Styling Tips for Housewife
हमेशा हाउसवाइफ को लगता है, कि वह घर पर रहकर स्मार्ट और स्टाइलिश नहीं देख सकती लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करके घर पर भी स्टाइलिश आप देख सकते हैं, और आज हम आपको ऐसे साथ टिप्स बताएंगे जिससे आप अपना कर स्टाइलिश दिख सकते हैं , महिलाएं घर पर रहते हैं तो वह अपने लिए टाइम ही नहीं निकाल पाती है, और उसे लगता है कि वह स्टाइलिश नहीं देख सकती तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स को बताते हैं |
Styling Tips
महिलाएं अपने लुक को लेकर बहुत ही चिंतित रहती है, लेकिन अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लग जाएंगे और इसलिए हम आज को ग्रूमिंग और स्टाइलिश टिप्स बताएंगे और यह अधिकतर 30 प्लस ऐज की महिलाएं के साथ ज्यादा होता है, तो आज हम आपको ऐसे साथ स्टाइलिश और ग्रुमिंग टिप्स बताएंगे जिसे आप फॉलो कर सकते हैं |
Hair style
अधिकतर महिलाएं अपने हेयर स्टाइल पर ध्यान नहीं देती है, और उसे उसका लुक बहुत ही बेकार लगता है, बोरिंग सा वो सिर्फ रबर बैंड लगा लेती है, इससे लुक बहुत ही खराब लगता है और इसके बजाय आप हाई पोनीटेल को बना सकते हैं, हाई पोनीटेल आपकी पर्सनालिटी पर काफी सूट करेगा या फिर आप बन को बना सकते हैं |
Hills
यदि आप भी बोरिंग सा चप्पल पहन पहन रहे है, तो आज ही बंद करे इसके आपको मार्केट में बहुत सारे फैंसी फ्लैट में इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आप क्यों ना उन्हें ट्राई कर रहा है, वह काफी अच्छी लगती है और यह आपकी लुक में चार चांद लगा देगी तो आप आज से ही वह बोरिंग सा चप्पल को छोड़कर आप कुछ ट्रेंडी सा स्लीपर को ट्राई करें |
Read more…..
- Basic fashion tips for women: क्या आप भी करती हैं, ये 7 बेसिक फ़ैशन मिसटेक्स तो आज ही बंद करें ||
-
Ladies Fashion tips: ज्यादा उम्र की महिलाओं 5 टिप्स से स्मार्ट दिखे||
Bag
जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं, तो कोई सा भी बैग लेकर चले जाते हैं लेकिन यह मिस्टेक आपको बिल्कुल भी नहीं करना है, यह आपके लुक को बहुत ही खराब कर देता है, आप लेदर बैग में पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं, लेदर बैग में आप अच्छी सी कंपनी का एक बैग ले| कई बार ऐसा होता है, कि हम मार्केट भी जाते हैं तो झोला लेकर चले जाते हैं और यह लुक को काफी खराब कर देता है तो आप इस बात को डेफिनेटली ध्यान दें,
कई बार तो हम पार्टी में जाते हैं तो बच्चे का बैग ले लेते हैं लेकिन आप बच्चे का बैग बच्चों के ही को दे और आप हमेशा स्टाइलिश सब बैग पार्टी में कैरी करें |
Dupatta
कई औरतें होती है जो की बोरिंग सी दुपट्टे को करी कर लेती है, यदि आपके दुपट्टे बड़ा है, तो आप उसे फोल्ड करके एक तरफ से दुपट्टे को रख सकते हैं क्योंकि यह आपके दुपट्टे हैं, गमछा नहीं क्योंकि बहुत सारे महिलाएं आज भी मिस्टेक करती है, और बोरिंग से दुपट्टे को लपेट लेती है यह बहुत ही बड़ी स्टाइल मिस्टेक है, हमेशा आप दुपट्टा को स्टाइलिश तरीके से करी करे तो थोड़ा सा फैलाकर है, स्टाइलिश वे में आप ले सकते हैं |
Skin care
अगर आप यह सोच रहे हैं, कि आपको अभी स्किन केयर करने की जरूरत नहीं है तो यह सोच गलत है, अधिकतर 40 प्लस मॉम स्किन केयर को नहीं करती है लेकिन यह आपको करना है आप कोई सा भी फेस वॉश और एक अच्छी सी क्रीम का इस्तेमाल करें अगर आप स्किन केयर नहीं करते हैं तो आपकी उम्र असल उम्र से भी अधिक देखेगी तो आप इन छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करके फैशनेबल देख सकते हैं |
Styling Tips: हमें उम्मीद है, कि यह टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद है तो अपनी फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और इसी तरह के फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और यह आर्टिकल आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन में प्लीज लिखकर बताएं और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |