shraddha Arya Saree Look
सीरियल कुंडली भाग्य में जो प्रीता की रोल निभाती शारदा आर्य की साड़ी लुक काफी वायरल होती है, और खासकर लड़कियों को लुक काफी पसंद आती है और वह एक से बढ़कर एक लेटेस्ट साड़ी पहनती है जो की काफी प्यारी भी साड़ी होती है यदि आपको भी शारदा आर्य का साड़ी लुक पसंद है, तो आप इन साड़ी को आप रीक्रिएट कर सकते हैं, यह साड़ी काफी प्यारी है |
Saree Look
जब भी साड़ी खरीदने के बात आती है तो हम सोच में पड़ जाते हैं कैसा साड़ी खरीदें तो अब आपको सोचने की जरूरत नहीं है यह पांच शारदा आर्य के साड़ी लुक को ट्राई कर सकते हैं, किसी भी खास मौके के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट है और आपको यह साड़ी रॉयल लुक प्रोवाइड करेगी यदि आप किसी पार्टी में इस तरह के सारे पहन कर जाते हैं, तो आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखेंगे तो चलिए देखते हैं साड़ी को ?
Blue colour saree
इस हरितालिका तीज के त्योहार पर आप यह ब्लू कलर को साड़ी को पहन सकते हैं यह काफी सुंदर साड़ी है और इसमें एंब्रॉयडरी का वर्क किया गया है इस तरह के साड़ी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी आप इस लूक को रीक्रिएट कर सकते हैं, खासकर लड़कियां को साड़ी काफी पसंद आती है यह ऑर्गेंजा फैब्रिक के साथ आती है, इसमें ब्लाउज की बात है तो यह हैवी एंब्रॉयडरी में है तो आप इसे भी ट्राई कर सकते हैं |
Beautiful saree
बात की जाए इस कलर की साड़ी के तो यह एक ऐसी कलर है जो कि आपको सबसे अलग दिखने में काफी मदद करेगी इस तरह के साड़ी के साथ ब्लाउज मल्टी कलर में आती है जो कि आपको लुक को काफी एनहांस करती है और यह पूरे साड़ी प्लेन आती है और आपको सिर्फ बॉर्डर में वर्क किया गया है आप इस फैब्रिक को खरीद सकते हैं और आप अलग से बॉर्डर का अटैच करवा कर इस साड़ी को रीक्रिएट भी कर सकते हैं
आपको मार्केट बहुत ही आसानी से इस तरह के फैब्रिक मिल जाएगी और अगर बात की जाए ब्लाउज की तो आप इस तरह के फैब्रिक को लेकर आप ब्लाउज अलग से अपने मुताबिक भी बनवा सकते हैं |
Pink saree
पिंक कलर की साड़ी लड़कियों को काफी पसंद आती है और शारदा आर्य जब यह साड़ी पहनी थी तो लड़कियों के बीच इस तरह की साड़ी काफी पॉपुलर हुई तो यदि आप भी किसी त्योहार पर पहनने के लिए लेने का सोच रहे हैं तो आप यह पिंक कलर की साड़ी को ट्राई कर सकते हैं बात कीजिए साड़ी कहां मिलेगी तो आपको मार्केट भी आसानी से इस तरह से मिल जाएगी या फिर ऑनलाइन कई सारे साइट अवेलेबल है, तो आप वहां से भी आर्डर करके अपने लिए मंगवा सकते हैं |
Read more….
- Fashion Tips To Dress Better: ये 5 चीजें आपको रखेंगी स्टाइलिश, क्या आपके वार्डरोब में शामिल हैं?
-
best colour for dusky skin tone: सावली लड़कियां ये 6 कलर्स के कपड़े पहने ||
Party wear saree
पार्टी वियर साड़ी हर महिलाओं के पास अवश्य होती है, और आपके पास भी रेड या फिर ग्रीन कलर साड़ी अवश्य होगी लेकिन क्या आपके पास क्या इस कलर की साड़ी है नहीं है तो आज ही अपने वॉर्डरोब में इस कलर के सारे ऐड करें क्योंकि यह ऐसी कलर है जिसका फैशन कभी भी आउट ऑफ नहीं होता है आप किसी भी पार्टी में पहन सकते हैं नाइट पार्टी हो या फिर शादी पार्टी के लिए भी इस तरह के साड़ी एकदम परफेक्ट है यह साड़ी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी |
Floral print saree
फ्लोर प्रिंट की साड़ी भी आजकल काफी ट्रेंड में चल रही है और महिलाएं से लेकर लड़कियां फ्लोर प्रिंट की साड़ी काफी पहन रही है यदि आपको भी पसंद है तो आप इस तरह के साड़ी ले सकते हैं, यह वाइट और पिंक कांबिनेशन में है साथ में इसका ब्लाउज पिंक कलर में दिया गया बहुत ही प्यारी है आप इस तरीके से ब्लाउज को बनवा सकते हैं इस लूक को भी आप किसी भी त्यौहार पर या फिर पार्टी फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकते हैं खास कर लड़कियां पार्टी के लिए भी इस तरह के साड़ी को पहन सकती है, काफी आपको लुक को रॉयल दिखाएं |
हमें उम्मीद है, कि या शारदा आर्य की साड़ी लुक आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको शारदा आर्य की लुक पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड्स में जरूर शेयर करें और यह आर्टिकल आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में लिखकर आप हमें बता सकते हैं, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
image credit: ( sarya12 insta )