honey skin care tips
नेचुरल चीज चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होती है और नेचुरल चीज का इस्तेमाल करने से स्किन में कोई सा भी साइड इफेक्ट नहीं होता है यदि आपको उसी से एलर्जी नहीं है, तो और इसमें एक शहद भी आती है शहद ( honey skin care tips ) से आप तीन तरीके से अपने स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं शहद आपको स्किन को नेचुरल ग्लो बनता है और इसमें से कई सारे गुण पाए जाते हैं जो की स्किन को चमकदार बनाता है और साथ में स्किन को हेल्दी भी बनता है और ऐसे में हम आप आज हम आपके शहद से आप 3 तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके बारे में बतलाएंगे ?
honey skin care
ग्लोइंग यानी की अच्छी स्किन पाने के लिए हम चेहरे पर कई सारे प्रोडक्ट कोई उपयोग करते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि यह सब इस्तेमाल करने से स्कीन में कई सारी समस्या हो जाती है और ऐसे में अगर आप चाहते हैं की अच्छी स्किन पर वह भी केमिकल वाले प्रोडक्ट के बजाय तो आप यह घरेलू चीज से अपने चेहरे को नेचुरल ग्लो दे सकते हैं,
और इससे स्किन को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा और साथ में आपकी चेहरा सुंदर और स्वस्थ बनेगा और इनमें से एक है शहद शहद को आप स्किन केयर में शामिल कर सकते हैं और इस पोस्ट में आपको कैसे आप शहद से स्किन केयर यानी कि इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं, उसके बारे में बताएंगे |
होंठों का ख्याल रखने में
आप बाजार की महंगे लिप बाम खरीदने की बजाय आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस एक चम्मच शहद में आधा चम्मच चीनी को मिले और इसे अपने लिप पर कम से कम 20 से 25 सेकंड तक इस स्क्रब करें और ज्यादा न रगड़े रहे ऐसा करने से आपका लिप मुलायम होंगे और साथ में लिपि में चमक भी आएगी |
Read more…
- tanning home remedies in hindi: शरीर पर जमी टैनिंग को कम करेगा 5 नुस्खा, बेसन में मिलाकर लगा लें यह सफेद चीज
-
Potato for skin care at home: चेहरे को साफ सुथरा बनाने के लिए ये आलू के रस के 3 नुस्खा अपनाएं ||
फेस मास्क की तरह करें इस्तेमाल
फेस मास्क का इस्तेमाल हम स्किन को चमक बढ़ाने के लिए करते हैं और साथ में चेहरे में नमी ( honey skin care tips ) लाने के लिए करते है लेकिन क्या आपको पता है कि शहद से भी या फेस मास्क बना सकते हैं और इसके लिए बस आपको ज्यादा कुछ करना नहीं है शहद को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही लगा कर रखें और इसमें आपको कुछ भी एड करने की जरूरत नहीं है और फिर जब 20 मिनट हो जाए तो फिर अपने चेहरे के धो ले यह आपकी स्किन को नवी प्रदान करेगी साथ में स्किन काफी ग्लो भी करेगी |
स्किन टोनर की तरह करें इस्तेमाल
शहद का इस्तेमाल आप टोनर के रूप में भी कर सकते हैं और ऐसे तो बाजार में काफी महंगे महंगे टोनर मिलते हैं लेकिन शहद भी काफी अच्छी है, शहद की कुछ बंदे को आप गुलाब जल के साथ मिलकर अपने चेहरे पर इसे टोनर के रूप में उपयोग करे इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की पीएच संतुलित रहेगा और यह भी काफी फायदेमंद है |
FAQ
- दूध में शहद को मिलाकर लगाने से चेहरे पर क्या होता है ?
- कच्चा दूध हमारे चेहरे को नमी देती है, और यदि आप शहद मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो चेहरे पर कील मुंहासे भी सब छुटकारा पा सकते हैं |
- होठों पर शहद लगाने से क्या फायदा होता है ?
- होठों पर शहद के स्क्रब करने से लिप में यदि फटने की समस्या है तो वह नेचुरल रूप से खत्म हो जाएगी और यह लिप के लिए काफी कारगर साबित होती है |
honey skin care tips : हमें उम्मीद है, कि यह शहद स्कीन केयर टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड से जरूर शेयर करें और आप अपने फेसबुक ग्रुप पर भी से शेयर कर सकते हैं और यह आर्टिकल कैसी लगी कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!