Tulsi vivah rangoli designs
तुलसी विवाह के दिन तुलसी माता के पौधे के पास आप इस रंगोली डिजाइन ( Tulsi vivah rangoli designs ) को बना सकते हैं और साथ ही अपनी पूजा को सफल बनाएं, हर शुभ अवसर पर रंगोली बनाए जाते हैं और साथ ही तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर घर के मुख्य द्वार और तुलसी के पास आकर्षक रंगोली बनाना चाहते हैं तो यहां पर आपको डिजाइन दिया गया है यहां से आप सेलेक्ट कर सकते हैं जो की काफी सुंदर और आकर्षक और लेटेस्ट डिजाइन है |
Tulsi vivah rangoli
सनातन धर्म में तुलसी को देवी का रूप माना जाता है और इसके साथ ही माता तुलसी को लक्ष्मी देवी का भी स्वरूप पमाना जाता है हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह का व्रत बनाया जाता है और इस विवाह में माता तुलसी की शादी शालिग्राम जी से किया जाता है जो कि भगवान विष्णु का ही स्वरुप है और साथ ही आंगन में सुंदर तरीके से सजाया जाता है और रंगोली बनाई जाती है तो आप भी इस तुलसी विवाह पर अपने घर पर सुंदर रंगोली बनाना चाहते हैं तो यहां पर देखे?
शुभ विवाह रंगोली डिजाइन
यह सिंपल और यूनिक डिजाइन है जो कि हर किसी को पसंद आएगी साथ ही आसानी से बनाया जा सकता है इसमें बीच में तुलसी का बनाया गया है , जिसे आप काफी आसानी से बना सकते हैं |
तुलसी विवाह रंगोली डिजाइन
इस तुलसी विवाह पर अगर आप कुछ खास रंगोली ( Tulsi vivah rangoli designs ) ट्राई करना चाहते हैं तो इस को ट्राई कर सकते हैं यह तुलसी शेप में डिजाइन को बनाया गया है जो कि दो डिजाइन है और दोनों ही काफी आसानी तरीके से बना सकते हैं और यह काफी प्यार डिजाइन है |
रंगोली डिजाइन तुलसी
ट्राई करें ये सिंपल तुलसी विवाह स्पेशल रंगोली के डिजाइन और इसमें तुलसी पत्ता बनाया गया है और इसका कलर कांबिनेशन में काफी अच्छी है तो आप इस को ट्राई कर सकते हैं काफी इजी तरीके से बनाया गया है और देखने में आकर्षक लग रहे हैं |
बनाए यह सिंपल तुलसी विवाह रंगोली
ट्राई करें ये सिंपल तुलसी विवाह स्पेशल रंगोली के डिजाइन और इसमें तुलसी पत्ता बनाया गया है और इसका कलर कांबिनेशन में काफी अच्छी है तो आप इस को ट्राई कर सकते हैं काफी इजी तरीके से बनाया गया है और देखने में आकर्षक लग रहे हैं |
सिंपल रंगोली तुलसी डिजाइन
इस डिजाइन को बनाकर बीच में तुलसी के पत्ता को रखा गया है जो की देखने में काफी सुंदर भी लग रही है इस डिजाइन को आप थाली रखकर बना सकते हैं और साथ इसके बगल में दीपक को जलाएं जिससे इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाएगी |
Read also….
- Easy rangoli designs: घर के चौखट पर बनाए यह 7 रंगोली की डिजाइन ओ भी 5 मिनट में
-
Easy Diwali rangoli designs: घर की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये 7 खूबसूरत रंगोली की डिज़ाइन ||
गठबंधन रंगोली डिजाइन
रंगोली की डिजाइन को बनाना आसान है जो कि आप इस डिजाइन में देख सकते हैं तुलसी विवाह स्पेशल है और इसमें गठबंधन जोड़ा जा रहा है जो की काफी सुंदर है और साथ ही कलर कॉन्बिनेशन भी बड़े सलीके से किया गया है इसके बगल में आप दीपक को जलाकर और भी सुंदर बना सकते हैं |
दीपक डिजाइन रंगोली
ट्राई कर सकते हैं यह दीपक स्पेशल रंगोली की डिजाइन इसमें तुलसी बनाकर दीपक को बनाया गया है और इस को बनाने में भी आपको अधिक समय नहीं लगने वाला है साथ ही रातों में और गया सुंदर लगती है जब आप कैंडल को जाते हैं इसके पास और दीपक को जलाएं|
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह तुलसी विवाह स्पेशल रंगोली की डिजाइन आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह रंगोली पसंद आए तो फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं इस तरह के और सारे रंगोली के डिजाइन देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||