Homemade beauty tips for girls
चेहरे को गोरा और साफ करने के लिए हम कई बार महंगे ट्रीटमेंट जो कुछ दिन के लिए रहता है, उसके बाद स्क्रीन और ज्यादा खराब हो जाता है, या फिर महंगे क्रीम का उपयोग करते हैं, लेकिन क्रीम आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचती है, ऐसे में घरेलू नुस्खे की मदद ( Homemade beauty tips for girls ) से दूर कर सकते हैं |
beauty tips for girls
हर मौसम में स्किन का ख्याल रखना होता है, और मौसम के हिसाब से स्किन को हाइड्रेशन की भी काफी जरूरत होती है, और इसके लिए भी हम अलग-अलग तरीके का खाना खाते हैं, एक्सरसाइज करते हैं, लेकिन अगर आपको स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल ( Homemade beauty tips for girls )करते हैं, तो यह काफी फायदेमंद होगी और इसकी खास बात यह है, कि यह इस्तेमाल करने से आपको कोई स्किन प्रॉब्लम भी नहीं होगी क्योंकि
कई बार हम मार्केट से महंगी क्रीम खरीद लेते हैं, और उसके लगाने के बाद कई सारे प्रॉब्लम देखने को मिलती है, जिसे देखकर हम निराश हो जाते हैं, क्रीम आपके चेहरे को काफी हद तक डैमेज कर देती है, ऐसे में आप घरेलू नुस्खे से आप अपने चेहरे को सुंदर बना सकते हैं, दाग धब्बे को हटा सकते हैं आसानी से तो चलिए जानते हैं, ऐसे कुछ टिप्स जिसे आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, और स्किन को साफ-सुथरा बना सकते हैं |
दूध ( Homemade beauty tips for girls )
दूध में प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है, और इसे रोज लगाने से चेहरा साफ हो जाती है, और डेट स्किन की परत भी कम हो जाती है, और इसे लगाने से चेहरा का कालापन कम हो जाता है, आप कच्चे दूध को रोजाना सुबह में अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, यह काफी फायदेमंद है, और इसे लगाने से आपकी स्किन में कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी |
हल्दी ( Homemade beauty tips for girls )
हल्दी में एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, किसी रोज लगाने से चेहरा में चमक आता है, अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे है तो आप दूध और हल्दी का पेस्ट बनाकर सप्ताह में दो से तीन दिन अपने चेहरे पर अवश्य लगा सकते हैं, और इसे लगाने से चेहरे का कालापन जल्दी ही दूर हो जाएगी और इसीलिए आप इसे चेहरे पर लगा सकते हैं, यह काफी फायदेमंद है |
एलोवेरा ( Homemade beauty tips for girls )
मार्केट में आपको अलग-अलग तरह के एलोवेरा जेल मिल जाएगी और ज्यादा लड़कियां एलोवेरा जेल खरीदती लेती है, अपने चेहरे पर लगाने के लिए लेकिन आप जो एलोवेरा पत्ता को तोड़ कर , उसे खुद से अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, एलोवेरा लगाने से चेहरे काफी ग्लोइंग स्किन हो जाती है, एलोवेरा का पौधा अपने गमले में लगा सकते हैं, और इसे रोजाना भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, फिर
यह हेयर के लिए भी काफी फायदेमंद है, तो आप बाल धोने से पहले भी अपने बाल में एलोवेरा लगा सकते हैं, और कुछ देर बाद में रखने के बाद इसे साफ पानी से आप अपने चेहरे को या अगर बाल में लगा रहे हैं, तो 30 मिनट के बाद बाल को आप अच्छी तरह से शैंपू से वॉश कर सकते हैं |
Read more…
- best lipstick for dusky Skin: सांवली ल़डकियों पर बेहद अच्छी लगती है, ये 10 लिपस्टिक
-
Suit Colour For Royal Look: पार्टी में दिखना है रॉयल, तो पहनें ये 10 कलर के सूट
आलू ( Homemade beauty tips for girls )
आलू में ऐसे गुण है, जो चेहरे के दाग धब्बे को साफ करता है, आप आलू का जूस निकाल कर इसमें बेसन मिक्स कर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक अवश्य रखें और इसके बाद साफ-और ठंडे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो ले इसे आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं, आलू का रस त्वचा के लिए अच्छा होता है, और आलू के छिलके लगाने से भी चेहरे में काफी चमक आती है, और चेहरे पर से ट्रेनिंग की समस्या भी खत्म हो जाती है |
दही ( Homemade beauty tips for girls )
दही में त्वचा को चमक लाने के लिए ऐसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं, और दही में लैक्टिक एसिड में मॉइस्चराइजिंग होते हैं, जो आपको की एक बेहतरीन चेहरे लिए उपयोग बनाते हैं, और यह आपके चेहरे को झुरिया को रोकने में मदद करता है, इसे नियमित रूप से लगाने से चेहरे पर दाग धब्बे धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं, और दही आपके चेहरे को निखारता है |
शहद ( Homemade beauty tips for girls )
शहर एक प्राकृतिक ब्लीच है, जो चेहरे पर से रूखेपन को दूर करता है, और चेहरे पर शहद ( Homemade beauty tips for girls ) लगाने से आपका चेहरा और ज्यादा चमकने लगता है, यह कई सारे समस्या को के लिए आप शहद को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, आपके चेहरे पर के मुहासा के निशान और उम्र के धब्बे को मिटाने में यह काफी मदद करता है, शहद एक अद्भुत स्किन केयर के लिए सामग्री है, जो आपके चेहरे को बेहतरीन करती है |
संतरा ( Homemade beauty tips for girls )
संतरा में विटामिन सी होता है, जो की चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है, जैसा की संतरा खाने के भी काफी फायदे हैं, और यह चेहरे को भी साफ करता है, चेहरे पर के दाग धब्बे भी कम हो जाते हैं, और संतरा चेहरे पर चमक लाने में काफी मदद करती है, आप संतरा के छिलकों को भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं,
संतरे के छिलके को सुखाकर संतरे के छिलके का पाउडर बना सकते हैं, और पाउडर को दूध और शहर में मिलाकर पेस्ट बना कर और इस पेस्ट को अपने काले धब्बे या फिर चेहरे पर है, लगा सकते हैं, और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले, और ऐसा करने से आपका चेहरा दाग धब्बे दूर हो जाएंगे इसे आप हफ्ते में दो या तीन बार कर सकते हैं |
( Homemade beauty tips for girls )हम आपके साथ ऐसे 7 घरेलू नुस्खे बताए हैं, जिसे आप अपने चेहरे पर लगाकर चेहरे पर से दाग धब्बे और झुरिया को खत्म कर सकते हैं, और इस घरेलू उपाय के करने से आपके चेहरे को कोई नुकसान नहीं होगा और इन सभी उपाय कर सकते हैं, और इस नुस्खे में आपका खर्च भी नहीं होगा तो आप बेफिक्र होकर इसे आप अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं, अगर आपको किसी भी चीज से एलर्जी है, तो आप उसे अपने चेहरे पर अप्लाई नहीं करे|
हमें उम्मीद है, कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आई होगी पसंद है, तो फैमिली और दोस्तों में जरूर शेयर करें और फेसबुक पर शेयर करना बिल्कुल ना भूले यह आर्टिकल कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें और इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ धन्यवाद !!