Basic Skin Care Tips:
यदि आपको भी लगता है, कि ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए बहुत सारे लंबे चेहरे स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए तो ऐसा बिल्कुल नहीं है, आप कुछ स्किन केयर रूटिंग को फॉलो करके अच्छी स्किन पा सकते हैं, सभी लड़कियां चाहती है, कि उसकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग है और उन्हें लगता है कि ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत सारे रूटिंग को फॉलो करना होता है लेकिन यह बिल्कुल गलत है, आप छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करके अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं |
Skin Care Tips
अगर आप भी चाहते हैं, कि आपका चेहरा गला करे तो यह चार टिप्स को आप जरूर फॉलो करें और यह टिप्स बहुत ही आसान है, इसे आप डेली स्किन केयर रूटीन अपनाकर चेहरे को प्राकृतिक रूप से चमका सकते हैं, मॉर्निंग रूटीन में का हिस्सा बन सकते हैं, तो हम आपको बताते हैं, कि कौन से बेसिक स्कीम के टिप्स है जिसे आपको रोजाना फॉलो करना चाहिए ताकि आपका चेहरा चमकदार और हेल्दी रहे |
फेस वॉश
फेस वॉश तो आपको सुबह और शाम रोज करना है, एक दिन में कम से कम दो बार अपने चेहरे को जरूर धोएं और अगर आप घर से ज्यादा समय बाहर बिताते हैं तो आपको घर आते ही सबसे पहले फेस वॉश को जरूर करना चाहिए ताकि जो भी आपके चेहरे पर बाहर की धूल मिट्टी पड़ी है, वह साफ हो जाए |
Read more…..
- aloe vera for eye dark circles: आंखों के काले घेरे है, तो 4 तरीकों से एलोवेरा करें इस्तेमाल दूर होंगे डार्क सर्कल
-
Tips for glowing skin homemade: चेहरे पर दाग धब्बों की समस्या है, तो लगाएं ये 5 फेस पैक ||
मॉइस्चराइज करें
चेहरे को धोने के बाद मॉइश्चराइजर को अप्लाई करना बिल्कुल ना भूले यह स्किन केयर रूटिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसे आपको स्किप बिल्कुल भी ना करना है और इस बात को आप ध्यान रखें कि जो भी आप मॉइश्चराइजर अपने चेहरे पर लगा रहे हैं, वह आपकी स्किन टाइप के हिसाब से हो यानी कि जो चेहरे पर परफेक्ट सूट करें उसी मॉइश्चराइजर को आपको लगाना है |
सन्स्क्रीन का इस्तेमाल करना ना भूलें
मौसम चाहे गर्मी को या फिर विंटर का घर से बाहर निकलने से पहले आप सनस्क्रीन को जरूर अप्लाई करें अच्छी स्किन पाने के लिए आपको हर सीजन में सनस्क्रीन को लगाने चाहिए और इसीलिए इस बेसिक स्टेप को बिल्कुल भी मिस ना करें आप जब भी घर से बाहर निकल 10 मिनट पहले अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगे ले और चेहरे के साथ नेक और हाथों पर लगा सकते हैं, यह आपके ट्रेनिंग से बचाता है |
पर्याप्त मात्रा में पानी पियें
आप चाहे कितना है, स्किन केयर रूटिंग को फॉलो क्यों न कर ले और कितनी महंगी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर ले लेकिन अगर आप पर्याप्त मात्राएं पानी नहीं पियेंगे तो आपका स्किन ग्लो बिल्कुल भी नहीं करेगा डेली रूटीन में कम से कम आपको 5 से 6 लीटर पानी पीने की आदत डालनी होगी आप एक दिन में इतना नहीं पी सकते लेकिन अगर आप धीरे-धीरे इस रूटिंग को फॉलो करेंगे तो एक दिन जरूर आप इसे सही से फॉलो कर पाएंगे इतना पानी आपकी त्वचा को लिए बहुत ही फायदेमंद होगी पानी आपकी स्किन को अंदर से गला देगा जो की सभी क्रीम को फेल कर देता है |
Skin Care Tips: हमें उम्मीद है, कि या बेसिक स्किन केयर रूटीन आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह रूटीन पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली जरूर शेयर करें और आप हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हैं, कि यह टिप्स आपको कैसी लगी और इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!