Besan face pack for skin care
बेसन चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है, और बेसन से चेहरे के कई सारी समस्या को दूर करने में सहायता करता है, और अगर आपका भी चेहरा इस गर्मी में झुलस गया है, तो आप बेसन का फेस पैक ( Besan face pack for skin care ) बनाकर इस तरीके से अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं, बेसन से आप कई तरीका फेस पैक बना सकते हैं, और बेसन के फेस पैक चेहरे पर लगा सकते हैं, और निखार लाने में असरदार होता है |
Besan for Skin care
चेहरे को सुंदर और बेदाग बनाने के लिए बेसन का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि बेसन त्वचा को साफ करने और बेदाग करने में मदद करता है, इस फेस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं, और इन्हें बनाना भी एकदम आसान है, तो फिर आपको बाजार से महंगे प्रोडक्ट में पैसा बर्बाद करने की जरूरत नहीं है, आप अपने घर पर आसान तरीके से बेसन के फेस मास्क बनाकर अपने त्वचा में लगा सकते हैं, और स्किन को हेल्दी और चमकदार बना सकते हैं |
- बेसन और शहद का फेसपैक
- बेसन और एलोवेरा जैल का फेसपैक
- बेसन और दूध
- बेसन और टमाटर
- बेसन और दही
बेसन और शहद का फेसपैक ( Besan face pack for skin care )
बेसन चेहरे के लिए अच्छा माना जाता है, और इसके साथ शहद और ज्यादा सरदार होता है, क्योंकि बेसन में एंटी बैक्टीरिया गुण होते हैं, चेहरे को साफ करता है, और शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो की ड्राई स्किन को हाइड्रेट करता है, कटोरी में दो चम्मच बेसन को रखें और इसमें दो चम्मच शहद का मिला दे, और हो सके तो गुलाब जल का कुछ बूंद मिलकर बेसन और शहद का फेस पैक तैयार करें अब तैयार है, अब चेहरे पर अप्लाई करें अप्लाई करने के बाद 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दे, और उसके बाद ठंडे पानी से अच्छी तरह से फेस को क्लीन कर ले|
बेसन और एलोवेरा जैल का फेसपैक
बेसन और एलोवेरा जेल का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेसन ले, और उसमें दो चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल को मिले और अच्छी तरह से पानी की मदद से पेस्ट को तैयार कर ले और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और लगाने के आधे घंटे तक उसे लगा कर रखना है, और 30 मिनट के बाद आप अपने हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें, और चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर को अप्लाई करें बेसन और एलोवेरा जेल का फेस पैक लगाने के बाद फेस वॉश का उपयोग नहीं करें |
Read more…
- Morning skin care routine: गर्मियों में सुबह के समय अपनाएं ये 5 स्किन केयर रूटीन, पूरे दिन त्वचा रहेगी खिली-खिली
- Homemade beauty tips for girls: घर बैठे चेहरे का सांवलापन कम करने के ये 7 आसान नुस्खे
- Glowing Skin Tips In Hindi: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 7 उपाय
बेसन और दूध
जैसे दूध सेहत के लिए फायदेमंद होती है, वैसे ही दूध चेहरे के लिए भी काफी लाभदायक मानी जाती है, बेसन और दूध का फेस पैक ( Besan face pack for skin care ) बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दूध को मिला ले और उसमें चुटकी भर हल्दी को भी मिल सकते हैं, और इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाए रखें, और इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो ले ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है, ऐसा करने से पिंपल की समस्या खत्म होती है, और फेस पैक का असर चेहरे पर दिखता है |
बेसन और टमाटर
चेहरे पर टमाटर और बेसन का फेस पैक ( Besan face pack for skin care ) लगाने से एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे होते हैं, यह स्किन की ट्रेनिंग और डेट स्किन को हटाकर त्वचा को चमकदार बनाता है, टमाटर विटामिन सी पाया जाता है, टमाटर बेसन का फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में एक टमाटर का जूस मिला ले और उसका पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें इसे चेहरे में चमक के लिए यह बेहद अच्छा माना जाता है |
बेसन और दही
बेसन और दही का फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में उसके अनुसार दही को मिलाकर फेस पैक बना ले, और अगर आपके पास नींबू है, तो उसमें दो बूंद नींबू का रस भी डाल दे, क्योंकि नींबू में विटामिन सी पाई जाती है, जो की चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है, ये फेस पैक मुरझाई चेहरे में जान डालने के लिए काफी है, ( Besan face pack for skin care ) और इससे चेहरे की डेट स्किन सेल्स भी काफी हद तक जाती है |
Besan face pack for skin care:हमें उम्मीद है, कि यह बेसन का फेस पैक आपको जरूर पसंद आई होगी, और इसे आप अपने चेहरे पर जरूर अप्लाई करेंगे, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें, और कमेंट में जरूर लिखें यह besan face pack for skin care आपको कैसी लगी, इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद |
images credit: pexels