Raksha bandhan 2024 in hindi
हमारे देश भारत में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है, और उसकी लंबी आयु और अच्छी सेहत की कामना भी करती हैं, और वही भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है, और रक्षाबंधन के त्यौहार को भाई बहन का प्रेम का प्रतीक माना जाता है |
Raksha bandhan 2024
भाई बहन का प्रेम का त्यौहार हर साल सावन माह के यानी कि अगस्त महीना में मनाया जाता है, और रक्षाबंधन के अलावा भाई दूज का पर भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है | हर साल रक्षाबंधन का त्योहार सावन मास के पूर्णिमा तिथि का दिन मनाया जाता है, और सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को भद्रपद की शुरुआती हो जाती है, और चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं, कि 18 या फिर 19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा और शुभ मुहूर्त और साथ ही राखी बांधने का खास समय क्या है ?
रक्षा बंधन कब है 2024
2024 में रक्षाबंधन के दिन बेहद शुभ योग बन रहे हैं, और सावन महीने की पूर्णिमा तिथि 2024 में 19 अगस्त सोमवार का दिन है, और पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 19 अगस्त को शाम को 1:32 से शुरू होगा जो की रात को 9:00 तक रहने वाली है |
शुभ मुहूर्त
तो चलिए जान लेते हैं, कि हर आंखें बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है, तो इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को 1:32 से लेकर रात के 9:00 बजे तक आप राखी बांध सकते हैं, और इस बीच आपको भी अपने भाई को राखी बांध सकते हैं और आप इस बात को ध्यान रखें की 1:32 से पहले आपको राखी नहीं बांधना है, इस बात का खास ख्याल रखें |
Read more……
- Hartalika Teej 2024 Date In Hindi : हरितालिका तीज व्रत कब है 2024 में जाने संपूर्ण नियम विधि और शुभ मुहूर्त
- Raksha bandhan 2024 date: रक्षाबंधन कब है 2024 में जाने भद्रा का समय और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त |
भद्राकाल
2024 में रक्षाबंधन पर भद्रा काल रहने वाली है और रक्षाबंधन 19 अगस्त को है तो सुबह 9:51 से लेकर 10:30 पर भद्र कर रहेगी और इसके बाद दूसरा सुबह के 10: 30 मिनट से लेकर 12:37 तक भद्रा काल रहेगी और भद्रा काल की समाप्ति की बात करें तो दोपहर का 1:32 तक भद्राकाल है, तो इस बीच रखी ना बांधे और ज्योतिष के अनुसार भद्रा काल में राखी को बांधना बहुत ही अशुभ माना जाता है |
भद्राकाल में नहीं बांधी जाती है राखी
यदि आपके मन में सवाल आ रहा है कि भद्रा काल में राखी क्यों नहीं बनना चाहिए तो चलिए हम आपको बताते हैं, हिंदू धर्म में भद्रा काल को बहुत ही अशुभ माना जाता है, और यह भी माना जाता है कि भद्रकाल पर राखी बांधना शुभ कार्य नहीं है, बात यह है कि भद्रा काल में राखी बांधने से भाई बहन के रिश्तों के बीच तनाव हो जाते हैं, और उनकी बी भाई पर संकट भी जाती है, तो आप इस बीच भाई को बिल्कुल राखी ना बांधना चाहिए |
रक्षाबंधन के पर्व का महत्व
रक्षाबंधन का फेस्टिवल बहन और भाई का प्रेम का प्रतीक माना जाता है, और इस हर बहन अपने भाई को कलाई में राखी बांधकर वह अपनी रक्षा का वचन भी लेती है, और बदले में अपने भाई से बहन उपहार और दक्षिना लेती है |
हमें उम्मीद है, कि या आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने फ्रेंड और फैमिली मैं जरूर शेयर करें और यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो अब हमें कमेंट सेक्शन बता सकते हैं, या फिर आपकी क्या राय है, आप मुझे कमेंट में बता सकते हैं, और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
image credit: freepik