Republic Day 2025 look
गणतंत्र दिवस के खास मौके पर यदि आप भी देशभक्त के रंग में खुद को रखना चाहते हैं तो हमको कुछ टिप्स बताएंगे जिसे आप फॉलो करके आसानी तरीके से गणतंत्र दिवस लुक ( Republic Day 2025 look ) को क्रिकेट कर सकते हैं तो आप इन इजी यानी की आसान तिरंगा मेकअप टिप्स से अपने साड़ी से लेकर और मेकअप तक काम आएंगे तो लिए कैसे आप इस गणतंत्र दिवस पर लुक को क्रिएट कर सकते हैं |
Republic Day
गणतंत्र दिवस के दिन हर भारतीय के लिए बेहद ही खास होते हैं और इसीलिए इस दिन पर सब कोई अच्छे से तैयार होकर झंडा फहराने जाते हैं तो आप भी इस दिन को खास बनाने के लिए मेकअप लुक को क्रिएट कर सकते हैं और आप छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करके अपने लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना सकते हैं गणतंत्र दिवस के सेलिब्रेशन सभी जगह किए जाते हैं तो इस सेलिब्रेशन को और भी खास बनाने के लिए आप इस दिन लुक को क्रिएट कर सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसे आप इस गणतंत्र दिवस लुक कर सकते हैं |
तिरंगे रंग की साड़ी
रिपब्लिक डे लुक क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको रिपब्लिक डे स्पेशल साड़ी या फिर सूट को पहनना होगा साड़ी आप वाइट कलर को बियर कर सकते हैं क्योंकि पारंपरिक भारतीय पहनावा को रिपब्लिक डे को मनाने का एक शानदार तरीका हो सकता है तो इस दिन आप केसरिया सफेद और हरे रंग की सारी वेयर कर सकते सकते हैं जो कि आपको आकर्षक दिखाएंगे |
नेल आर्ट करवाएं
आप तिरंगे की थीम पर नेल आर्ट को करवा सकते हैं नेल आर्ट आपके लुक को कंप्लीट करेंगे आप चाहे तो सिंपल या फिर सुंदर सा नेल आर्ट को बनवा सकते हैं |
आंखों पर ट्राई कलर मेकअप
इस गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी आंखों को तिरंगा लूक देने के लिए आप ट्राई कर सकते ये आईशैडो की मदद से ले सकती है और आपको ऐसे कई आइडिया मिल जाएंगे सिंपल से लेकर ट्रेंडी तक आईशैडो को आंखों पर लगा सकते हैं अगर आप कोई परफॉर्मेंस में भाग लिए हुए तो आपको तिरंगा थीम पर आई मेकअप जरूर करनी चाहिए |
Read more…..
ऑरेंज लिपस्टिक
अगर आप चाहते हैं गणतंत्र दिवस पर आपको एक अलग और फ्रेश लुक मिले तो आप अपने होठों को ऑरेंज कलर की लिपस्टिक को लगा सकते हैं और अगर आप इस शेड्स का लिपस्टिक लगा रहे हैं तो आगे पास नीले या फिर ग्रीन कलर के आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका लुक बेहद ही देखने में अट्रैक्टिव लगे ऐसे तो आप कई कलर के लिपस्टिक लगा सकते हैं लेकिन ऑरेंज कलर रिपब्लिक डे के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है |
तिरंगा हो चूड़ियों का रंग
गणतंत्र दिवस के मौके पर साड़ी पहने या सूट कुछ भी पहन रही है लेकिन अगर आप इसके साथ तिरंगा रंग की चूड़ी को नहीं पहन रहे हैं तो आपका लुक कहीं ना कहीं फीका सा लगता है क्योंकि एथनिक लुक की जान होती है चूड़ियां तो आप यह तिरंगे रंग की चूड़ियां को पहन सकते हैं यह आपके आउटफिट और मेकअप में जान डालने के लिए काफी है क्योंकि ट्रेडीशनल वेयर के साथ चूड़ी बेहद है सुंदर दिखती है |
फेस पर बनाएं तिरंगा
अगर आप 26 जनवरी की का सिंपल रहते हुए भी आप चाहते हैं देशभक्त के जश्न में शामिल होना तो अपने फेस के हिस्से पर झंडा के कलर से बनवा सकती है तो यह बनवा रहे तो आपको ध्यान देना है की आई मेकअप को ज्यादा डार्क नहीं करना है आप लाइट शेड्स में ही आईशैडो को लगाए और खास तौर पर अपनी बच्चो के फेस पर जरूर बनाएं |
सारांश
तो यह थी 6 टिप्स ( Republic Day 2025 look ) जिसे आप फॉलो करके रिपब्लिक डे लुक क्रिएट तैयार कर सकते हैं, और इसे आप अपने बच्चों को भी तैयार करके इस गणतंत्र दिवस पर स्कूल भेज सकते हैं अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर करना बिल्कुल ना भूलें इसी तरीके के और सारे लाइफ स्टाइल और फैशन से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||