Haldi outfits for girls
शादियों का सीजन शुरू होते ही हम लड़कियां हमेशा ही आउटफिट को लेकर काफी कंफ्यूजन में रहते हैं और हमें समझ में नहीं आता है कि क्या आउटफिट पहने और जैसे की हल्दी ( Haldi outfits for girls ) में पहनने के लिए भी कई बार हम कन्फ्यूजन में रहते हैं कि कोई ऐसा ड्रेस जो की हल्दी के अलावा अन्य फंक्शन में पहन सके तो आज हम आपको पांच ऐसे आउटफिट आइडिया बताएंगे जो कि आप अपनी हल्दी से लेकर दोस्त या फिर अन्य रिश्तेदारों की हल्दी फंक्शन भी आप इस आउटफिट को पहन सकते हैं |
outfits for girls
हल्दी सेरिमनी के लिए आउटफिट चुनना काफी मुश्किल काम लगता है क्योंकि आप इन फंक्शन में ज्यादा चमक धमक वाली नहीं पाना चाहेंगे और साथ ही बेस्ट दिखाना भी चाहती हैं जो की आपको ग्लैमरस लुक दे तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने आपके लिए हल्दी के लिए बेस्ट आउटफिट आइडिया बताएंगे और खास विंटर सीजन की शादी में इस स्टाइल कर सकते हैं |
कुर्ती सेट
अगर आप उन महिलाओं में से है जैसे कुर्ता सेट पहनना बेहद पसंद है तो आप हल्दी फंक्शन में लिए येलो के साथ व्हाइट कलर कॉन्बिनेशन वाले कुर्ता सेट को ले सकते हैं कुर्ती सेट भी हल्दी से फंक्शन में काफी अच्छे लगते हैं और आरामदायक भी होते हैं तो आप ही हल्दी फंक्शन के लिए कुर्ती सेट को ले सकते हैं |
अनारकली सूट
अनारकली सूट का लड़कियां भी दीवानी हो गई है और अगर आपको भी अनारकली सूट पसंद है तो आप अनारकली सूट में ऑर्गेंजा या फिर कई सारे फैब्रिक में आपको अनारकली सूट मिल जाएंगे तो आप प्रिंटेड येलो में ले सकते हैं जिसे आप अन्य फंक्शन में भी आसानी से पहन सके तो ट्राई कर सकते हैं आप अनारकली सूट |
लहंगा
आपकी बहन या फिर आपके भैया की हल्दी फंक्शन है और चाहते हैं आप सबसे अलग तो आप फ्लोर लहंगा या फिर ऑर्गेंजा में लहंगा को ले सकते हैं लहंगा आपको ज्यादा हैवी नहीं लेना है सिंपल डिजाइन में जो आती है आप उस तरीके के लहंगे को ले सकते हैं काफी फैशनेबल और रॉयल लुक देते हैं साथ ही लहंगा भी हल्दी में पहनने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है या फिर अपने दोस्त की होने वाली है शादी तो आप उनके हल्दी फंक्शन पहनने के लिए लहंगा को ले सकते हैं
और ध्यान रखें कि लहंगा ऐसा हो जो की दुल्हन से ज्यादा हैवी ना हो ऐसा अच्छा नहीं लगता है आप इस बात का ख्याल रखेंगे दुल्हन जिस तरीके का लहंगा पहन रही है आप उससे सिंपल लहंगा को पहने |
Read more……
- .Haldi Sarees For Bride: दुल्हनों के लिए हल्दी की ये 5 साड़ियां हैं बेस्ट, देखने में ग्लैमरस और पहनने में आरामदेह
- Reuse Old Saree : घर पर पुरानी साड़ियों से बनाएं 4 स्टाइलिश ड्रेस, ये है पूरी प्रोसेस!
पाकिस्तानी सूट
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सूट काफी ट्रेंडिंग में चल रही हैं और काफी लड़कियों को काफी पसंद है तो आप ही हल्दी फंक्शन में पहनने के लिए या फिर मेहंदी फंक्शन में पहनने के लिए पाकिस्तानी सूट को चुन सकते हैं पाकिस्तानी सूट होती है वह थोड़े ढीले और कंफर्टेबल होती है जिसके कारण ही इसे पसंद किया जाता है तो ट्राई करें पाकिस्तानी सूट |
साड़ी
हल्दी फंक्शन पहनने के लिए साड़ी बेहतरीन विकल्प है साड़ी में आप ऑर्गेंजा, लहरिया प्रिंट और शिफॉन जैसे साड़ी को खरीद सकते हैं और सारी ज्यादा हैवी ना हो इस बात का आप खास ख्याल रखें क्योंकि यह भी साड़ी होती है हल्दी फंक्शन में उतनी अच्छी नहीं लगती है तो आप प्लेन में येलो साड़ी को ले सकते हैं बहुत ही अच्छी लगती है और साड़ी आपको रॉयल लुक देने का काम करती है साथ ही होने वाली दुल्हन भी साड़ी को पहन सकती है |
सारांश
तो हमने आपके साथ पांच हल्दी सेरिमनी आउटफिट ( Haldi outfits for girls ) आइडिया शेयर की है जिसे आप जरूर ट्राई कर सकते हैं काफी अच्छी ऑप्शन है साथ ही से बाद में भी पहन सकते हैं आसानी से तो अगर आपको यह आइडिया पसंद है तो अपने फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप अपनी राय कमेंट में लिखकर अवश्य बताएं इसी तरीके के और सारे फैशन और लाइफ स्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||