Pimples on face removal tips hindi
पिंपल की समस्या आम बात हो गई है, अनहेल्दी खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण चेहरे पिंपल की समस्या हो जाती है, और जिससे कारण बहुत सारे लोग काफी परेशान रहते हैं, अगर आप भी इस तरह के समस्या से परेशान है, और महंगे स्क्रीन का प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके थक चुके हैं, तो हम यहां पर चार चीजों का बारे में बताएंगे जिससे आप इस्तेमाल करके अपने चेहरे का न सिर्फ पिंपल बल्कि ग्लोइंग स्किन भी मिलेगी और दाग धब्बे से भी आपकी स्किन को छुटकारा मिलेगा |
Pimples on face removal tips
खासकर पिंपल की समस्या टीन-एज की उम्र में होती है, और यह आम बात है, लेकिन इस चेहरे की यानी की स्किन को जो खूबसूरती होती है, उसे पर दाग लग जाती है, और चेहरे पर पिंपल हो जाता है, तो कहीं जाने में भी परेशानी हो जाती है और इसे छुटकारा पाने के लिए ना जाने कितने महंगे प्रोडक्ट आपको मार्केट में मिलते हैं, लेकिन फिर भी उससे अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता है,
और ऐसे में आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर कर पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं, और इन घरेलू नुस्खे से कील मुहांसे और चेहरे पर कोई सा भी दाग है, सभी परेशानी से छुटकारा मिल जाएंगे, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, कौन सी ऐसी चार चीजों है, जिससे आप पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं |
बर्फ
पिंपल और कील मुहांसे की समस्या है, तो आप बर्फ का यूज कर सकते हैं, बर्फ के टुकड़े को किसी भी कॉटन के पैड में लेकर पिंपल पर लगा सकते हैं, और लगाने के बाद आपकी स्किन पिंपल के साथ होने वाली रेडनेश की समस्या कम करेगा और आप गौरव का बर्फ को डायरेक्ट अपने चेहरे पर इस्तेमाल न करें किसी भी कपड़ा में लेकर इसका उपयोग करें |
एलोवेरा
ग्लोइंग और पिंपल फ्री स्किन अगर आपको चाहिए तो एलोवेरा जेल किसी भी औषधि से कम नहीं है, इसका उपयोग करके आप अपने चेहरे को ग्लोइंग के साथ पिंपल फ्री बना सकते हैं, और साथ में अगर आपके स्किन में दाग धब्बे है, वह भी खत्म हो जाएगी और इसके लिए आपको रात में सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा ले और सुबह में उठकर फेस को वॉश कर ले |
Read more……
- Multani mitti Skin Care Tips: ऑयली और चिपचिपी स्किन से परेशान हैं? मुल्तानी मिट्टी के 3 फेसपैक लगाएं ||
-
Tomato For Glowing Skin: टमाटर से स्किन करेगी ग्लो बस रोजाना करना पड़ेगा ये 3 काम ||
ग्रीन टी
ग्रीन टी हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं, और साथ में चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद है, और यदि आपकी स्किन में पिंपल की समस्या है तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आप टी बैग को पानी में डालकर कुछ देर के लिए रख दे, और जब कुछ देर हो जाए तो इसके बाद पिंपल पर लगे ले और इसमें मौजूद एफेलमेट्री गुण होते हैं, जो कि हमारे चेहरे के कील मुंहासे और साथ में सूजन को भी कम करने का काम करता है |
शहद
शहद में नेचुरल ग्लोइंग के गुण होते हैं, जो कि स्किन के लिए किसी और चीज औषधि से कम नहीं है, जानकारी के लिए बता दे कि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो की स्किन के पिंपल को कम करने में मदद करता है | और इसके लिए आप अपने पिंपल पर शहद के कुछ बूंद लगाकर रात भर ऐसे ही छोड़ दे और मॉर्निंग में उठकर अपने चेहरे को ठंडा पानी से वॉश कर ले |
हमें उम्मीद है, कि यह पिंपल रिमूवल टिप्स ( Pimples on face removal tips ) आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने उन दोस्तों जरूर शेयर करें जिसको पिंपल की समस्या है, आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं, यह पोस्ट आपको कैसी लगी, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!