how to remove dark circles in hindi
आंखों के नीचे काले घेरे यानी कि डार्क सर्कल ( dark circles remove ) आजकल महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी एक बड़ी समस्या हो गई है, और इसका कारण होता है, कि टेंशन लेना पानी कम पीना और रात को ज्यादा देता जागते रहना इन सभी कारण को ही आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं, अगर आप आखें के नीचे डार्क सर्कल हो गया है तो, दूर करने के लिए आप इस घरेलू उपाय से आजमा कर चुटकियों में डार्क सर्कल को दूर कर सकते हैं,
क्योंकि यह हमारे चेहरे की सुंदरता को बिगड़ देता है, और आज के समय जायदा तर तो लोगों को dark circles remove के समस्या देखने को मिल रही है, फिर चाहे वह महिला हो या फिर पुरुष तो चलिए जानते हैं, कि आप कैसे डार्क सर्कल को रिमूव कर सकते हैं |
dark circles remove
आपकी खूबसूरती आपके चेहरे से ही शुरू होती है, और लोगों की सबसे पहले नजर आपके चेहरे यानी कि फेस पर जाती है, ऐसे में अगर आपका फेस आकर्षक ना हो तो अच्छा नहीं लगता है, और चाहे आपका रंग सांवला हो या फिर गोरा डार्क सर्कल ( dark circles remove ) की समस्या सभी महिलाओं को होती है, तो अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हो चुके हैं, तो तो आप इन उपाय से डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं, |
आंखों के नीचे काले घेरे यानी कि डार्क सर्कल ( dark circles remove ) थकान और नींद ना पूरी होने या फिर उम्र के साथ डार्क सर्कल आने लगते हैं, और डार्क सर्कल आने से आपके उम्र से और आप अधिक बड़े लगते हैं, वैसे तो लड़कियां मेकअप का प्रयोग करती है, लेकिन आप चाहते हैं, कि मेकअप के बिना प्रकृति तरीके से डार्क सर्कल हटाना तो यहां पर कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिसे आप अपना कर अपने आंखों के नीचे काले घेरे को आसान तरीके से दूर कर सकते हैं |
- काले घेरे पर लगाए ठंडा दूध
- बादाम का तेल मिटाएगा डार्क सर्कल
- आलू का रस
- गुलाब जल का करें इस्तेमाल
- शहद, नींबू से मिटाएं डार्क सर्कल
Read more…..
- Skin Care Routine : ड्राई स्किन की समस्या होगी दूर बस करे 5 काम
- Skin Care Routine : ड्राई स्किन की समस्या होगी दूर बस करे 5 काम
- Skin Care tips for glowing skin: नहाने के बाद चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, मिलेगा गजब का निखार
- Nail care tips in hindi: अगर आप भी चाहते हैं सुंदर और मजबूत नाखून तो, इन 5 टिप्स को करें फॉलो
काले घेरे पर लगाए ठंडा दूध
दूध का इस्तेमाल हमारे घर में रोज होता है, दूध हमारे सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है, और अगर आप डार्क सर्कल से परेशान है, तो आप कच्चा दूध का उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए आप एक कटोरी पर दूध ले और उसके बाद रुई से अपने आखें के काले घेरे को कवर करते हुए रखें और इसे आपको कम से कम 20 मिनट तक अपने आंखों पर रखना है, और उसके बाद पानी से अपनी आंखों को धो ले और आप इसे रोज सुबह और शाम को कर सकते हैं, ऐसा करने से आपको जल्दी असर दिखने लगेगा|
बादाम का तेल मिटाएगा डार्क सर्कल
बादाम हमारे दिमाग को तेज करने का काम करता है, और इसके साथ बादाम का तेल हमारे बालों को भी घना और मजबूत बनाता है, साथ में डार्क सर्कल के लिए भी काफी उपयोगी है, आप बादाम के तेल में बराबर मात्रा में ठंडे दूध को मिला ले उसके बाद आप लेट जाएं और अपनी आंखों का काले घेरे को रुई की कटोरी में भीगा ले और उसे अपनी आंखों में 20 मिनट के लिए छोड़ दे, और बाद में अपने फेस को अच्छी तरह से धो ले |
आलू का रस
आलू का इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए नहीं बल्कि हमारी त्वचा को भी चमकदार और हेल्दी बनाने के लिए किया जाता है, आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के लिए आलू को कद्दूकस कर ले, और उसका जूस एक कटोरी में निकले और इस जूस को कॉटन की मदद से अपनी आंखों के नीचे लगाए और इसे लगाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे, और उसके बाद ठंडे पानी से धो ले, आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, जो कि आपका डार्क सर्कल ( dark circles remove ) को कम करने में सहायक होता है |
गुलाब जल का करें इस्तेमाल
गुलाब जल हमारे चेहरे को साफ और सुंदर बनाने में काफी मदद करता है, साथ में अगर आपको डार्क सर्कल ( dark circles remove ) की समस्या है, तो आप गुलाब जल में थोड़ा सा दूध का मात्रा मिला ले, और रुई में डुबोकर इसे भी आप 20 मिनट तक अपने आंखों के नीचे रखें और 20 मिनट के बाद आंखों के नीचे से हटा ले, और उसके बाद चेहरे को धो ले, इसे आप हर दिन करें, अगर आप इसे हर दिन करते हैं, तो एक सप्ताह में आपके चेहरे के डार्क सर्कल की समस्या कम हो जाएगी|
शहद, नींबू से मिटाएं डार्क सर्कल
शहद हमारे चेहरे को नेचुरल मॉइश्चराइजर करने का काम करता है, और साथ नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो कि हमारे से चेहरे के साथ सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है, और आप एक चम्मच कच्चे दूध में नींबू का रस मिला ले, और जब दूध आपका फट जाए तो उसे पर एक ओरिजिनल यानी की देसी शहद को मिलाकर इस मिश्रण को अपने आप पर कुछ देर रखें और 1 से 2 मिनट तक इस मसाज करें, और मसाज करने के बाद 10 मिनट के लिए आप इसे ऐसे ही छोड़ दे, और उसके बाद इसे आप अच्छी तरह से ठंडे पानी से धो ले |
dark circles remove : आप इस पांच घरेलू नुस्खे में से कोई सा भी उपाय को फॉलो कर सकते हैं, जो भी चीज आपके पास उपलब्ध है, उसे आप एक हफ्ते तक इस्तेमाल जरूर करें यह आपके डार्क सर्कल को कम करने में काफी मदद करेगा
हमें उम्मीद है, कि यह dark circles remove टिप्स आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह टिप्स ( dark circles remove ) पसंद है, तो फैमिली और दोस्तों जरूर शेयर करें और यह टिप्स आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन जरूर लिखिए और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||