Haldi Sarees For Bride
अगर आपकी भी होने वाली है शादी और हल्दी फंक्शन ( Haldi Sarees For Bride ) में पहनने के लिए आप साड़ी आइडिया ढूंढ रहे हैं तो यहां पर आपको काफी अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे जो की साड़ी हल्की और ठंडी है तो आपको एक ग्लैमल्स लुक देती है और हल्दी फंक्शन में पहनने के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट हो सकती है |
Haldi Saree
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और दुल्हन की तैयारी पूरी होने जा रही है और अगर आप भी इस शादी के सीजन में दुल्हन बनने जा रही है तो यह साड़ियां आइडिया आपको जरूर पसंद आएगी आज हमको दुल्हन के लिए कुछ साड़ी आइडिया बताएंगे जिसे आप पहन कर बेहद खूबसूरत नजर आएंगे साड़ी पहनना लड़कियों को काफी पसंद भी होता है और अगर आप लहंगा या फिर सूट के अलावा चाहते हैं अपने हल्दी सेरिमनी में साड़ी पहने तो यह पांच साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है और यह काफी खूबसूरत भी लगते हैं |
रफल साड़ी
रफल साड़ियां की आजकल काफी क्रेज है जो कि रॉयल वाली होती है और आप हल्दी के मौके पर अगर खूबसूरत नजर आना चाहते हैं तो ट्राई कर सकते हैं रफल साड़ी क्योंकि यह साड़ियां बहुत ही हल्की और इन्हें पहनना बेहद आसान होते हैं और अगर आप अपनी हल्दी में रफल साड़ी को पहनते हैं तो आपकी खूबसूरती भी निखार आ सकती है और दरअसल यह साड़ी होती है आपको वेस्टर्न लुक भी देती है जो कि आपकी अपनी हल्दी फंक्शन में ग्लैमरस लुक देने में मदद करते हैं |
लहरिया प्रिंट साड़ी
शिफॉन में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आप लहरिया प्रिंट शिफॉन साड़ी को ट्राई कर सकते हैं यह बेहद खूबसूरत और कुल लुक देने वाली साड़ी है और आप इसे कभी पहन सकती है और ऐसे हल्दी के लिए पीले कलर में शिफॉन को ले सकते हैं और इसमें आपको कई तरह के डिजाइन देखने में मिल जाएंगे इसमें आपको थोड़ी सी कढ़ाई वाला या फिर सिंपल भी मिल जाएंगे क्योंकि काफी खूबसूरत नजर आते हैं तो आप भी अपने हल्दी फंक्शन में आपके लुक परफेक्ट दिखा सकते हैं |
ऑर्गेंजा साड़ी
हल्दी सेरिमनी के मौके पर स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं तो ऑर्गेंजा साड़ी आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है क्योंकि यह देखने में बेहद खूबसूरत लगती है और साथ ही इसे पहनना के बाद आपका प्यारा सा महसूस होगा लुक और ऑर्गेंजा को आप चोकर के साथ कैरी कर सकते हैं और साथ ही आप फूलों से बने ज्वेलरी काफी अच्छी लगती है और इस साड़ी में भी एक परफेक्ट लुक मिलेगा ऐसे लहरिया साड़ी राजस्थान की मशहूर साड़ी में से एक है जो कि पूरे देश से पसंद किया जाता है |
Read more…..
- Reuse Old Saree : घर पर पुरानी साड़ियों से बनाएं 4 स्टाइलिश ड्रेस, ये है पूरी प्रोसेस!
-
Latest gold earrings: सोने की यह 10+ गोल्ड इयरिंग्स देखकर हर कोई चौक जाएंगे
नेट साड़ी
नेट साड़ी देखना बेहद खूबसूरत नजर आती है और साथ ही आपको ग्लैमरस लुक भी देती है और कहे तो पूरे लुक को आकर्षक और कंप्लीट करती है और शादी के सीजन में सुंदर दिखना है तो आप ट्राई कर सकते हैं नेट साड़ी और नेट साड़ी के साथ आप हाफ ब्लाउज को स्टाइल कर सकते हैं तो आप भी अपने हल्दी में पहनने के लिए सुपर नेट साड़ी को खरीद सकती है तो जरूर ट्राई करें हल्दी फंक्शन ( Haldi Sarees For Bride ) में नेट साड़ी को |
लहंगा साड़ी
लहंगा साड़ी का भी अभी काफी फैशन चल रहा है और इसमें आपको कई सारे वैरायटी देखने को मिल जाएगी कई सारे लहंगा आउटफिट होती है जो की देखने में काफी फैशनेबल लगती है और साथ ही अगर आपकी हल्दी है या फिर आपके घर में किसी और फैमिली मेंबर की हल्दी है तो भी आप लहंगा साड़ी को पहन सकते हैं काफी प्यारी भी लगती है और ऐसे आपको लहंगा साड़ी ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भी आसानी से मिल जाएंगे तो अभी ट्राई कर सकते हैं लहंगा साड़ी को |
सारांश
तो यह थी पांच साड़ी ऑप्शन जिसे हल्दी फंक्शन ( Haldi Sarees For Bride ) में आसानी से पहना जा सकता है और लुक को आकर्षक बना सकते हैं अगर आपको ही आइडिया पसंद आए तो प्लीज कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य बताएं और अपनी फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही इसी तरह के और सारे फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी को जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ||