beauty tips
रोज सुबह बस 5 मिनट का समय देकर अपने स्किन केयर करके फेस को ग्लो बना सकते हैं, आप कुछ खास तरह के नेचुरल चीजों से अपने फेस मसाज कर सकते हैं, यह आपके उम्र से कम दिखने में मदद करेगी, चेहरे की देखभाल करना बेहद जरूरी है, और इस बात को हम सभी जानते हैं, और इसके साथ ही आपको मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट आसानी से मिलते हैं, जो की काफी महंगी भी आती है, लेकिन आपको महंगे प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है, आप एक घरेलू नुस्खे से अपने चेहरे को जवान दिखा सकते हैं |
ग्लोइंग स्किन के लिए मॉर्निंग फेस मसाज
हर महिलाएं चाहती है, कि हमेशा उसका चेहरा खिला-खिला और उम्र से कम दिखे लेकिन कई बार ऐसा होता है, कि महिलाएं को झुरिया जैसे समस्या हो जाती है और इसकी वजह से वह उम्र से और भी ज्यादा अधिक उम्र की लगने लगती है, तो अगर आपको भी यह समस्या है, तो आप इन पांच टिप्स को फॉलो करके अपने चेहरे पर ग्लो ला सकते हैं, यह टिप्स आपको यंग दिखने में मदद करेगी और इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस सुबह में कुछ नेचुरल चीजों से फेस पर मसाज करना है, तो आईए जानते हैं, कि कौन सी चीजों का इस्तेमाल करके आप जवा दिख सकते हैं |
कोकोलट ऑयल
अगर आपको ड्राई स्किन ( beauty tips ) की समस्या आए तो कोकोलेट तेल से फेस मसाज करें, यह आपके चेहरे में नमी बनाए रखती है, और ड्राइनेस को दूर करने में काफी मदद करता है, और आपकी जो चेहरे पर लाइन है, उसे भी कम करता है, और ऐसे मसाज करने के बाद आप हल्का गर्म पानी से अपने चेहरे को वॉश करें |
हनी और टरमरिक पाउडर
हनी में नेचुरल मॉइश्चराइज होता है, जो की चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होती है, आप एक चुटकी हल्दी पाउडर में हनी को मिलाकर सुबह में फेस पर मसाज करें ऐसा करने से आपकी स्किन पर चमक आएगी और यह आपके सूजन कम करने का भी काम करता है, और ऐसा करने से आपकी स्किन में पोषण भी एकदम भरपूर मिलता है, और जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी हो जाती है |
Read more…
- Home Remedies For Glowing Skin In Hindi: ग्लोइंग स्किन के लिए 7 घरेलू उपाय
- Homemade beauty tips for girls: घर बैठे चेहरे का सांवलापन कम करने के ये 7 आसान नुस्खे
-
Glowing Skin Tips In Hindi: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 7 उपाय
पपीते का पल्प
पपीता में विटामिन सी पाए जाते हैं, जो की हेल्थ के साथ-साथ हमारे चेहरे के लिए भी काफी अच्छी है, और यह सभी स्किन है पर बेहतर तरीके से काम करती है, और आप सुबह में पपीते के पल्प से अपने चेहरे की मसाज कर सकते हैं, इससे आपकी डेट सेल्स की समस्या भी खत्म होती है, और अगर आपको पिंपल की समस्या है, तो भी पिंपल की परेशानी को कम करते हैं |
तिल का तेल
महंगी प्रोडक्ट से ज्यादा हमारे चेहरे को ग्लोइंग नेचुरल ( beauty tips ) चीज बनाते हैं, और वह हमारे चेहरे पर नुकसान भी भी पहुंचता हैं, और ऐसे भी आप तिल का तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इसमें विटामिन ए पाई जाती है, जो की स्किन सेल्स के हेल्थ को बेहतर करती है, और इसमें पाया जाने वाले गुण चेहरे के दाग धब्बे को कम करने में मदद करता है |
शिया बटर
शिया बटर से फेस मसाज करने से चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है, जो कि स्किन ( beauty tips ) के कई सारे समस्या को दूर करती है, क्योंकि इसमें विटामिन ए और ई पाई जाती है, जो कि हमारे चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होती है |
अस्वीकरण: यह सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Zindagisuhana.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है |
image credit: freepik