beautiful mehndi designs easy
दुर्गा पूजा पर अगर आप भी हाथों में सुंदर मेहंदी डिजाइन लगाने की सोच रहे हैं तो तो आप इस 10 मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती है यह हर किसी को काफी पसंद आने वाली है और जैसा ही कुछ दिनों बाद नवरात्रि शुरू होने वाला है और फेस्टिवल सीजन में मेहंदी डिजाइन की डिमांड बढ़ जाती हैं ताकि वह अपने हाथों पर सबसे अलग और यूनिक मेहंदी डिजाइन लगाएं तो आप इस डिजाइन को देख सकते हैं, यह काफी प्यारी डिजाइन है |
Mehndi designs easy
नवरात्रि ( Navratri 2024 ) 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है और नवरात्रि में भाग 9 दिन का व्रत रखते हैं और उपवास के दौरान फलाहारी का सेवन करते हैं और साथ ही महिलाएं खूब सजती संवरती है और खासकर बंगाल में दुर्गा पूजा के समय सभी लोग सजकर पूजा करते हैं और पूजा का आनंद उठाते हैं और नवरात्रि के मौके पर महिलाएं अपने हाथों में शानदार मेहंदी के डिजाइन लगवाती है और बात की जाए तो नवरात्रि का शुरू होते ही कई सारे त्यौहार आने लगते हैं जैसे कि करवा चौथ दीपावली भाई दूज और इन सब मौके पर लड़कियां एवं महिलाएं मेहंदी के साथ अपने सिंगर को पूरा करती है, आईए इस डिजाइन को दिखाते हैं ?
Best mehndi design
मेहंदी लगाने की परंपरा प्राचीन समय से ही चल रहा है और मेहंदी लगाना महिलाओं की अहम हिस्सा होता है सिंगर का और मेहंदी लगाने से खूबसूरती में इजाफा होता है और यह भी माना जाता है की मेहंदी का रंग जितना गाढ़ा है उनके जीवन में प्यार को दर्शाता है आप अपने लिए बेस्ट मेहंदी के डिजाइन खोज रही है तो आप इस अरेबिक मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों में बना सकते हैं |
Stylish mehndi design
अभी फूल हाथों में मेहंदी डिजाइन का काफी डिमांड है और पूरा भरा हुआ डिजाइन ज्यादातर महिलाएं पसंद कर रही है और अभी आप इस डिजाइन को लगाते हैं तो यह हाथ को भरी-भरी और खूबसूरत दिखाएंगे और इसमें आप अपने अनुसार कुछ और डिजाइन भी ऐड कर सकते हैं और इस डिजाइन में कमल के फूल और गुलाब के फूल के साथ को कंप्लीट किया गया है |
Mehndi ki new design
शादीशुदा महिलाओं के हाथों पर इस तरह की मेहंदी डिजाइन काफी सुंदर लगती है और महिलाएं भी इस तरह के डिजाइन को खूब पसंद करती है यदि आप उनमें से एक है जिसे मेहंदी की अलग-अलग ट्राई करना पसंद है तो यह बिल्कुल आपके लिए है इसमें हाथी के साथ कई सारे ऐसे बारीकी तरह से डिजाइन बनाया गया है जो कि हर किसी की मन मोह लेने वाली डिजाइन है |
Read more……
- Easy dulhan mehndi design full hand: होने वाली दुल्हन के लिए 10 मेहंदी की लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन
arabic mehndi design easy: नवरात्रि के खास मौके पर अपने हाथों पर यह 7 मेहंदी डिजाइन को लगाएं
Designer mehndi
दुर्गा पूजा के त्योहार पर सुंदर दिखना चाहती है और आप अपने हाथों में सबसे डिफरेंट और अलग यानी की सुंदर मेहंदी के डिजाइन लगाना चाहती है तो इस फेस्टिव सीजन मेहंदी डिजाइन पर जरूर गौर करें यह आपके लंबे हाथों पर काफी सुंदर लगेगी व्रत में सजने सवरने का शौक महिलाओं होता है, यह पूरा भरा हुआ डिजाइन है जो कि एकदम ट्रेंडी और यूनिक डिजाइन |
Hina ki new design
इस तरह के डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगती है और यह आपको यूनिक और स्टाइलिश लुक देगी और बैक और फ्रंट दोनों साइड पर लगाई जा सकते हैं और इस डिजाइन में बहुत ही सुंदर तरह से बनाया गया जो की लगाने में ज्यादा समय नहीं लगने वाली है और आप अपने दोनों हाथों पर यही डिजाइन को बना सकते हैं ताकि लुक और खूबसूरत लगे |
सारांश
हमें उम्मीद है कि मेहंदी की डिजाइन आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपनी फैमिली और फ्रेंड में जरूर शेयर करें और आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं यह डिजाइन आपको कैसी लगी इसी तरह के और सारे मेहंदी डिजाइन को देखने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ बहुत-बहुत धन्यवाद !!
( izaarah_mehandi insta)