Beauty tips for glowing skin in hindi
हम सभी चाहते हैं, कि हमारा स्किन ग्लो करें लेकिन हम इसके लिए कुछ टिप्स को फॉलो नहीं करते हैं, कई लोगों को लगता है कि स्किन केयर टिप्स ( Beauty tips for glowing skin in hindi ) को फॉलो करना काफी मुश्किल काम है, इसी वजह से वह बाजार से काफी महंगे ट्रीटमेंट और महंगे महंगे प्रोडक्ट खरीद लेती है, लेकिन फिर भी उसे प्रोडक्ट से कुछ नहीं होता है, जहां तक की कुछ दिनों बाद काफी लोगो का स्किन खराब भी हो जाती है, और सब पर वह सूट भी नहीं करता है, इसलिए अगर आप ही चमकदार और हेल्दी स्किन चाहते हैं, तो आप इन पांच ब्यूटी टिप्स रूटिंग को फॉलो कर सकते हैं, यह आपको ग्लोइंग स्किन देगी |
Beauty tips ( Beauty tips for glowing skin in hindi )
गर्मियों के सीजन धूल मिट्टी वाली सीजन होती है, कभी बारिश होती है, तो कभी बहुत ज्यादा धूप निकलती है, और जो धूल मिट्टी होती है, जो त्वचा के छेद में गंदगी और मिट्टी जम जाते हैं, जिसके कारण हमारी त्वचा बेजान हो जाती है, त्वचा को सुंदर बनाने के लिए महिलाओं कई सारे प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है, जैसे की महंगी महंगी क्रीम भी लगती है, यदि आपकी भी स्किन इस गर्मी में झुलस गया है, तो आप रोज यह पांच Beauty tips for glowing skin in hindi को फॉलो फॉलो कर सकते हैं, यह रूटिंग फॉलो करना आसान है, तो चलिए जानते हैं, स्किन केयर रूटीन को |
दो बार चेहरे की सफाई
सीजन चाहे गर्मी को या फिर ठंडी के आपको दो बार फेस वॉश अवश्य करना है, ( Beauty tips for glowing skin in hindi ) दिन में कम से कम दो बार अपने चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करें, एक तो सुबह के समय में और एक रात सोने से पहले आप चेहरे को धो सकते हैं और ऐसे में आप ऐसे फेस वॉश को चुने जो आपकी स्किन टाइप के हो और आपके स्किन पर सूट भी करता है,
आपकी स्किन ड्राई है, तो उनके हिसाब से ही फेस वॉश को सेलेक्ट करें, और इस बात को भी ध्यान रखें कि अगर आप अपने चेहरे को बार-बार धोते हैं, तो आपके चेहरे से जो नेचुरल मॉइश्चराइज ( Beauty tips for glowing skin in hindi ) होती है, वह हट जाता है तो आपको दो बार से ज्यादा चेहरे को नहीं धोना है |
सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल
अगर आपका ज्यादातर समय धूप में बीता रहे हैं, तो आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स और झुर्रियों आ जाती है, और अगर आप इस तरह की समस्या से बचना चाहते हैं, तो आपको हर दिन बिना भूले घर से बाहर निकलने से 10 मिनट पहले चेहरे पर सनस्क्रीन का अप्लाई जरूर करें अपने और हाथ में भी सनस्क्रीन लगा सकते हैं, और अगर आप ज्यादातर धूप में रह रहे हैं, तो हम अपने पास ही रखे सनस्क्रीन को दोबारा भी आप लगा सकते हैं, डार्क स्पॉट्स सपोर्ट का सामना करना नहीं पड़ेगा |
Read more…
- Besan face pack for skin care: गर्मी में स्किन झुलस गई है तो बेसन के साथ मिलाएं ये 5 ठंडी चीज
- Homemade beauty tips for girls: घर बैठे चेहरे का सांवलापन कम करने के ये 7 आसान नुस्खे
- Glowing Skin Tips In Hindi: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 7 उपाय
मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल
फेस वॉश करने के बाद मॉइश्चराइजर का अप्लाई जरूर करें मॉइश्चराइजर एक ऐसा चुने जो आपकी स्किन टाइप को सूट करता हो, और अगर आपकी स्किन नॉर्मल है, तो इसके लिए आप लोशन को चुन सकते हैं, और वहीं अगर आपकी स्किन चिपचिपी है, तो आप ऑयल फ्री वाली मॉइश्चराइजर आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है, तो आप इन बातों को ध्यान रख सकते हैं, मॉइश्चराइजर लगाना भी आपके Beauty tips for glowing skin in hindi के लिए काफी फायदेमंद है |
डाइट का रखें ख्याल
अगर आप लंबे समय तक सुंदर दिखना ( Beauty tips for glowing skin in hindi ) चाहते हैं, तो इसके लिए आपको डाइट का खास ख्याल रखना होगा, और आप फल और सब्जियों को जसेवन कर सकते हैं, इनका सेवन करने से विटामिन मिनरल की कमी भी दूर किया जा सकता है, और सभी उम्र की महिलाएं के लिए डाइट का ख्याल रखना काफी जरूरी है, अगर आप पौष्टिक खाना नहीं खाते हैं, तो आप जल्दी बीमार ही पड़ जाते हैं, और समय से पहले आपके चेहरे पर झुरिया पड़ने लगती है, और इसे आप सही उम्र से ज्यादा उम्र के दिखने लगते हैं |
हाइड्रेशन का रखें ख्याल
अगर आप ग्लोइंग स्किन ( Beauty tips for glowing skin in hindi ) की तलाश रखते हैं, तो इसके लिए आपको हाइड्रेशन का ख्याल रखना होगा क्योंकि हाइड्रेशन का ख्याल रखना आपके चेहरे के अंदर से नमी को प्रोवाइड करती है, उसके लिए आप अपनी नियमित रूप से पानी पिए केवल यही नहीं आप फलों का जूस का सेवन कर सकते हैं, और बाहर जो मार्केट की जूस होती है, उसे अवॉइड करे, आप सुध तरीके से अपने घर पर ही कोई सा ही फल का जूस निकाल कर नियमित रूप से सुबह में पी सकते हैं |
इन बातों का रखें ध्यान ( Beauty tips for glowing skin in hindi )
- आपको अपने चेहरे पर ज्यादा केमिकल वाले सनस्क्रीन को इस्तेमाल नहीं करना है, यह आपके चेहरे को और भी खराब कर देगी
- गर्म पानी से चेहरे को बिल्कुल भी नहीं अगर आप ऐसा करते तो आपकी स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है |
- सनस्क्रीन का हमेशा इस्तेमाल करें क्योंकि यह आपकी त्वचा में होने वाले सन से स्किन को बचाने का काम करेगा |
Beauty tips for glowing skin in hindi: हमें उम्मीद है, कि यह ग्लोइंग स्किन केयर टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी आप इस पांच टिप्स को डेली अपनाए यह आपको लंबे समय तक सुंदर और जवान बनने के लिए काफी है, क्योंकि बहुत सारे महिलाएं होती है, जो उम्र से पहले ही ज्यादा उनके दिखने लगती है, तो फिर बातों को ध्यान में रख सकते हैं, हमें उम्मीद है, कि यह टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है, तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर लिखें हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
images credit: pexels