Tips for glowing skin homemade
हर लड़कियों की चाहत होती है, कि उसकी चेहरे पर कोई भी दाग धब्बे ना हो और स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहे, और इसके लिए वह न जाने महंगी महंगी प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करती है, फिर भी चेहरे पर दाग धब्बे रह जाता है, और उसके लिए काफी परेशान भी होती है, तो आप ये पांच नेचुरल तरीके से अपने स्किन के दाग धब्बे को हटा सकते हैं, और चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं,
glowing skin homemade
बारिश के मौसम में चेहरे पर और भी ज्यादा एक्ने की समस्या बढ़ने लगती है, और अगर आपकी स्किन ऑयली है, पिंपल्स होने लगती हैं, तब यह समस्या और बढ़ जाती है, और कई बार पिंपल की वजह से भी चेहरे पर निशान रह जाते हैं, और ऐसे में आप इस निशान को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे को आजमा सकते हैं, यह नुस्खे नेचुरल चीज से बने होने के कारण आपके चेहरे को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा और जल्दी ही आपकी स्किन चमकदार बन जाएंगे, तो चलिए हम आपको पांच नेचुरल घरेलू नुस्खे के बारे में बताते हैं ?
शहद और नींबू फेसपैक
डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए आप शहद और नींबू का फेस पैक बना सकते हैं, और साथ में कील मुहांसे को भी ठीक करने का काम करेगा और इस फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच शहद में नींबू के रस की कुछ बूंद डालें और इस फेस पैक को अपने चेहरे 15 मिनट तक लगा कर रखे, और इसके बाद अपने चेहरे को धो ले |
Read more….
- Multani Mitti Face Pack in Hindi: चेहरे पर हैं दाग-धब्बे तो बस इस 1 चीज को लगाना कर दें शुरू ||
-
whiteheads removal at home in hindi: चेहरे के व्हाइटहेड्स हटाने के लिए ट्राई करें ये 4 घरेलू उपाय
ऐलोवेरा और बेसन फेसपैक
एलोवेरा जेल एक्ने की समस्या को कम करने में काफी सहायता करता है और यह हमारे स्किन को मॉइश्चराइज भी करने का काम करता है, और अगर स्किन में रेशेज की समस्या है, तो उसको से भी आपको राहत दिलाएगा बेसन और एलोवेरा जेल का फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में एलोवेरा जेल को मिले ले और इसका फेस पैक को तैयार कर ले और इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें अप्लाई करने के 15 मिनट तक सूखने दे, और उसके बाद अपने चेहरे को वॉश कर ले |
मलाई और टमाटर
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, टमाटर का इस्तेमाल करने से डार्क स्पॉट भी कम होते हैं, और साथ में मलाई हमारे स्किन को मॉइश्चराइज करता है, और स्किन को हेल्दी बनाते हैं, इसका फेस पैक बनाने के लिए टमाटर के पल्प में थोड़ी सी मलाई को ऐड कर मिला ले और इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो ले |
बेसन और दही फेसपैक
बेसन हमारे स्किन को ग्लोइंग बनाने काम करता है, और डेट स्किन सेल्स को भी साफ करता है, और दही मौजूद लैक्टिक एसिड भी स्किन को एक्सोफोलियट करता है, इसका फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच फ्रेश दही को ऐड करें और इसका पैक बना ले और इसे अपने चेहरे पर लगाए 15 मिनट के बाद चेहरे को धो ले, और इसका इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं, इससे आपकी स्किन चमकदार भी बनेगी |
नीम और हल्दी फेसपैक
पिंपल की समस्या है, तो भी आप इस नीम का फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं, पिंपल के समस्या का यह रामबाण उपाय है, हल्दी और नीम पाउडर को एक साथ मिलकर इसका फेस पैक बना ले और चेहरे पर लगाएं नीम में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं, जो की पिंपल के साथ एक्ने होने से ही बजाता है, और साथ में हल्दी में भी हमारे स्किन को हेल्दी बनाने का काफी सारे गुण पाए जाते हैं, आप इस पैक को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं |
glowing skin homemade: हमें उम्मीद है, कि यह स्किन ग्लोइंग टिप्स ( Tips for glowing skin homemade ) आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर करें और यह आर्टिकल आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
image credit: freepik