New pant mohri design
अगर अभी सूट सिलवाने जा रहे हैं तो एक बार इस बॉटम वेयर डिजाइन ( New pant mohri design ) को जरूर देखें यह बॉटम बियर सिंपल सूट को भी आपको ट्रेंडी और लेटेस्ट वाली लुक देगी, सिंपल सूट के बॉटम वेयर में अगर आप इस तरह के डिजाइंस को बनवाते हैं, तो यह काफी शानदार और स्टाइलिश लुक देने वाली है |
Mohri design
कुर्ती और सूट पहनना तो हर महिलाएं पसंद करती है और इसके लिए वह तरह-तरह की कुर्ती डिजाइंस को पहनना पसंद करती है और कुर्ती के साथ ही वह ऑनलाइन रिचार्ज करती है की कुर्ती के बॉटम वेयर में क्या डिजाइन बनवाएं और ऐसा इसलिए की एक डिजाइन आपको रिच लुक दे सकती है तो अगर आपको भी मॉर्डन लुक पाना है तो जरूर इस पेंट्स डिजाइंस को ट्राई कर सकती है |
बनाए ये स्टाइलिश डिजाइन
अगर आपके सूट नेट वाले है, तो आप कुछ इस प्रकार से नेट और फैब्रिक का इस्तेमाल करके डिजाइंस को क्रिएट करवा सकते हैं और यह ऐसे डिजाइन है इसमें आपको कुछ भी बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि फैब्रिक से भी आप कुछ इस प्रकार के डिजाइन को बनवा सकते हैं, जो कि देखने में काफी स्टाइलिश और सुंदर है और आपके सिंपल सूट को भी स्टाइलिश लुक देने के लिए यह मोहरी डिजाइन काफी है |
पर्ल मोहरी डिजाइन
प्लाजो पैंट्स को आप कुछ नया लुक देना चाहते हैं तो आप कुछ इस प्रकार के मोहनी को बनवाकर इसमें पर्ल को लगा सकते हैं और पर्ल के साथ ही आप कुछ इस प्रकार के फैब्रिक से बो बना सकते हैं और यह काफी अच्छी इसमें छोटे-छोटे पर्ल को लगाया गया है, बहुत ही प्यारी और सुंदर दिख रही है और इसका फैशन कभी भी खत्म नहीं होता है और अभी पर्ल ड्रेस से लेकर ज्वेलरी तक का काफी फैशन चल रहा है तो आप ही अपनी सूट में कुछ इस प्रकार के डिजाइन को बनवा सकते हैं |
क्रिस-क्रॉस डिजाइन मोहरी
क्रिस क्रश मोहरी डिजाइन का ट्रेंड कभी भी खत्म नहीं होता है और चाहे बाजू में बनाना हो या फिर प्लाजो पैंट्स में तो कुछ इस प्रकार के डिजाइंस को बनवा सकते हैं यह देखने में सिंपल है लेकिन काफी ट्रेंडी लग रही है आपके सिंपल कुर्ता सेट को नया लुक देने के लिए काफी है |
जालीदार पैटर्न मोहरी डिजाइन
पाकिस्तानी सूट अभी काफी ट्रेंड चल रहे हैं और खासकर इंस्टाग्राम पर सूट काफी धूम मचा रही है लड़कियां अभी पाकिस्तानी सूट पहनना काफी पसंद है पाकिस्तानी सूट थोड़े ढीले होते हैं और साथ इसके बॉटम वेयर भी थोड़े ढीले होते हैं जो की देखने में काफी सुंदर भी लगती है तो अगर आपको भी पाकिस्तानी सूट पसंद है और खरीदे हुए हैं तो आप मोहनी में कुछ इस प्रकार के डिजाइन बनवा सकते हैं जो की जालीदार में हैं और नीचे से कट वर्क में है काफी सुंदर लग रही है |
Read more….
बनवाएं ये स्टाइलिश प्लाजो पैंट्स
कुछ ऐसे सूट का कपड़ा खरीदे हुए हैं जो कि पूरे सिंपल है और चाहते हैं सूट और बॉटम वेयर भी सुंदर सा डिजाइन हो आप कुछ इस प्रकार के सूट में भी नीचे से डिजाइन बनवा सकते हैं और उसके साथ ही प्लाजो पैंट्स में यह डिजाइन को बनवा सकते हैं और यह फैब्रिक से बनाया गया है, फैब्रिक की मदद से बनाकर कुछ इस प्रकार के सुंदर सा डिजाइंस को बना सकते हैं |
लॉक बीड्स मोहरी
पर्ल लॉक बीड्स वाले मोहनी हो या फिर ब्लाउज की बाजू बहुत ही पसंद किया जाता है तो आप ही कुछ इस प्रकार के प्लाजो पैंट्स पर बनवा सकते हैं डिजाइन और ऊपर से बीच से लॉक कर सकते हैं जो की देखने में काफी सुंदर और अट्रैक्टिव लग रही है तो इस डिजाइन को भी आप ट्राई कर सकते हैं |
सारांश
तो यह थी कुछ मोहरी की डिजाइन ( New pant mohri design ) जिसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए अगर आपको यह आइडिया पसंद आए तो प्लीज कमेंट में लिखकर जरूर बताएं और इसे अपनी फैमिली और दोस्तों में शेयर करना बिल्कुल ना भूले फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( images credit pinterest )