Mehendi tips
अभी त्यौहार का सीजन चल रहा है और इस त्यौहार के दौरान लड़कियां महिलाएं मेहंदी को लगाना काफी पसंद करती है फेस्टिवल चाहे कोई भी हो यदि हाथों पर मेहंदी ना हो तो अधूरा सा लगता है क्योंकि मेहंदी को लगाने से हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाती है और साथ में यदि मेहंदी का रंग गाढ़ा हो तो क्या ही कहना यदि आपका हाथों का मेहंदी गाढ़ा नहीं होता है, और उसे लेकर परेशान है तो आप इन पन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं |
Mehendi
यह भी माना जाता है की मेहंदी का रंग जितना गहरा होती है पति भी उतना ही ज्यादा प्यार करने वाला होता है और इसके अलावा कई सारे मान्यता भी है जिसके कारण मेहंदी को गहरा करने की अधिक कोशिश में रहती है जबकि डार्क यानी कि गहरा मेहंदी से हाथों की खूबसूरती और भी या बढ़ जाती है चाहे डिजाइन कोई सा भी हो मेहंदी का रंग गाढ़ा होना चाहिए तो आईए जानते हैं कैसे आप मेहंदी का रंग डार्क कर सकते हैं वह भी आसान और घरेलू नुस्खे की मदद से ?
नींबू और चीनी
चीनी और नींबू के घोल से मेहंदी की रंग गहरा हो जाती है चीनी और नींबू के घोल को कॉटन के मदद से हाथों पर लगाएं और लगाने के बाद मेहंदी को सूखने के लिए छोड़ दे जब मेहंदी पूरी तरह से सुख जाए तो हाथों में दोबारा से इस मिश्रण को हाथों में लगाएं इसे मेहंदी का रंग और भी गहरा हो जाएगा |
सरसों का तेल
सरसों के तेल से भी मेहंदी का रंग गाढ़ा किया जा सकता है जब हाथों की मेहंदी सुख जाए तो ऊपर से कॉटन या फिर रुई की मदद से सरसों का तेल लगाएं और सरसों को तेल लगाने के 15 से 20 मिनट के बाद अपने हाथों को धो ले और यदि आप ऐसा करते हैं तो मेहंदी का रंग भी काफी गहरा हो जाएगा तो इस टिप्स को भी आप फॉलो कर सकते हैं |
मेथी के बीज
मेथी के बीज में मौजूद जो अल्कलॉइड्स होता है जो की मेहंदी का रंग गहरा करने का काम करता है सबसे पहले मेहंदी को रात भर पानी में भिगो दे और मेथी के बीच को पीसकर मेथी के पाउडर मिलाएं और मेथी के बीज को साथ मेहंदी को रात भर ऐसे छोड़ दे और सुबह में वही मेहंदी हाथों पर लगाए इस रंग गाढ़ा होता है |
Read more…..
लौंग की भाप
आप चाहे तो लॉन्ग की धुआं कि मदद से मेहंदी का रंग गाढ़ा कर सकते हैं और खासकर इस तरीका को शादियों का सीजन में ज्यादा अपनाया जाता है सबसे पहले तीन से चार लॉन्ग को लेकर तवा पर गर्म करें और जब इस लॉन्ग से धुआं उठने लगे तो अपने हथेलियां के तवे के पास ले जाए और ऐसा वक्त आप कुछ बातों का ध्यान रखें वरना हाथ जल भी सकता है हाथ को थोड़ा ऊपर रखें और कुछ देर से दुआ के ऊपर रखें और फिर हटा ले और मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए यह सबसे बेहतरीन उपाय है |
इमली का पेस्ट
इमली का पेस्ट से मेहंदी रंग गाढ़ा होता है सबसे पहले रात भर इमली को भिगोकर छोड़ दे और सुबह में पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर ले और इसे मेहंदी की में डालें और इस रंग गाढ़ा होता है क्योंकि इमली में जो मौजूद खटापन होता है और रंग को गाढ़ा करने का काम करता है तो यह भी काफी कारगर नुस्खे हैं |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपनी फैमिली और फ्रेंड ने जरूर शेयर करें ताकि वह भी जानकारी को जान सके और आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं यह पोस्ट कैसी लगी इसी तरह के और सारे टिप्स एंड ट्रिक्स जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||