Shraddha Arya saree for girls
सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का रोल में नजर आने वाली शारदा आर्य की साड़ी आजकल काफी फैशन में चल रही है, महिलाएं इसकी साड़ी की दीवानी हो गई है, अगर आपकी भी नई-नई शादी हुई है, तो यह पांच शारदा आर्य की साड़ी लुक को जरूर ट्राई करें |
Shraddha Arya saree
शारदा आर्य की एक्टिंग के साथ काफी खूबसूरत भी है, और उनकी चर्चा भी काफी होती है, शारदा आर्य अपने कई सारे लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर भी करती है, और वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करती है, लेकिन इनकी सूट और हर एथेनिक वेयर जैसे की साड़ी काफी खूबसूरत होती है, और खास कर इसके दीवानी लड़कियां हो जाती है, नवेली दुल्हन के लिए यह पांच साड़ी लुक काफी खास है, आप इसे रीक्रिएट कर सकते हैं |
Gold colour saree
इस साड़ी में गोल्डन कलर का चौरा बॉर्डर दिया गया है, जो की काफी अच्छी लग रही है, और स्लीवलेस इसके साथ ब्लाउज स्टाइल किया गया है, आप त्यौहार पर पहन सकते हैं, यह कांचीपुरम साड़ी आजकल काफी ट्रेंड भी कर रही है, और यह गोल्डन और सिल्वर कलर कांबिनेशन में साड़ी है |
Party wear saree
पार्टी में पहनने के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट है, और यह ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी ( Shraddha Arya saree for girls ) है, और इसमें वाइट कलर का बॉर्डर में वर्क किया गया है, और पिक और व्हाइट के कलर कांबिनेशन है, जो काफी अच्छी लगती है, इसके साथ आप पोटली बैग को स्टाइल कर सकते हैं, जैसा कि देख सकते हैं बहुत ही प्यारी लुक लग रही है, न्यूली मैरिड के लिए यह सारी एकदम परफेक्ट है |
Red saree
त्यौहार हो या फिर शादी महिला से हमेशा सबसे पहले रेड साड़ी पसंद करती है, और नई-नई दुल्हन के लिए लाल कलर की साड़ी काफी शुभ मानी जाती है, तो आप इस तरीके के साड़ी पहन सकते हैं, इसमें एंब्रॉयडरी का वर्क किया गया है, और इसका ब्लाउज में स्लीव्स पॉप स्लीव्स है जो की काफी प्यारी लग रही है, इससे आप अच्छे से नेकलेस के साथ स्टाइल कर सकते हैं |
Read more……
- Raksha Bandhan Mehndi Designs: रक्षाबंधन पर हाथों में सजाएं ये 5 खूबसूरत मेहंदी डिजाइन,
- Latest jhumka design: तीज त्यौहार पर पहने ये 5 झुमका की डिजाइन देखें तस्वीरें
-
Ladies Fashion tips: ज्यादा उम्र की महिलाओं 5 टिप्स से स्मार्ट दिखे||
Fancy saree Designs
आजकल अधिकतर लड़कियां फैंसी साड़ी को पहनना बेहद ही पसंद करती है, और पार्टी की बात आए तो हमेशा वह डायमंड वर्क साड़ी पसंद करती है, यह साड़ी लाइट कलर में जो की काफी शानदार कलर है, और साथ में आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे इस साड़ी को आप डायमंड ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकते हैं |
Light blue saree
शारदा ने इस खूबसूरत लाइट ब्लू कलर की साड़ी कुछ ही दिनों पहले पहना था यह एक शानदार लाइट कलर में साड़ी है, और इसके साथ मैचिंग की फुल स्लिप वाला ब्लाउज पहना था और यह मेकअप पिक शेड्स में किया था और इसमें सिर्फ वॉच के स्टाइल की है, और हेयर स्टाइल भी काफी सिंपल है, ओपन हेयर स्टाइल है अगर आपको कुछ हटके स्टाइलिश लुक चाहिए तो इस लाइट ब्लू कलर के साड़ी को जरूर ट्राई कर सकते हैं, यह करीबन आपको 4000 के आस पास साड़ी आपको मार्केट में मिलती जुलती साड़ी मिल जाएगी |
हमें उम्मीद है, कि यह साड़ी ( Shraddha Arya saree for girls ) आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह साड़ी पसंद आए हमें कमेंट सेक्शन जरूर बताएं और यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा और इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
image credit: instagram