Jhumka design artificial
महिलाओं ज्वेलरी की शौकीन होती है और साथ ही उन्हें अलग अलग स्टाइल करके पहनने का काफी शौक होता है और इसी कारण से हर फेस्टिवल या फिर वेडिंग में उनको एक अलग अंदाज में दिखनी होती है और जब भी वेडिंग पार्टी में ट्रेडिशनल ड्रेस पहनती है तो उस पर ज्वेलरी बहुत ही जचती है और हर महिला की इच्छा होती है कि वह स्पेशल ऑकेजन पर खूबसूरत दिखें और चाहे वह फेस्टिवल सीजन हो या फिर कोई खास मौके अधिकतर महिलाएं ज्वेलरी को लेकर काफी कन्फ्यूज होती है कि अलग-अलग डिजाइन के साथ वह डिफरेंट झुमका ( Jhumka design artificial ) पहने जो की महिलाओं को खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं |
Jhumka design
तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फेस्टिवल और शादी स्पेशल डिजाइनर झुमका के डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप पहन सकते हैं और अपने लुक को बना सकते हैं बेहद ही शानदार आजकल यह झुमका काफी ट्रेंड में है और इस में अलग-अलग डिजाइन होते हैं जैसे में कोई राउंड शेप हो या फिर मोती लगे हुए और साथ ही छोटी-छोटी लटकन लगाई जाती है जो की फेस के लुक को बैलेंस करता है तो आप ही अपनी हैवी ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ पहन सकते हैं इस तरीके के झुमके तो लिए चलिए एक नजर डालते हैं झुमके पर |
Jhumka design for girls
महिलाओं के बीच अभी यह ट्रेडिंग झुमका डिजाइन काफी पॉप्युलर हो रही है और इसके लिए काफी अट्रैक्टिव और फैशनेबल है, शादी या फिर कोई सा भी फंक्शन में इस तरह के झुमका को पहन कर जा सकते हैं और काफी सुंदर लग रही है शादी विवाह के लिए एकदम परफेक्ट है झुमका होने वाली है |
Trading jhumka design
यह झुमके खूबसूरत है और इनका में अट्रैक्शंन झुमका जो की काफी लंबी है और यह झुमका थोड़ी हैवी है लेकिन देखने में काफी फैशनेबल लग रही है, ये फिर साड़ी के साथ ही वेयर किया जा सकता है और इस पर नीचे से पर्ल को अटैच किया गया जिसके कारण काफी सुंदर लग रही है |
Kundan jhumka
कुंदन वर्क झुमका खास तौर पर हेवी ड्रेस से पहनने के लिए बेस्ट होते हैं और साथ यह फेस्टिवल सीजन के लिए भी एक बेहतरीन चॉइस है और जिस महिलाओं को हैवी ज्वेलरी और हेवी एंब्रायडरी ड्रेस पहनना पसंद है उनके लिए एकदम बेस्ट है और साथ इस झुमके को अनारकली सूट, साड़ी, लहंगा और ब्राइडल वेयर पर पहन सकते हैं जो कि आपको एक ट्रेडिशनल लुक देते हैं साथ ही किसी त्योहार पर वेयर के लिए भी खरीदा जा सकता है |
Read more……
- Gold bangles latest design: साड़ी और लहंगा पर भी मैच करेंगी ये 10 सोने कि बैंगल्स पाएं अच्छा ट्रेडिशनल लुक
- Red bangles designs: महिलाएं की पहली पसंद लाल रंग की 7 चूड़ी डिजाइन जो हाथों की खूबसूरती बढ़ा देगी
elephant design jhumka
यह झुमका गर्ल्स के बीच बेहद लोगप्रिय है और इसमें सुंदर हाथी का प्रिंट बनाया गया है और यह हाथी के पैटर्न होने का कारण काफी सुंदर है और इसमें कई झुमकी आपको सिंपल और वारिकी से काम किया हुआ मिल जाएंगे और जो कि आप पहन सकते हैं एकदम परफेक्ट है |
Birds jhumka design
शादी और पार्टी में चाहते हैं आप सबसे अलग लुक यानी कि आपकी झुमका सबसे यूनिक हो तो आपकी इयररिंग सबसे अलग दिखे तो उनके लिए आप इस तरह के बर्ड्स वाले झुमका को पहन सकते हैं और यह काफी यूनिक और सबसे अलग है अगर आप इस तरह को शादी पार्टी पर पहन के जाते हैं तो हर कोई आपकी तारीफ करेंगे क्योंकि एकदम हटके यह झुमका के डिजाइन है जो की सूट या फिर साड़ी पर भी काफी अच्छे लगते हैं |
Heavy Perl jhumka design
हल्दी और मेहंदी और शादी जैसे फंक्शन में इस तरह के लेयर वाले पर झुमका बेस्ट चॉइस है और खासकर आपके ट्रेडिशनल वेयर पर के साथ यह झुमके को पहन सकते हैं और और इस झुमके के बिना एथनिक लुक अधूरा है कई पर्ल एक साथ किया जाता है और इस इयरिंग्स को एंब्रॉयडरी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं जो कि आपको बेहद ही एलिगेंट लुक देगी इसमें कोई लेयर पर लगाया गया है और एक खास करके महिलाएं इस साड़ी के साथ पहन सकती है या फिर सूट के साथ भी काफी अच्छी लगती है |
सारांश
तो हमने आपके साथ कुछ की लेटेस्ट डिजाइन की झुमका शेयर किया है उम्मीद है कि यह झुमका आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद है तो प्लीज कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा साथ ही आप इसे अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर कर दे इसी तरीके से जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||