Red bangles designs
हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लाल चूड़ी ( Red bangles designs ) काफी है सभी महिलाओं को सबसे पहले लाल चूड़ी पसंद आती है क्योंकि महिलाओं की पहली पसंद है वह लाल कलर होती है लाल कलर की यह चूड़ियां आपको भी एक ग्रेसफुल लुक देगा साथ ही अगर आप इस तरह के बैंगल्स को पहनते हैं तो सभी ट्रेडिशनल लुक के साथ मैच हो जाएंगे और वही सुहागन महिला अधिकतर लाल रंग की चूड़ी पहना पसंद करती है |
bangles designs
त्यौहार या फिर शादी के मौके पर ज्यादा तर हम ट्रेडिशनल लुक को कैरी करते हैं और बात की जाए तो फिर अभी शादी का सीजन चल रहा है और हमारे पास ऐसे कई लाल कलर की साड़ियां होती है तो आप उनसे पहनने के लिए आप यह लाल चूड़ी को ले सकते हैं, यह सूट, अनारकली सूट पर काफी अच्छी लगती है|
Red Fancy bangles designs
होने वाली है आप दुल्हन और शादी के बाद पहनने के लिए अपनी कलेक्शन में कुछ ऐसी बैंगल्स को ऐड करना चाहते हैं जो कि आपको नई शादी की एहसास दिलाए तो आप ले सकते हैं ये फैंसी बैंगल्स यह काफी सुंदर और इसमें गोल्डन कलर में कंगन को लगाया गया है, दुल्हन पर इस तरह के बैंगल्स काफी अच्छी लगती है |
Red velvet bangles
लड़कियों को भी वेलवेट बंगले काफी पसंद आ रही है साथ ही अगर आप कोई सूट या फिर बनारसी ड्रेस के साथ पहनने के लिए चूड़ी को स्टाइल कर सकते, इस तरह के बैंगल्स ले सकते हैं इसे आप गोल्डन कलर के कंगन के साथ अटैच कर सकते हैं इस तरह के जो होती है सूट पर भी काफी सुंदर लगती है और साथ ही अगर आपके पास कोई वेलवेट साड़ी ब्लाउज है तो आप उसके साथ भी इस तरीके के बैंगल्स को कैरी कर सकते हैं |
Ad stone Red colour bangles
एड स्टोन बैंगल्स ( Red bangles designs ) के लिए अभी काफी लोकप्रिय हो रही है इसमें एड का वर्क किया है बहुत ही अधिक प्यारी लग रही है अगर आप अपनी दोस्त या फिर किसी अन्य की शादी में जा रहे हैं उसे गिफ्ट देने के लिए कुछ ढूंढ रहे हैं तो आप उनको इस तरह के रेड कलर में बैंगल्स को दे सकते हैं, ये काफी फैशनेबल और यूनिक डिजाइन है |
Read more……
- New Bangles Design Artificial: इन 5 खूबसूरत बैंगल्स से सजाइए अपनी कलाइयां, हाथों पर खूब सुंदर लगती है|
-
Party wear bangles design: हर किसी को पसंद आएगी यह 10 बैंगल्स की अट्रैक्टिव और फैशनेबल डिजाइन
New Red bangles designs
हैवी वर्क वाली बैंगल्स पहनना काफी पसंद करते हैं तो आप यह चूड़ी को ट्राई कर सकते हैं इसमें आप चाहे तो वारिक सिमर चूड़ियां या फिर कांच वाले बैंगल्स को मिलाकर पहन सकते हैं आजकल इस तरह के लटकन की चूड़ियां भी मार्केट में आपको काफी देखने को मिल जाएंगे इस तरह के चूड़ी में लटकन में मिरर वर्क और सिंपल होती है इस तरह के लाल रंग के चूड़ी के साथ आप कोई अन्य कलर की बैंगल्स को भी मैच करके पहन सकते हैं |
Perl and Trendy bangles designs
लाल कलर में आपको कई सारे वैरायटी देखने को मिल जाएगी जैसे की हल्की और गहरे कलर में आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे लेकिन इस तरह के साथ में डिजाइन की चूड़ियां और कंगन भी पहन सकते हैं और इस तरह में आप चाहे तो लाल रंग में ही हल्का वाली चूड़ी को स्टाइल कर सकती है और इसके अलावा इसमें आपको मीडियम और चोरों डिजाइन में कई सारे गोल्डन कलर वाले कंगन मिल जाएंगे इसमें एक झुमका को बीच में लगाया गया है जो की अच्छी भी लग रही है और इसमें जो कंगन लगा है आप अलग से भी खरीद सकते हैं आपको मार्केट में किस तरह के कंगन आसानी से मिल जाएंगे |
सारांश
हमें उम्मीद है कि यह लाल कलर की चूड़ी ( Red bangles designs ) में से आपको कोई ना कोई डिजाइन पसंद आई होगी अगर आपको यह डिजाइन पसंद है तो प्लीज कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर जरूर बताएं इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||
( Image credit pinterest )