Basant Panchami Mehndi designs 2025
चाहे कोई त्यौहार हो या फिर कोई अन्य शादी पार्टी जब भी हमें मौका मिलता है तो मेहंदी लगाना बेहद ही पसंद करते हैं और हमारा सिंगर भी कहीं ना कहीं मेहंदी के बिना अधूरा माना जाता है और अक्सर तीज त्योहार पर मेहंदी ( Basant Panchami Mehndi designs 2025 ) लगाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और देखा जाए तो मेहंदी लगाने का ट्रेंड बहुत ही आम हो चुका है, हर छोटे-छोटे मौके पर मेहंदी लगाने का रिवाज है |
Mehndi designs 2025
बसंत पंचमी आने वाला है और इस त्यौहार पर ही बहुत ऐसी लड़की है जो की मेहंदी लगाना पसंद करती है, इस बसंत पंचमी पर मेहंदी लगाने के बारे में सोच रहे हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा कि कैसा डिजाइन लगाया तो यहां पर हम आपको 12+ ऐसे डिजाइन दिखाएंगे जिससे आप इस बसंत पंचमी पर ट्राई कर सकते हैं तो आज के आर्टिकल में मेहंदी की डिजाइन लेकर आए हैं जिसे देखकर आप अपने हाथों पर आसानी से लगा सकते हैं |
सिंपल मेहंदी डिजाइन
लड़कियों के लिए ये सिंपल मेहंदी के डिजाइन काफी है अगर आपको भी सिंपल में कुछ नए ट्राई करना है तो आप अपने आगे के हाथों पर लगा सकते हैं यह काफी इजी डिज़ाइन है जो कि देखने बहुत ही सुंदर लग रही है |
फ्लावर वाली मेहंदी डिजाइन
फ्लोर में कुछ ऐसी डिजाइन लगाना चाहते हैं जो की खूब प्यारी हो और देखने में सबसे यूनिक हो तो आप कुछ इस प्रकार के डिजाइन बना सकते हैं और फिंगर पर इस प्रकार डिजाइन बनाए |
बैक साइड मेहंदी डिजाइन
बैक हाथों पर बने कुछ इस प्रकार के डिजाइन इसमें फूल बनाया गया है, जो की सरस्वती पूजा के लिए एकदम परफेक्ट डिजाइन है |
भरा हुआ डिजाइन
सरस्वती पूजा पर अपने हाथों पर पूरा भरा हुआ डिजाइन लगाना चाहते हैं तो आप कुछ किस प्रकार के झूमर स्टाइल डिजाइन को बना सकते हैं इसमें बारीक पैटर्न बनाए गए जो की देखना बहुत ही प्यारी है साथ ही जालीदार पैटर्न में बनाया गया है |
Read more…..
हाफ हैंड मेहंदी डिजाइन
आप वही मेहंदी लगा कर बोर हो चुके हैं और चाहते इस सरस्वती पूजा पर कुछ ऐसी डिजाइन जो उसे की सबसे हटके और यूनिक हो तो हम अपने हाफ हाथों पर लगा सकते हैं कुछ इस प्रकार के लिए यह हाफ हाथों पर देखने में काफी यूनिक और स्टाइलिश भी लग रही है |
बसंत पंचमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन
शादी पार्टी के लिए अब ढूंढ रहे कुछ स्पेशल डिजाइन या फिर बसंत पंचमी के लिए तो आप जरूर ट्राई कर सकते हैं यह सुंदर सा पैटर्न |
गोल टिक्की और सुंदर डिजाइन
बैक साइड के लिए जो की सुंदर के साथ यह स्टाइलिश भी है तो आपको जरूर इस तरीके के डिजाइन को ट्राई करना चाहिए|
गुलाब फूल और गोल मेहंदी डिजाइन
इस बसंत पंचमी बनाए अपने हाथों पर यह गुलाब के फूल के साथ ही गोल किया मेहंदी की डिजाइन हाथों पर बहुत या खूबसूरत लगता है क्योंकि इसमें हाथों पर उंगलियों पर भरी कोने से डिजाइन बनाया जाता है जो की देखना बहुत ही सुंदर लगती है |
ज्वेलरी स्टाइल मेंहदी डिजाइन
ज्वेलरी स्टाइल में कुछ नया सा ट्राई करना तो बनाया अपने हाथों पर यह ब्रेसलेट के साथ ज्वेलरी स्टाइल में है और साथ ही फिंगर पर जालीदार पैटर्न को बनाया गया है |
Read more…..
सुंदर और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन
अगर आपको नहीं मेहंदी लगने आती है तो भी आप ये सुंदर और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन को हाथों पर लगा सकते हैं क्योंकि है ही इतना हल्का बस इसमें आपको दो लाइन खींचकर बीच में छोटे-छोटे फूल को बनाकर उंगली और कलाइयों को भरना है |
मेहंदी डिजाइन बसंत पंचमी
आज के समय में इस तरह का काफी ट्रेंड है तो आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो यह फूल और पत्तों की डिजाइन ट्राई कर सकते हैं कोई सा भी डिजाइन बिना फूल के बिना अधूरा लगता है और आप इस डिजाइन को अपने फ्रंट हाथ के बजाय बैक साइड बना सकते हैं और इसके साथ आप उंगलियों पर भी प्यारे प्यारे पैटर्न बने सकते हैं |
फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन
अगर आपको भी आगे के हाथों के लिए कुछ सुंदर डिजाइन ट्राई करना चाहते हैं तो आप इस तरीके के फ्लोर मेहंदी को बना सकते हैं, इसे को बनाना काफी इजी है, आप हाथों में दो फूल को बनाकर कलाईयां वह ब्रेसलेट को बनानी है और उंगलियों को मेहंदी से पूरा फुल कर लेना है |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह बसंत पंचमी स्पेशल मेहंदी डिजाइन ( Basant Panchami Mehndi designs 2025 ) आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर कर दें और यह डिजाइन पसंद आती तो आप अपने पास सेव करके रख सकते हैं बसंत पंचमी के मौके के साथ आप शादी के लिए भी सेव करके रख सकते हैं इसी तरीके के और सारे मेहंदी डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े है इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |
( images credit pinterest )