Hand Care In Winter:
अगर आपके भी सर्दियों में हाथ लोशन लगाने के बाद भी रुखा रह जाते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान ( Hand Care In Winter ) रखना होगा और यह बेहद जरूरी है और अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके हाथ का रूखापन काम हो जाएंगे |
Hand Care
विंटर में हाथों का रूखापन यह एक आम समस्या है क्योंकि त्वचा की नमी कम होने के कारण या फिर बाहरी कई कारण से यह समस्या होती है, ( Hand Care In Winter ) या फिर अगर आप बार-बार हाथ धोते हैं तो उससे भी हाथ रखे हो जाते हैं तो विंटर में आपको सही देखभाल न करने की वजह से यह समस्या आ सकती है और इसके अलावा अक्सर इस सर्दियों में ठंडी हवा और शुष्क चलती है तो त्वचा की नमी कहीं ना कहीं छीन लेती है
और ऐसे तो आपके हाथों को रूखापन दूर करने के लिए मार्केट में कई ऐसा लोशन मिल जाएंगे लेकिन कई बार लोशन का भी कोई फायदा नहीं होता है कुछ देर के बाद ही फिर से हाथ रखी हो जाते हैं तो आपको नियमित देखभाल हाथों को करना बहुत जरूरी है ताकि आपके हाथ लंबे समय तक मुलायम और स्वस्थ रहे |
हाथ धोने के लिए सही पानी का इस्तेमाल करें
सर्दियों का मौसम में आपको गर्म पानी से हाथ होने से बचना चाहिए क्योंकि अधिकतर लोग सर्दियों में गर्म पानी पीने के साथ ही लोग इसे नहाने के साथ ही हाथों को भी धोते हैं तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है गर्म पानी से हाथ धोने से बचें क्योंकि गर्म पानी जो अपनी स्किन की नमी कहीं ना कहीं छीन सकता है और अगर आपको ठंड काफी ज्यादा लगती है तो ऐसे आप चाहे तो हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और आप जितनी बार हाथ धोएं उसके बाद तुरंत ही मॉइश्चराइजर लगाए और ऐसा करने से गुनगुना पानी का असर होते हैं हाथों पर ना होगा |
सही हो मॉइस्चराइजर
सर्दियों के मौसम में हमेशा ही लोशन का इस्तेमाल करें और जिस लोशन में ग्लिसरीन हाईलोरिक एसिड और सिया बटर जैसे तत्व और इन सब के अलावा आप नाइट क्रीम का भी इस्तेमाल करें और नाइट क्रीम का इस्तेमाल करने से रात के समय हाथ हाइड्रेट रहते हैं |
बार-बार हाथ न धोएं
विंटर के मौसम में साबुन से बार-बार हाथ धोने से ड्राइनेस हो सकती है तो ऐसे में बार-बार हाथ होने से बच्चे और यदि आप फिर भी बार-बार हाथों को धोते हैं तो इसके लिए आप चाहे तो मॉइश्चराइजर साबुन या फिर माइल्ड साबुन का इस्तेमाल करें |
Read more……
- Night skin care routine: रात को सोने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? ये 5 चीजों से सुबह खिली-खिली दिखेगी त्वचा
Winter Care Tips: फटी एड़ियों की जल्द भरेंगी दरारें, अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे
सनस्क्रीन लगाएं
चाहे तो आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं चेहरे की तरह हाथों पर भी घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन जरूर लगाए क्योंकि सूरज की किरणें भी स्किन को रुख बना सकती है और ऐसे में भले आप घर में हो या फिर बाहर कहीं जा रहे हो तो हाथों पर सनस्क्रीन को अवश्य ही लगाए|
दस्ताने पहनकर करें घर के काम
सर्दी में आपको दास्तान जरूर पहनना चाहिए और इसमें समय अगर घर पर भी काम करते हैं जैसे बर्तन धोना या फिर घर की सफाई तो ग्लव्स पहने क्योंकि डिटर्जेंट और अपनी होती है वह स्किन को कहीं ना कहीं नुकसान पहुंचा सकती है और इसकी वजह से भी हाथ और भी रूखापन ( Hand Care In Winter ) हो जाते हैं |
स्क्रब इस्तेमाल
सर्दियों में आप हफ्ते में एक बार हाथों पर स्क्रब जरूर करें ताकि हाथों में जो भी डेट सेल्स है वह अच्छे से हट सके और क्रीम अच्छे से स्किन में भी ऑब्जर्व हो सके हफ्ते में अगर आप एक बार स्क्रब हाथों में करते हैं तो आपके हाथ और भी नम हो जाएंगे और अगर आप इन सब उपाय कर चुके हैं तो भी सुधार नहीं हो रहा है तो आप किसी भी त्वचा की डॉक्टर से राय अवश्य ले ताकि वह आपके हाथों को देखकर अच्छी तरह से उसका एक रूटिंग बना दे |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह विंटर हाथ केयर टिप्स ( Hand Care In Winter ) आपको पसंद आई होगी अगर आपको भी टिप्स पसंद आए तो अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे और उन लोगों में जरूर शेयर करें जिसके साथ यह समस्या अक्सर ही होती है साथ ही आप अपनी प्रतिक्रिया अवश्य साझा करें इसी तरीके के और सारे लाइफस्टाइल और फैशन से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||