How to Remove Lint From Woolen Clothes
सर्दियों का सीजन स्टार्ट हो गया है और ऐसे में हमारे ऊनी कपड़ा हो या फिर जैकेट दोनों में ही रोए आ जाते हैं ‘ How to Remove Lint From Woolen Clothes और रोए आने के बाद दिखने में एकदम ही अच्छा नहीं लगता है और पुराना दिखने लगता है ऐसे काफी सारे परेशानियां भी होती है जैसे ऊपर से गंदगी चिपक जाती है या फिर बाल चिपक जाती है और पूरा लुक बेकार लगता है |
इसे बचाने के लिए आपको ऊनी कपड़ों को ढुलाई पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि कपड़े खराब ना हो हम आपको कुछ ऐसी भी टिप्स बताएंगे ताकि आपका ऊनी कपड़ा खराब ना हो तो चालिए आप को बताते हैं कपड़े पर से रोए कैसे हटा सकते ताकि आपका कपड़ा एकदम सुंदर दिख सके l
- लिंट रिमूवर का इस्तेमाल करें
- रेजर से करें साफ
- मास्किंग टेप से हटाएं
- कंघी की मदद लें
- पैर घिसने वाला पत्थर
लिंट रिमूवर का इस्तेमाल करें
अगर आपके पास समय कम रहता है तो आप इस तरह के लिंट रिमूबर का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे बहुत ही आसानी से कपड़े पर के रोए हटा सकते हैं यह आपको आसानी से मार्केट में मिल जाए या फिर आप किसी भी ऑनलाइन एप से खरीद सकते हैं यह आपको 200 से 300 के आसपास में मिल जाएगी इस से रोए हटाना बहुत ही आसान है l
रेजर से करें साफ
आप रेजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं कपड़ा का रोए हटाने के लिए How to Remove Lint From Woolen Clothes यह भी काफी आसानी से हट जाता है और आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी सर्दी का मौसम स्टार्ट हो गया है और कपड़े पर रोए आ जाते हैं और दिखने बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है तो आप इस तरीके से रोए हटा सकते हैं l
मास्किंग टेप से हटाएं
मास्किंग टेप से भी आप ऊनी कपड़ा का रोए हटा सकते हैं How to Remove Lint From Woolen Clothes इससे भी हटाना एकदम आसान है सिंपली आपको नीचे पेपर बिछा देना है और ऊपर से जो भी कपड़ा का रोए हटाना है वह रख देना है और टेप लाकर हटा देना है बहुत ही आसानी से हट जायेगी l
Rede also..
Clothes Tips : कपड़ो को हमेशा नया कैसे रखे? अपनाएं यह पांच टिप्स
Clothes Drying Tips : कपड़ों को जल्दी सुखाने का आसान तरीका,वॉशिंग मशीन ड्रायर की नहीं होगी जरूरत
कंघी की मदद लें
कंघी के मदद से भी आप रोए को हटा सकते हैं इससे भी हटाना एकदम आसान है आप कपड़े के ऊपर से कंघी जैसे बाल को में कंघी करते हैं वैसे ही आपको ऊनी कपड़े पर कंघी करना है How to Remove Lint From Woolen Clothes और इससे भी बहुत ही आसानी से हट जाती है अगर आपके भी स्वेटर या फिर जैकेट में रो लग गए हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आप एक मीडियम साइज वाली कंघी से रोए को हटा सकते हैं कंघी लेकर स्वेटर पर ऊपर से नीचे तीन से चार बार करें और इसे आपको काफी हद तक lint है जाएंगे l
पैर घिसने वाला पत्थर
पैर घिसने वाला पत्थर से भी आप ऊनी कपड़े पर से रोए को हटा सकते हैं How to Remove Lint From Woolen Clothes आपके ऊपर से पत्थर को रगड़ना है और इससे भी एकदम आसानी से रोए हट जाती है l
स्वेटर, जैकेट से रोए बचने का उपाय
- कभी भी आपको ऊनी कपड़े को सीधा करके वाशिंग मशीन में नहीं धोना है हमेशा ध्यान रखें आप उल्टा करके ही कपड़ा को धोए l
- सोते समय हमेशा ऊनी कपड़े को निकाल कर ही सोए इसे आपका कपड़ा बिल्कुल खराब नहीं होगा और नए जैसे दिखेगा और रोए भी नहीं आएंगे l
हम आपके साथ शेयर किए हैं कि ऊनी कपड़े पर से आप रोए को कैसे हटा सकते हैं तो इसमें आपको पांच तरीके शेयर किए हैं ताकि आप भी अपने ऊनी कपड़े पर से रोए को हटा सके l
हमे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए जुड़े हैं, zindagisuhana.com