Homemade Remedies
किचन में काम करते समय यदि आपका हाथ जल गया है और हाथों में तेज जलन हो रही है तो आप जल्दी राहत पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे ( Homemade Remedies ) अपनाएं सकते हैं, इससे आपको तुरंत ही राहत मिलेगी किचन में काम करते समय कई बार बर्तन या फिर तेल गिरने के वजह से हाथ चलने की समस्या बेहद आम बात है, आइए जानते हैं कैसे जले हुई त्वचा को ठीक कर सकते हैं और साथ तुरंत राहत पा सकते हैं?
5 घरेलू उपाय
किचन में हम काम करते हैं तो गलती से हाथ जल जाते हैं और हम जल्दी-जल्दी में गर्म पानी या फिर तेल किसी और वजह से भी हाथ जल जाते हैं तो आप इस पोस्ट में जलन को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे को बताएंगे , जिससे आपको जलन से तुरंत ही राहत मिलेगी तो आईए जानते हैं ?
ठंडा पानी या बर्फ
जब भी हाथ जल जाते हैं तो ठंडे पानी में अपना हाथ रखते हैं और सबस पहले इस उपाय को करते हैं जले हुए स्थान को ठंडा पानी से धो ले और ठंडे पानी में 10 से 20 मिनट तक हाथों को डुबोए रखे या फिर आप चाहे तो बातें पानी के नीचे भी हाथों को रख सकते हैं और इससे जलन कम हो जाती है और साथ ही त्वचा को ठंडक में मिलते हैं और यदि आपके पास ठंडा पानी तुरंत उपाय उपलब्ध नहीं है, तो आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं
और इस बात का खास ख्याल रखे कि सीधे त्वचा पर ना लगाएं इससे पहले आप कोई सा कपड़ा में इसे लपेटकर तभी जले हुए स्थान पर बर्फ को लगाएं|
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल यानी की ताजा एलोवेरा पत्ते से जेल को निकालकर जले हुए स्थान पर लगाने से जलन कम हो जाती है और यह जलन को कम करने के साथ ही त्वचा की मरम्मत करता है और यदि आप इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं तो यह आपकी जलन की निशान को जल्द ही खत्म कर देंगे और धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे |
दूध या दही
दही या फिर दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और प्रोटीन जो की त्वचा के जलन होती है उसे शांत करने में आपकी मदद करते हैं जब भी आपका हाथ जल जाए तो आप चाहे तो दही या फिर दूध में हाथ को डूबा दें यह दोनों त्वचा को ठंडक पहुंचता है और जलन की तीव्रता होती है उसे कम करने में यह सहायता करता है |
Read more…….
- easy gas burner cleaning tips in hindi: काले पड़े गैस बर्नर को साफ करने के 5 अचूक टिप्स, आएगी नई वाली चमक
-
Clothes Tips: कपड़ो को हमेशा नया कैसे रखे? अपनाएं यह 5 टिप्स
चाय बैग
कई लोग चाय बैग का भी इस्तेमाल करते हैं क्योंकि चाय में मौजूद गुण त्वचा की जलन और सूजन को कम करने में सहायता करते हैं सबसे पहले एक ठंडे चाय के बैग को लें और जले हुए स्थान पर रख दे चाय बैग त्वचा की जलन को शांत करेगा और साथ ही जलने की दर्द को कम करने में आपकी मदद करेगा |
ककड़ी का रस
और यदि आपके पास ककड़ी अवेलेबल है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ककड़ी में जलन कम करने वाले गुण पाए जाते हैं सबसे पहले एक ताजा ककड़ी को कद्दूकस करके उसका रस को निकाल ले और अब इस रस को जले हुए स्थान पर लगाए और ऐसा करने से भी आपको तुरंत ठंडक मिलेगी और जलन शांत हो जाएगी |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपनी फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं इसी तरह के और सारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||