Lipstick shades
यदि आप भी अपने लुक में नयापन लाना चाहती है तो और यह भी चाहते हैं की उम्र को भी कम दिखाना तो ऐसे चार लिपस्टिक शेड्स ( Lipstick shades ) के बारे में बताएंगे जो कि आपके लिए परफेक्ट है साथ ही यह शेड आपकी उम्र से कम दिखने में मदद करेंगे और अभी इसका काफी ट्रेंड भी चल रहा है |
Lipstick
मेकअप करने का शौक हर महिला को होती है और जिस महिला को मेकअप करने का शौक नहीं होता उन्हें भी लिपस्टिक लगाना पसंद होता है और खास कर किसी शादी या पार्टी के लिए चाहे मेकअप हैवी करें या फिर बिना मेकअप बेकिंग लिपस्टिक को जरूर लगती हैं, यह चेहरे को भी आकर्षक भी बनती है और कई बार ऐसा भी अपने देखा हुआ की लिपस्टिक तो लगती है
लेकिन वह उतना ही सूट नहीं करता यानी उनके स्किन टोन पर लिपस्टिक मैच नहीं खाता है और ऐसे में आपको जरूरी है कि कुछ ऐसे लिपस्टिक शेड्स को जो कि हर स्किन पर अच्छी लगती है तो लिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कोण लिपस्टिक शेड्स आपको लगाना चाहिए ?
हॉट रेड (Hot Red)
लाल कलर की लिपस्टिक लगभग हर महिलाओं को पसंद आती है लेकिन कई महिला पर सूट नहीं करता है अगर आपका रंग गोरा है तो आपके ऊपर हार्ट रेट अच्छी होती है वह बेहद अच्छी लेंगे और इस बात का ध्यान रखिए ज्यादा डार्क को ना लगाए क्योंकि डार्क लगाने से आपका स्किन उतना अच्छा नहीं लगता है
न्यूड पिंक शेड (Nude Pink Shade)
अभी इस शेड ( Lipstick shades ) का काफी ट्रेंड चल रहा है और यह लगभग हर महिला की स्किन टोन पर खूब मैच होता है, और लगाने से आपकी उम्र कम नजर आती है और साथ ही यह वाला शेड्स सबसे पसंद किया जाता है और ज्यादा महिलाएं होती है वह न्यूड शेड्स को लगाना ज्यादा पसंद करती है और इस शेड को आप हर आउटफिट के साथ लगा सकते हैं |
Read more…..
- नई दुल्हन को ये 5 चीजें हमेशा पर्स में रखनी चाहिए, हड़बड़ी में तैयार होने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान
- Potli bags design latest: साड़ी और सूट पर फबने वाले 14 पोटली बैग्स का डिजाइन
कॉफी ब्राउन शेड (Coffee Brown Shade)
यदि आप उन महिलाओं में से है जिन्हें चमकीले रंग के लिपस्टिक पसंद नहीं है तो आपके लिए कॉफी कलर की लिपस्टिक बेस्ट हो सकती है आपको कॉफी कलर में कई सारे शेड मिल जाएंगे जैसे कि आपको रोड ब्राउन या फिर कॉपी ब्राउन होती है साथ ही यह सिर्फ आपके होठों को नेचुरल दिखाने के साथ ही त्वचा के साथ भी अच्छी तरह से मेल खाते हैं और अधिकतर लड़कियां को यह शेड काफी पसंद आता है और साथ ही आप इस लिपस्टिक सेट को किसी मौके पर आसानी से करी कर सकते हैं और यह आपको एलिगेंट और स्टाइलिश दिखती है |
पिच शेड (Pitch Shade)
यह एक ऐसा शेड है जो कि हर लड़कियों की पसंद है साथ ही हर स्किन टोन पर खूबसूरत भी लगती है अगर आपकी त्वचा साफ गोरी है तो आप पिस्टल आपके लिए परफेक्ट होंगे साथ ही अगर स्किन थोड़ा गहरा है तो आप डार्क पिच या फिर ब्राउन पिच होती है उसे आप अपने लिए चुन सकते हैं, यह आपकी स्क्रीन के रंग को निखार देंगे साथ ही आपको एक नया लुक यानी कि नेचुरल और ग्लोइंग लुक देंगे तो यह भी आपके पास होने चाहिए यह काफी अच्छी और ट्रेंडी शेड्स है |
यह 4 लिपस्टिक शेड्स को लगा हर महिलाओं के पास होनी चाहिए आप किसी मौके पर इसे आसानी से लगा सकती है और हर आउटफिट के साथ यह मैच भी खाती है, तो आप इसे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन को खरीद सकते हैं |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं इसी तरीके से जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||