Braid Hairstyle For Girls
त्योहार और शादी के सीजन में हर लड़की की चाहत होती है कि वह सुंदर दिखे और वह खुद को सुंदर दिखने के लिए नई-नई चीजों को ट्राई करना पसंद करती है अगर आप भी अपने लुक को स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार की ज्वैलरी और आउटफिट चयन करते हैं लेकिन आप हेयर स्टाइल ( Braid Hairstyle For Girls ) करना भूल जाते हैं तो अब से आप ऐसा ना करें क्योंकि एक हेयर स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं |
Hairstyle For Girls
अगर इस शादी वाले सीजन में ट्रेडिशनल लुक को क्रिकेट कर रहे हैं तो आपको यह हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करना चाहिए तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ब्रैड हेयर स्टाइल लेकर आए हैं जिसे आप काफी कम समय में बना सकते हैं और अपने खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं और इसके अलावा दुल्हन भी अपने शादी में या फिर शादी के अन्य फंक्शन जैसे के इंगेजमेंट के लिए भी इस तरह के हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती है |
Peacock hair style
मेहंदी और हल्दी फंक्शन के लिए हेयर स्टाइल ढूंढ रहे हैं तो आप बना सकते हैं यह पीकॉक हेयर स्टाइल यह बहुत ही प्यार और यूनिक है साथ ही हल्दी लुक को चार चांद लगा देगी हेयर स्टाइल इसके अलावा किसी की शादी पार्टी में जा रहे हैं तो भी आप यह हेयर स्टाइल बना सकते हैं |
Open hair style
जब भी हम कहीं पार्टी में जाने के लिए रेडी होते हैं और हेयर स्टाइल समझ नहीं आता है तो लास्ट में हम ओपन हेयर स्टाइल बना लेते हैं और समझ में नहीं आता कि ओपन हेयर स्टाइल में क्या करें जो की देखने में तो आप ओपन हेयर करके छोटे-छोटे फ्लावर को ऐड कर सकते हैं बहुत ही प्यारी लगती है और आप कुछ इस प्रकार के ब्रेड को भी बना सकते हैं काफी सुंदर लगती है इंगेजमेंट के लिए भी यह परफेक्ट है |
Flower hair style
शादी का त्यौहार पर कुछ नया हेयर स्टाइल बनाना चाहते हैं तो आप यह फ्लावर वाली हेयर स्टाइल बना सकते हैं बहुत ही प्यारी है आप कुछ इस तरह के हेयर को बना फुल लगा सकते हैं उसके बाद छोटे-छोटे फ्लावर को ऊपर से लगा सकते हैं काफी सुंदर देखने में लगा रही है |
Read more…..
Different choti hairstyle
शादी में साड़ी और लहंगा बियर कर रहे हैं और चाहते हैं कुछ ऐसे ही हेयरस्टाइल बनाना जो कि आपकी साड़ी लुक को और भी ज्यादा रॉयल दिखाएं तो आप कुछ इस तरह के डिफरेंट टाइप पर चोटी बनाकर उसमें वाइट करके फ्लावर को लगा सकते हैं और इस हेयर स्टाइल को हर ओकेजन पर बनाया जा सकता है रिसेप्शन के लिए भी एकदम परफेक्ट हेयर स्टाइल है |
bubble braid design
इंस्टाग्राम पर आपने कई वीडियो में इस तरह के हेयर स्टाइल को बनाए हुए देखे होंगे क्योंकि यह काफी सुंदर लगती है और यह बबल ब्रेड हर लड़कियों को भी पसंद आ रही है आप किसी भी खास फंक्शन पर बनवा सकते हैं या फिर आप अपनी कोई भी फंक्शन में जैसे की मेहंदी में भी इस हेयरस्टाइल को बनाया जा सकता है और इसमें वाइट कलर के फ्लावर और पिंक कलर के फ्लावर को लगा सकते हैं और या फिर फ्लावर के बजाए आप बीड्स पर्ल को भी लगा सकते हैं काफी सुंदर और अट्रैक्टिव हेयर स्टाइल लगती है |
सारांश
तो यदि कुछ सुंदर और स्टाइलिश हेयर स्टाइल ( Braid Hairstyle For Girls ) जिसे आप की शादी और त्योहार पर ट्राई कर सकते हैं अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो प्लीज कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा और इस हेयर स्टाइल को इस शादी सीजन ट्राई करना बिल्कुल ना भूले और इसे अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर कर दे इस तरीके का और सारे फैशन और लाइफ फैशन से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( images credit pinterest )
I’m interested for hair stills