Latest Mehandi Design
अगर आप ही दुल्हन की बहन है और चाहते हैं शादी के मौके पर मेहंदी लगवाने की लेकिन आपने अभी तक मेहंदी के डिजाइन ( Latest Mehandi Design ) सेलेक्ट नहीं कर पाए हैं तो यहां पर हम आपको कुछ और खास मेहंदी की डिजाइन दिखाएंगे जो कि आपके हाथों पर काफी प्यारी लगने वाली है और साथ ही ये मेहंदी के डिजाइन लेटेस्ट और यूनिक है |
Mehandi Design
मेहंदी न सिर्फ हाथों पर सजने की काम करता है बल्कि यह एक पारंपरिक कल के साथी आज के इस फैशन के दौर में एक फैशन स्टेटमेंट भी बन चुकी है तो अगर आप भी अपनी बहन या फिर भैया के शादी में मेहंदी लगाने के बारे में सोच रहे हैं अपने अलग-अलग तरह के इंटरनेट पर देख चुके हैं लेकिन फिर भी अभी आपके मन में कंफ्यूजन बना हुआ है तो यहां पर कुछ ऐसे हम ट्रेडिंग मेहंदी डिजाइन दिखाएंगे जो की दुल्हन की बहन को जरूर ट्राई करना चाहिए |
फ्रंट हाथों के लिए डिजाइन
दुल्हन की बहन के लिए सबसे यूनिक और खास मेहंदी के डिजाइन वह होता है जो थोड़ा आकर्षक और हटके हो यानी की मेहंदी में अक्सर ही फूल और पत्ते वाले डिजाइन पसंद किए जाते हैं लेकिन चाहते हैं कुछ स्टेंड तो आप ट्राई कर सकते हैं फ्रंट हाथों के लिए यह मेहंदी के डिजाइन यह काफी प्यारी और सुंदर डिजाइन है अगर आपने इस तरह के मेहंदी को लगवाई तो हर कोई देखते रह जाएंगे क्योंकि काफी प्यारी है और कोई आपकी हर कोई आपकी तारीफ भी करने वाले हैं |
बैक के हाथों के लिए मेहंदी डिजाइन
अगर आप शादी में सिंपल डिजाइन पसंद करती है जो की मिनिमम हो तो आप इस डिजाइन को चुन चाहते हैं इस में हल्के सा पैटर्न बनाए हैं जो कि ज्यादा हैवी भी डिजाइन नहीं है इसमें सिर्फ छोटे डॉट और फूल को बनाया गया है साथ ही दोनों बैक हाथों के लिए यह मेहंदी के परफेक्ट है अगर आपको ज्यादा भरा हुआ डिजाइन पसंद नहीं है तो आप ट्राई कर सकते हैं इस तरह के यूनिक मेहंदी के डिजाइन |
यूनिक वाली मेहंदी डिजाइन
अगर आप चाहते हैं मेहंदी के डिजाइन पूरे हाथों में ना हो यानी कि सिर्फ हथेली और थोड़ी सी कलाइयां पर हो तो आप इस बेहतरीन विकल्प को चुन सकते हैं इस डिजाइन में पूरे कलाइयों और थोड़े से हाथों पर मेहंदी का पैटर्न लगाया गया है जिससे पूरा भरा हुआ भी डिजाइन नहीं है और देखने में बहुत ही प्यारी लग रही है शादीशुदा महिलाओं से लेकर लड़कियां भी काफी अच्छी लगती है |
Read more…..
- Mehndi designs for girls easy: यह 5 मेहंदी की डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगी
- Foot Mehndi design photos: पैरों की सुंदरता को शोभा बढ़ा देगी यह 10 फुट मेहंदी की न्यू डिजाइन
दोनों हाथों के लिए यह डिजाइन
शादी पर मेहंदी डिजाइंस को लगाने के लिए यह काफी बेस्ट है इस मेहंदी में काफी अच्छे से बीच में पैटर्न बनाया गया है साथ ही फूल को बनाकर बीच में एलीफेंट को भी बनाया गया है अगर आप दूल्हे के बहन या फिर दुल्हन की बहन है तो इस तरीके की मेहंदी की डिजाइन को जरूर ट्राई करें |
बनाए यह कमल फूल मेहंदी डिजाइन
अगर आपकी शादी हो चुकी है और आपके भाई या फिर बहन की शादी है और चाहते हैं पूरे हाथों पर मेहंदी भरा हुआ हो यानी कि अधिकतर शादीशुदा महिलाएं हैवी डिजाइन को पसंद करती है क्योंकि शादीशुदा महिलाएं इस तरह के डिजाइन काफी सूट भी करती है तो आप ही बनवा सकते हैं इस तरह के कमल के फूल वाले डिजाइन और यह खास तौर पर उन लोग हैं जिसे पारंपरिक में कुछ यूनिक पैटर्न चाहते हैं और यह पूरे पर खूबसूरत फूल और पत्तियों बनाया गया है और रॉयल लुक देती है और यदि आप चाहती है कि आपकी मेहंदी के लिए सबसे अलग और यूनिक लगे तो यह एक बेहतरीन विकल्प है |
सारांश
हमें उम्मीद है की मेहंदी की डिजाइन आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद आए तो अपने फैमिली और दोस्तों में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद||
( Image credit pinterest )