Maha Shivratri Rangoli Design
शिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी को मनाया जाएगा और ऐसे में आप भी चाहते हैं शिवरात्रि के त्योहार पर अपने घर और आंगन में रंगोली ( Maha Shivratri Rangoli Design ) को बनाए तो हम आपको कुछ सुंदर रंगोली की डिजाइन दिखाएंगे जिसे आप शिवरात्रि के दिन अपने घर पर बना सकते हैं और यह रंगोली के डिजाइन सुंदर ही नहीं बल्कि आपके मन को उत्साह और श्रद्धा का संचार भी करते हैं तो यहां पर हम आपको ऐसे पांच रंगोली की डिजाइन दिखाएंगे जिसे आप शिवरात्रि के मौके पर आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं |
Shivratri Rangoli
शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और ऐसे में सजने संवरने से लेकर मेहंदी लगाना यह सभी सब परंपरा है और इसके साथ ही हर शुभ अवसर पर रंगोली बनाने की परंपरा रही है तो ऐसे में शिवरात्रि के मौके पर रंगोली को बना सकते हैं और शिवरात्रि को और भी उत्साहित बना सकते हैं और इस शिवरात्रि को यादगार बनाने के लिए हम आपको कुछ ऐसी रंगोली डिजाइन दिखाएंगे जो की बेहद देखने में आकर्षक और सुंदर है |
नमः शिवाय रंगोली की डिजाइन
शिवरात्रि के खास मौके पर आप भगवान का मंत्र ओम नमः शिवाय लिखा रंगोली बना सकते हैं इस रंगोली डिजाइन में ओम नमः शिवाय लिखे गए हैं साथ में भोलेनाथ का शिवलिंग के ऊपर त्रिशूल को बनाया गया है और ऊपर से बेलपत्र के पत्ते को भी लगाया है जो की बेहद ही सुंदर दिख रही है और शिवरात्रि जैसे मौके पर आप इसे जरूर सही बना सकते हैं |
हर हर महादेव
इस तरीके से हाथों पर आप शिवलिंग को स्थापित करके रंगोली बना सकते हैं और नीचे से हर हर महादेव लिख सकते हैं एक हाथ शंकर जी का और दूसरे मां पार्वती का बनाया गया है बेहद ही सुंदर और आकर्षित है शिवरात्रि और सोमवारी जैसी मौके पर इसे जरूर बनाएं यह आपकी त्यौहार की खुशियों को और भी ज्यादा कर देगी |
ईजी रंगोली की डिजाइन
मंदिर के आंगन में बनाई या फिर अपने आंगन में यह इजी रंगोली डिज़ाइन बनाना बेहद ही आसान है इसे बनाने के लिए आपको बेहद ज्यादा समय भी नहीं लगने वाली है अगर आपके पास समय नहीं है तो आप इस रंगोली को आसानी तरीके से बना सकते हैं इसे बनाना बेहद ही सरल और सुंदर भी है इसे कुछ हल्के रंगों का इस्तेमाल किया गया है जैसे कि सफेद और हल्का ला के अलावा ब्लैक और ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया गया है और ब्लैक से शिवलिंग को बनाया गया है जो की रंगोली काफी ही सुंदर दिख रही है यह रंगोली की डिजाइन शिवरात्रि के दिन पूजा के दौरान बेहद आकर्षक दिखेगा |
Read more…….
- Top 5 Republic Day 2025 Rangoli Designs: तिरंगे के रंग रंगेगा आंगन, गणतंत्र दिवस पर बनाएं ऐसी शानदार 5 रंगोली डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट, सिंपल और फोट
Republic Day 2025 look: गणतंत्र दिवस पर साड़ी से लेकर आईशैडो तक, यहां से लें तिरंगा मेकअप के टिप्स
त्रिशूल वाली रंगोली डिजाइन
आप शिवरात्रि के मौके पर त्रिशूल वाली रंगोली को बना सकते हैं, इस ने त्रिशूल को बनाए गए हैं और त्रिशूल में डमरू के साथ ही कमल का फूल और फूलों के ऊपर से शिवलिंग को बनाया गया है काफी सुंदर और आकर्षक है शिवरात्रि जैसे मौका बनाने के लिए बेहतरीन रंगोली डिजाइन है आप इस बीच में आकर चारों तरफ से सुंदर फूल का पैटर्न बना सकते हैं यह सभी को काफी पसंद भी आने वाले हैं और सभी की नजरे इस पर टिकी रहने वाली है |
सारांश
शिवरात्रि पर्व विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा की जाती है और आप इस दिन के खास बनाने के लिए घर की सजावट के साथ ही रंगोली ( Maha Shivratri Rangoli Design ) को भी बना सकते हैं आप चाहे तो इनमें से कोई सा भी डिजाइन पसंद करके अपने आंगन में बना सकते हैं तो इस शिवरात्रि के मौके पर अपने घर को सजाने के लिए जरूर बनाएं अगर आपको यह डिजाइन पसंद है तो दोस्तों और फैमिली में शेयर करना बिल्कुल ना भूले इस तरह के जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||