Skin care tips for teenage girl
हर लड़की की चाहत होती है, उसकी स्किन ग्लो करें और खास कर टीनएज गर्ल्स की चेहरे को लेकर काफी सारे समस्या होती है, जैसे कि स्किन में ट्रेनिंग की समस्या और पिंपल की समस्या हो जाती है, और इसे लेकर टीनएज गर्ल काफी परेशान हो जाती है, तो हम आपके लिए उसी का सोल्यूशन लेकर आए हैं इसे आप कुछ टिप्स को अपना कर अपने फेस को ग्लोइंग बना सकते हैं |
Skin care tips
दही कई सारे स्किन समस्या को खत्म करने काम करता है क्योंकि दही में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं और यह स्किन के लिए काफी बढ़िया होता है, और बता दे कि इसमें पोषक तत्व हड्डियों और दांतों को भी स्ट्रांग करते हैं, लेकिन साथ ही आपकी बेजान और कील मुहांसे वाले स्किन को भी ग्लोइंग बनती है, आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं, कि आप दही से तीन फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, और यह नेचुरल टिप्स है,जो की आप यह चीज है आपके घर में अवेलेबल होंगे और आपको बाजार के महंगे पैक खरीदने की जरूरत नहीं है, चलिए जानते हैं ?
दही और गुलाब जल
दही और गुलाब जल को मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, यह आपके चेहरे को ठंडा पहुंचते हैं, और इसके साथ ही आपकी ड्राई स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है, और इस का फेस पैक बनाने के लिए चार चम्मच दही में एक चम्मच गिलास में डालकर मिलाएं और इसका पैक तैयार कर ले और उसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और जब यह पैक सुख जाए तो अपने चेहरे को ठंडा पानी से धो ले |
Read more…..
- aloe vera for eye dark circles: आंखों के काले घेरे है, तो 4 तरीकों से एलोवेरा करें इस्तेमाल दूर होंगे डार्क सर्कल
-
Tips for glowing skin homemade: चेहरे पर दाग धब्बों की समस्या है, तो लगाएं ये 5 फेस पैक ||
दही और शहद
शहद चेहरे के लिए काफी लाभकारी है, और दही और शहद का फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच फ्रेश दही में दो चम्मच शहद को मिले और इसका अच्छी तरह से पैक बना ले और इसे अपने पूरे फेस पर लगाए लगाने के 15 से 20 मिनट बाद अपने चेहरे को धो ले और यह फेस पैक ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करने काम करेगा साथ में स्किन भी गला करेगा |
दही और नींबू का रस
नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो की ट्रेनिंग की समस्या को खत्म करता है, और इस फेस पैक को आप अपने नेक और गर्दन पर भी लगा सकते हैं, गर्दन की ट्रेनिंग और मेल जमी होती है, उसे साफ करता है और इसे आप स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच दही में नींबू के कुछ डालकर मिला ले और इसे अपने गर्दन और चेहरे पर लगाएं और जब सुख जाए तो अपने चेहरे को वॉश कर ले, इसे आप अपने हाथों पर भी लगा सकते हैं, जहां भी ट्रेनिंग की समस्याएं आप इसे जरूर अप्लाई करें |
हमें उम्मीद है, कि यह दही से बनने वाले तीन फेस पैक आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और आप हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हैं, इन फेस पैक में से आप कौन सी ट्राई करना चाहेंगे आपकी प्रतिक्रिया कहां इंतजार रहेगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिइस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा Zindagisuhana.com नहीं करता है ||