेड का लिपस्टिक लगाना ज्यादा पसंद करती है और लड़कियां भी शादी पार्टी में इस तरह के शेड्स को लगती है तो डीप रेड कलर आपको पास होनी चाहिए और यह एक ऐसा शेड्स है जो भी आपके होठों को खूबसूरत बनाने के साथ आपके लुक को भी आकर्षक और बोल्ड बनाकर उम्र को भी कम दिखता है तो यह सिर्फ आपके पास जरूर होना चाहिए |
कुछ जरूरी बाते
- लिपस्टिक को खरीदते समय इस बात को ध्यान देकर नेचुरल लिपस्टिक शेड्स को चुने और बोल्ड ब्राइट और बोल्ड लिपिस्टिक आपको उम्र से ज्यादा दिखा सकते हैं तो आप इन कलर को खरीदने के बजाय न्यूड पिक कलर जैसे नेचुरल से लिपस्टिक को अपने ले सकते हैं |
- यदि आप चाहते हैं कि आप अपनी उम्र से ज्यादा नहीं देखना तो मैट लिपिस्टिक को बिल्कुल ना लगाएं या लिपस्टिक शेड्स लिप्स को सुख और फ्लैट दिखती है और इन शेड्स को चुनने के बजाय आप सैटिन और क्रीमी में वाले लिपस्टिक को चुन सकते हैं जो कि आपके लिप्स को चमकदार और आपको यंग दिखाएंगे |
- यदि आप अधिक लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं तो हमेशा लिप बाम का जरूर इस्तेमाल करें और लिप्स को रेगुलर मॉइश्चराइजर करना बहुत जरूरी है ताकि लिप्स फटे और सुख ना हो और इसीलिए आप कोई सा भी लिपस्टिक लगाने से पहले अपने लिप्स पर लिप बाम या फिर आप देसी घी को भी लगा सकते हैं |
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं कि यह आर्टिकल आपको कैसी लगी और इसी तरह के ब्यूटी और लाइफस्टाइल से रिलेटेड आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!