Mehandi ka design simple
त्योहार चाहे कोई भी हो सजना सवरना तो बनता है और अभी दिवाली आने वाला है और छठ पूजा की तैयारी तो हम एक महीना पहले से ही शुरू कर देते हैं और त्योहार पर मेहंदी लगाने का ट्रेंड है और यह फैशन बरसों से चला आ रहा है और खास का त्योहार पर मेहंदी लगाना काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि यह खुशी और सौभाग्य का प्रतीक होता है और यदि आप भी छठ पूजा पर मेहंदी ( Mehandi ka design simple ) लगाने के लिए सिंपल और ट्रेंडी डिजाइन खोज रहे हैं तो यहां पर हम आपके लिए यूनिक मेहंदी के डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे हर किसी का पहली नजर में पसंद आएगा |
Mehandi ka design
हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आपको इंटरनेट पर कई ऐसे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे जिसे हर मौके पर लगाया जाता है लेकिन जब बात होती है दिवाली की तो ऐसे में बहुत ही कम समय मिल पाता है क्योंकि छठ पूजा के साफ-सफाई से लेकर तैयारी में काफी समय लग जाता है और हमें टाइम ही नहीं मिल पाता है और इसीलिए हम आपके लिए 5 से लेकर 10 मिनट में लगने वाले मेहंदी के डिजाइन लेकर आए हैं, से बहुत ही कम समय में हाथों पर लगा सकते हैं |
लगाएं यह फूल वाले मेहंदी डिजाइन
हाथों पर लगाने के लिए यह सिंपल और इसी फूल वाले डिजाइन काफी है उंगलियों पर काफी शानदार सा डिजाइन बनाया गया है और इस दौरान डिजाइन को बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर लगा सकते हैं और इसे आप 5 से 10 मिनट के अंदर भी डिजाइन को हाथों पर बना सकते हैं और बच्चों से लेकर बड़ों तक के हाथ में इस तरह के काफी सुंदर लगती है |
आसान मेहंदी डिजाइन
अगर आपको मेहंदी लगाना बिल्कुल भी नहीं आता और आप अपने लिए आसान मेहंदी के डिजाइन तलाश कर रहे हैं तो ट्राई करें यह डिजाइन इसे छोटी बच्ची भी बना लेंगे इस डिजाइन को क्योंकि काफी आसान डिजाइन है और साथ में फिंगर पर भी इस तरीके के डिजाइन को बना सकते हैं, यह फिंगर वाली डिजाइन को बनाने आपको बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा |
छठ पूजा पर स्पेशल मेहंदी डिजाइन
छठ पूजा पर स्पेशल मेहंदी ( Mehandi ka design simple ) की यह डिजाइन को आप दोनों हाथों पर बैक साइड पर लगा सकते हैं और यह डिजाइन बनने के बाद काफी हाथों पर सुंदर लगती है और दोनों फिंगर पर इस तरीका का डिजाइन बना सकते हैं हर त्यौहार पर लगाने के लिए यह मेहंदी डिजाइन को अपने लिए सिलेक्ट कर सकते हैं |
Read more…..
- New mehndi design: जीवित्पुत्रिका व्रत में लगाएं ये 10 मेहंदी डिजाइन
- Simple raksha bandhan mehndi design: मेहंदी के 5 लेटेस्ट डिजाइन रक्षाबंधन पर जरूर ट्राई करें ||
जाली वाली डिजाइन मेहंदी
लड़कियों को इस तरीके की गोल टिक्की में जाली वाली डिजाइन काफी पसंद आ रहे हैं और इसे बनाने में आपको बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा किसी भी आप चूड़ी की मदद से गोल आकार दे और फिर बीच में जालीदार पैटर्न के साथ ऊपर से छोटे-छोटे फूल और पतियों से डिजाइन बना दे और साथ ही छोटा फूल और पति फिंगर पर बना दे और इस डिजाइन को आप बिल्कुल 5 मिनट बना सकते हैं |
सिंपल कमल फूल डिजाइन
ट्रेडिशनल लुक में मेहंदी डिजाइन बनाना चाहती है तो आप इस तरीके से कमल के फूल में बारीकी मेहंदी डिजाइन को बना सकती है और यह डिजाइन आपको मॉडर्न के साथ ट्रेडिशनल लुक भी देने वाले हैं और इसमें बहुत ही छोटा सा कमल का फूल पैटर्न बनाया गया है और साथ ही फिंगर में डिजाइन को बनाकर इसे कंप्लीट किया गया है और यह डिजाइन आप बैक और फ्रंट दोनों हाथों पर लगा सकते हैं लेकिन डिजाइन हाथों पर काफी सुंदर लगती है |
ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन
ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी की डिजाइन लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसे लड़कियां हर ओकेजन पर लगाना काफी पसंद करती है तो इस दिवाली आप इस तरीके से ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन को जरूर ट्राई करें और साथ ही फिंगर पर भी यह डिजाइन को बनाएं और यह ऐसा डिजाइन है जिसे आप बिल्कुल 5 मिनट में ही बना सकते हैं आपके पास बिल्कुल भी समय नहीं है तो इस डिजाइन को ट्राई करें और हाथों पर काफी सुंदर लगती है और इसमें कई लड़कियां ब्रेसलेट टाइप के डिजाइन हाथों बनवाती है, वह भी अच्छे लगते हैं |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि यह छठ पूजा स्पेशल मेहंदी ( Mehandi ka design simple ) की खूबसूरत और ट्रेंडी डिजाइन आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में जरुर शेयर कर दे ताकि वह भी इस डिजाइन को देख सके और आपको मेहंदी की डिजाइन कैसी लगी आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में अवश्य लिखें इसी तरह के और सारे मेहंदी के डिजाइन देखने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||