easy gas burner cleaning tips in hindi
खाना पकाने समय ज्यादातर ऐसा होता है कि जो भी खाना बनाते हैं वह गैस पर गिरने की वजह से गैस के बर्नर काले पड़ जाते हैं और काले पड़ने के कारण गैस अधिक खर्च भी होती है और खाना बनाने में काफी समय भी लग जाता है और यदि आपके भी गैस की बर्नर काली पड़ गई है और इसे लेकर परेशान है तो आप बहुत ही आसान घरेलू ( easy gas burner cleaning tips in hindi ) तरीके से गैस बर्नर को फिर से वापस चमक सकते हैं तो यहां पर हम आपको ऐसे पांच टिप्स बताएंगे जिसे आप अपना कर वही पुरानी वाली गैस बर्नर को नए जैसे चमक सकते हैं तो आईए जानते हैं |

easy gas burner cleaning
घर को साफ सुथरा रखना किसे पसंद नहीं है लेकिन जब भी बात आती है किचन की तो किचन को सबसे ज्यादा साफ रखना चाहिए क्योंकि वहां पर हम खाना बनाते हैं और किचन में गैस के चूल्हे में जो बर्नर होता है वह रोज साफ न करने की वजह से कल पड़ने लगते हैं और ऐसे तो हम सारे बर्तन की रोज सफाई करते हैं लेकिन गैस स्टोव बर्नर होती है उसे हम ज्यादा नजरअंदाज कर देते हैं तो आईए जानते हैं कुछ टिप्स को?
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है और साथ ही से क्लीनिंग के लिए भी किया जाता है सबसे पहले दो बड़े चम्मच नींबू का रस ले और अब इस रस में थोड़ा सा बेकिंग सोडा की मात्रा मिले और दोनों को मिक्स करके इसे ब्रश की सहायता से गैस की बर्नर साफ करें इससे गैस बर्नर चमक जाएंगे|
नींबू बनाए काम असान
नींबू का इस्तेमाल कई सारे क्लीनिक प्रोडक्ट में किया जाता है क्योंकि इसमें जो खट्टापन होता है वह किसी भी चीज को आसानी से साफ कर देती है गैस बर्नर को साफ करने के लिए नींबू का उपयोग कर सकते हैं सबसे पहले कुछ सेकेंड के लिए बर्नर को गर्म करें और जब बर्नर गर्म हो जाए तो नींबू का छिलका बर्नर के ऊपर से रगड़े और इसे सावधानी से रगड़े और रगड़ने के बाद कुछ मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दे और फिर इसे जो भी बर्तन धोने के लिए साबुन इस्तेमाल करते हैं उसका इस्तेमाल करके बर्नर को साफ करें |
नमक और पानी
नमक और पानी से भी आप गैस बर्नर को आसानी से साफ कर सकते हैं और इसे सस्ता क्या ही हो सकता है सबसे पहले पानी को उबाले और पानी में नमक डालकर फिर से उबले और अब गर्म पानी में बर्नर को डालें और इस पानी में 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे और अब इस बर्नर को बर्तन धोने वाले साबुन से रगड़ के साफ करें |
Read more…..
- banana ko fresh kaise rakhe: केले को ताजा रखने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, नहीं होगा मुलायम और काला
Tiles Cleaning Hacks: घर की टाइल्स के किनारे को करना है साफ तो इन 5 हैक्स को करें ट्राई
ईनो
इनो का इस्तेमाल करते बहुत ही आसानी से आप गैस पर उनको क्लीन कर सकते हैं, इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है सबसे पहले दो या तीन पैकेट ईनो ले और बर्नर डाले ऐसे ही छोड़ दें और रात भर इस रहने दे और फिर मॉर्निंग में उठकर ब्रश और गर्म पानी की मदद से गैस को साफ करें और ब्रश से पूरी तरह से साफ करने और यह तरीका बहुत ही आसान है जो कि काम भी करता है |
सिरका
सिरका से गैस बर्नर को साफ करने के लिए सबसे पहले बर्नर के ऊपर सफेद सिरका की कुछ बूंद को डालकर ऐसे छोड़े और कुछ मिनट के लिए ऐसे ही रख दे और फिर काले दाग हटाने के लिए स्पंज को ले और फिर ऊपर से लिक्विड डिटर्जेंट डालें और स्पंज की से साफ करें और इसका इस्तेमाल से आप अपने गैस बर्नर को आसानी से साफ कर सकते हैं|
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि गैस बर्नर क्लीनिंग टिप्स ( easy gas burner cleaning tips in hindi ) आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर करें साथ में आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं इसी तरह के और सारे टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए जुड़े हैं, zindagisuhana.com के साथ बहुत-बहुत धन्यवाद !!