Night skin care routine in hindi: सोने से पहले जरूर फॉलो करें ये 5 ब्यूटी टिप्स, हमेशा ग्लो करेगी स्किन

Night skin care routine in hindi

सुंदर और चमकदार स्किन के लिए नाइट स्किन केयर करना बेहद जरूरी है, अगर आप नाइट स्किन केयर करते हैं कई सारे स्किन समस्या से आपको बचाता है, अगर आपके चेहरे पर मुंहासे झूरिया और काले धब्बे हैं, तो नाइट केयर करना बेहद ही जरूरी है जितना जरूरी मॉर्निंग का स्किन केयर है, उसे कई गुना ज्यादा नाइट में स्किन केयर करना जरूरी है, अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो नाइट केयर काफी हद तक आपका मदद कर सकता है, आप को ऐसे पांच नाइट करें स्किन टिप्स बताएंगे जिन्हें आप अपना अपने चेहरे को ग्लोइंग और सुंदर बना सकते हैं |

Night skin care routine

Night skin care routine

हर महिलाओं और लड़कियों की चाहत होती है, कि उसकी त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग दिखे और ऐसी त्वचा पाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स और महंगे ट्रीटमेंट करती है, अगर आप चाहते हैं, कि आपका ज्यादा पैसा खर्च भी ना हो और आपकी स्किन हर दम चमकती और सुंदर देखिए तो आप इन पांच टिप्स को रात के समय अपना सकते हैं, अगर आपके पास पैसे कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप यह रोज रात को सोने से पहले अगर इन टिप्स को फॉलो कर के अगली सुबह नेचुरल ग्लोइंग स्किन आप का सकते हैं, तो चलिए ऐसे पांच टिप्स जानते हैं, जिन्हें रात के समय सोने से पहले करना है |

skin care routine for night

क्लींंजर

ज्यादातर लड़कियां सुबह नहाते समय या फिर ऐसे ही अपने चेहरे को साफ करती है, और रात को आलस के कारण अपने चेहरे को धोए बिना ही सो जाती है, लेकिन हेल्दी और सुंदर त्वचा के लिए रात ( Night skin care routine in hindi  ) में चेहरे धोना बहुत जरूरी है, और आपको अपने चेहरे को दिन में कम से कम दो बार जरूर साफ करना चाहिए रात के समय अपने चेहरे को अच्छी तरह से किसी फेसवॉश से साफ कर ले |

फेस टोनर

चेहरे को अच्छी तरह से धोने के बाद फेस पर टोनर को अप्लाई करना है, या फिर इसके बदले आप गुलाब जल भी अपने चेहरे पर कॉटन की मदद से लगा सकते हैं, टोनर इस्तेमाल करने से चेहरे पर मौजूद फोर्स का साइज छोटा हो जाता है, जो की चेहरे को ठंडा देने का काम करता है, और टोनर का इस्तेमाल करने से चेहरा आपके स्किन पोर्स छोटा होता हैं, और आप टोनर का इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो अपने घर पर ही गुलाब जल को बना सकते हैं, यह बनाना बहुत ही आसान है, इसे बनाकर आप फ्रिज में रख सकते हैं, और एक हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते हैं |

Read more…

फेस सिरम 

लगभग 2 से 3 बूंद सीरम को अपने हथेली पर रख ले और इसे रगड़ बिना अपने हथेली की मदद से चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें, आपको चेहरे पर रगड़ना नहीं है, वरना स्किन ( Night skin care routine in hindi  ) में बहुत सारे प्रॉब्लम हो सकती है, इन बातों को अवश्य ध्यान रखें क्योंकि कई सारे महिलाएं होती है, क्रीम हो या फिर फेस वॉश वह अपने चेहरे पर रगड़ कर फेस पर अप्लाई करती है,

ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है, फेस सीरम लगाने से चेहरे के कई सारे समस्या खत्म हो जाती है, यह स्किन के लिए बेहद जरूरी है, ( Night skin care routine in hindi  ) और अगर आपकी उम्र 30 हो गई है उसके बाद ही इसे आप अपने चेहरे पर अप्लाई करें, यह आपकी त्वचा को और ज्यादा जवान दिखती है |

मॉइश्चराइजर

जितना ही जरूरी मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में मॉइश्चराइजर लगाना है, उतना ही जरूरी रात में सोने से पहले अपने चेहरे को मॉइश्चराइजर करना जरूरी है, क्योंकि रात में सोते वक्त स्किन सेल्स काम करते हैं, जो कि आपकी डैमेज स्किन को रिपेयर करने का काम करता है, अगर आप रात को मॉइश्चराइजर लगाकर सोते हैं, तो सुबह तक आपका चेहरा ग्लोइंग और सुंदर दिखेगी आप अपनी स्किन के अनुसार से किसी भी अच्छी कंपनी का मॉइश्चराइजर को इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप उसी के अनुसार मॉइश्चराइजर उपयोग करें |

लिप बाम ( Night skin care routine in hindi  )

सबसे लास्ट में आता है लिप बाम, क्योंकि चेहरे के साथ-साथ अपने लिप्स का भी ख्याल रखना जरूरी होता है, इसलिए आप लिप बाम को लगाकर सो सकते हैं, आप चाहे तो नारियल का तेल भी अपने लिप्स पर लगा सकते हैं, या फिर आपको मार्केट में बहुत सारे लिप बाम देखने को मिल जाएगी आप किसी भी अच्छे ब्रांड के लिप बाम को इस्तेमाल कर सकती है, आप अपने स्क्रीन के हिसाब से उपयोग करे |

Night skin care

Night skin care routine in hindi : हम आपके साथ ऐसे पांच नाइट स्किन केयर रूटीन ( Night skin care routine in hindi  ) शेयर किया है, जिसे आप डेली यूज में अपना सकते हैं, और ऐसा करने से आपकी त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग दिखेगी तो
हमें उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह नाइट स्किन केयर रूटीन ( Night skin care routine in hindi  ) पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें धन्यवाद !!

Related Posts

Thanks for stopping by! I'm Radhika Kumari, your friendly companion on this adventure called life. As the author of "Zindagi Suhana," I paint each post with the vibrant hues of my experiences, passions, and the little joys that make life truly beautiful. Let's connect and share smiles—because life is about those breathtaking moments. Your thoughts, feedback, or just a simple "hi" are always welcome. Here's to making this journey fantastic together!

Leave a Comment