Travelling in Winter
यदि आप भी इस सर्दियों में पहाड़ों की सैर करने जा रहे हैं, ( Travelling in Winter ) तो आप अपने बैग में इन पांच जरूरी आउटफिट को रखना बिल्कुल ना भूले क्योंकि अभी सर्दियों का सीजन चल रहा है और ऐसे भी सर्दियों में पहाड़ घूमने का मजा ही अलग है तो लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कौन से आउटफिट है जो कि आपको जरूर रखनी चाहिए |
winter travelling outfit
सर्दियों के दिनों में अधिकतर लोग पहाड़ों में घूमने का भरपूर आनंद लेते हैं और फैमिली ट्रिप के अलावा फ्रेंड ट्रिप पर निकलने वाले हैं और कई बार ऐसा होता है कि लोगों समझ में नहीं आता है कि आखिर कपड़े और एक्सेसरीज में क्या लेकर घूमने जाएं जिससे वह ठंडियों के दिनों में स्टाइलिश भी लगे और ठंड से भी बच सके और अगर आप भी इस विंटर में पहाड़ों की सैर करने जा रहे हैं तो आप अपने बैग इस 5 चीजें के लिए जगह बना ले|
इनरवेअर और स्वेटर
विंटर में आपको अपने बैग में थर्मल इनरवियर जरूर रखें यह आपकी बॉडी को अंदर से गर्म रखता है और यह पहनने के बाद आप इसके ऊपर से हल्का भारी स्वेटर को पहन सकते हैं जो आपको न सिर्फ स्टाइलिश दिखाएगा बल्कि ठंड से भी आपको बचाएंगे और हमेशा ही शूटर चुनाव करते समय ऊनी स्वेटर का ही चुनाव करें जो की ठंड में आपको लंबे समय तक गर्माहट देगा |
ट्रेंडी जैकेट्स और कोट्स
ट्रेंडी जैकेट सर्दियों के दिनों में काफी फैशन रहती है और यह विंटर फैशन का सबसे अहम हिस्सा होते हैं और अगर आप भी पहाड़ों में घूमने जा रहे हैं इस ठंडी में तो विंटर प्रूफ और साथ ही वॉटरप्रूफ जैकेट जरूर साथ में रखें और उसके अलावा आप चाहे तो कोर्ट से और जैकेट होती है उसे भी आप शामिल कर सकते हैं क्योंकि यह जो होती है यह आपको न सिर्फ ठंड से बचाएगा बल्कि आपको ठंड से बचने के साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी देंगे |
Read more….
- Hand Care In Winter: लोशन लगाने के बाद भी रूखे हो रहे हैं हाथ तो इन 6 बातों का रखें ध्यान
wedding gift for couple: शादी पर दूल्हा-दुल्हन को दें ये 5 खास तोहफे, जानें लेटेस्ट गिफ्ट के आइडियाज
वूलन कैप्स और स्कार्फ्स
फैशन के चलते अक्सर ही महिलाएं एवं पुरुषों नहीं पहनते हैं लेकिन यह बेहद ही जरूरी होता है क्योंकि यह जो हिस्से होते हैं वह सबसे पहले ठंड के शिकार हो जाते हैं तो आपको वूलन कैप्स को जरूर शामिल करना है इससे आपके सर को गर्म रखते हैं और साथ ही आपका लुक भी आकर्षक बनते हैं और वूलन कैप्स के अलावा एक आप सुंदर सा स्कॉफ आपको अपने गले में जरूर लगाए इससे आप ठंड से बचेंगे और साथ ही आप चाहे तो उन्हें अपनी ट्रेनिंग ड्रेस के साथ मैच करके पहन सकते हैं |
सही फुटवियर
एक सही फुटवियर आपकी यात्रा को आरामदायक बना सकता है फुटवियर को सही चुनाव करना बेहद जरूरी है तो सर्दियों में पहाड़ों पर घूमने के लिए आप वाटर प्रूफ बूट्स और थर्मल सॉक्स आपके पैरों को ठंड और गीलेपन बचाएंगे और साथ ही अगर आप पहाड़ों रास्ते पर चलने के लिए आप ट्रैकिंग शूज ले सकते हैं यह एक बढ़िया ऑप्शन है और हमेशा इस बात का खास ध्यान रखें कि जो भी आप फुटवियर सुन रहे हैं उसमें अच्छे ग्रिप्स हो ताकि आपको फिसलने का खतरा न हो |
ग्लव्स और सनग्लासेस
विंटर में हाथों को गर्म रखने के लिए ग्लब्स बहुत ही जरूरी है कि आप ग्लव्स को पहने जो आपके हाथों को ठंड से बचाएंगे और साथ ही आपको फ्रीजर टेंपरेचर से भी आरामदायक रखते हैं और साथ ही पहाड़ों की सूरज की किरणें से बचने के लिए आप चश्मे का इस्तेमाल करें |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह टिप्स ( Travelling in Winter ) आपको पसंद आई होगी तो सर्दियों में इस 5 आउटफिट्स से पहाड़ों को यादगार और मजेदार हो सकती है और यदि आप भी इन को अपने कपड़े में एसेसरी को सही तरीके से इस्तेमाल करें तो आपको ट्रिप आसान हो जाएगी इस सर्दियों पर अगर आप पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं तो 5 आउटफिट्स को अपने बैग में जरूर रखें और इस ठंड के मौसम में भी आप घूमने का भरपूर आनंद उठाएं तो अब देर किस बात की अपने बैग को पैक करिए और निकल जाइए पहाड़ों की खूबसूरत वादियों को देखने |