whiteheads removal at home in hindi
व्हाइट हेड्स अगर आप भी अपने चेहरे पर से हटाना चाहते हैं, तो आज आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसे आप अपना कर अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं, आज इस दौर में हर लड़की चाहती है, कि उसके चेहरा ग्लो करें लेकिन पॉल्यूशन और धूल मिट्टी की वजह से हम अपनी स्किन को अच्छी तरह से देखभाल नहीं कर पाते हैं, और इसी वजह से चेहरे पर पिंपल और ब्लैकहेड्स की समस्या हो जाती है |
whiteheads removal at home
व्हाइट हेड्स सफेद रंग के होते हैं, और ब्लैकहेड काले रंग के होते हैं, और वाइटहेड ज्यादा चेहरे पर होती है, और ऐसे भी हाथों से निकलना मुश्किल हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप कुछ घरेलू नुस्खे को अपना सकते हैं, जो कि आपका वाइट हेड्स को हटाने का काम करेंगे गर्मियों के मौसम में ये समस्या ज्यादा होती है, क्योंकि गर्मी के मौसम में स्क्रीन दल और बेजान हो जाती है,
और इस मौसम में तो स्किन ऑयली भी होती है, और ऐसे ही कई सारे स्किन समस्या भी हो जाती है, और जैसे कि व्हाइट है, तो आप ही समस्या को घर पर खत्म कर सकते हैं, आप इसे अपने स्किन के रूटिंग में इस नुस्खे को शामिल करें | इस घरेलू नुस्खे से स्किन की कई सारे समस्या खतम हो जाएगी|
शहद
शहर में एंटीबैक्टीरिया गुण पाए जाते हैं, जो की एक्ने के विकास को रोकने में मदद करता है, जो आपकी व्हाइट हेड्स को कम करता है, एक कांच की कटोरी में जरूरी अनुसार शहर ले, और इसमें थोड़ा सा पानी को मिला ले , और इसे आप अपने चेहरे पर अप्लाई करें, और इसे अप्लाई करने के बाद चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दे, और फिर आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले, और यह आपको व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स दोनों समस्या खत्म करने का काम करता है|
सेब का सिरका
सेब सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है, साथ में यह स्किन को भी सेब के सिरके से काफी फायदे मिलते हैं, और इसका इस्तेमाल करते आप वाइट हेड्स को खत्म कर सकते हैं, क्योंकि इसमें भरपूर गन होते हैं, यह आपके ओपन फोर्स को बंद करने में भी असर दिखाता है, 2 से 3 सेब के सिर के को आप थोड़ा गर्म पानी में डालें, और इसके बाद इसे मिक्स करें, और इसे आप व्हाट्सएप पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें, और फिर इसे साफ पानी से धो ले, अगर आपको नियमित तरीके से करते हैं, तो वाइट हेड्स की समस्या दूर जाएगी |
Read also…
- beauty tips सुबह चेहरे की मसाज करें इन चीजों से, 40 की उम्र में भी फेस दिखेगा जवां
-
Glowing Skin Tips In Hindi: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 7 उपाय
बेकिंग सोडा
अगर आपको ब्लैकहेड और वाइट हेड्स दोनों की समस्या है, तो बेकिंग सोडा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, आप बेकिंग सोडा को एक कटोरी में ले, और उसमें थोड़ा सा पानी को डालें और इसका पेस्ट बना ले, और इस पेस्ट को आप हल्का थोड़ा पतला कर ले, और इसे आप लगाए और फिर इस पेस्ट को सूखने तक लगा कर रखें, और फिर साफ पानी से धो ले, ऐसे आप चाहे तो अपने अंगुली से मालाकार भी हटा सकते हैं |
स्टीम लेने से मिलेगी मदद
अगर आपके चेहरे पर वाइट हेड्स की समस्या बहुत ज्यादा हो गई है, तो आप इस स्टीम को ले सकते हैं, इस स्टीम लेने से आपको काफी हद तक यह समस्या खत्म हो जाएगी इसके लिए आप स्टीमर में गर्म पानी करें या फिर किसी भी एक बर्तन में गर्म पानी करके रखे, और इसमें आप अपने फेवरेट एसेंशियल ऑयल को 2 से 3 बूंद मिले और इस सिस्टम को आप 5 से 7 मिनट ले, और ऐसा करने से आपको ब्लैक हेड की समस्या बहुत ही जल्द खत्म होगी और साथ में आपका चेहरा भी ग्लोइंग बनेगा |
हमें उम्मीद है, कि यह आर्टिकल (whiteheads removal at home in hindi ) आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर करें, और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
अस्वीकरण: यह सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Zindagisuhana.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है |
image credit: freepik