Reuse Old Saree
पुरानी साड़ी को फेंकने के बजाय आपको साड़ी का नए तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह आपके लिए बहुत ही अच्छा आईडिया ( Reuse Old Saree ) साबित हो सकती है आप अपनी साड़ी को फिर से नई ड्रेस में क्रिएट करवा सकते हैं और यह ड्रेस काफी अच्छी भी लगती है |
Old Saree
हमारी अलमारी में न जाने कई ऐसे पुरानी साड़ी पड़ी रहती है जिसे हम इस्तेमाल नहीं करते हैं क्योंकि हमें पहनने का भी मन नहीं करता और कई बार सारी नई जैसी होती है और नहीं पहनने के कारण और रखी रह जाती है और हम यही सोचते हैं कि वह साड़ी का क्या करें और मन में कहीं ना कहीं दुखी भी होती है क्योंकि साड़ी में पैसा लगा हुआ रहता है तो आपके मन में भी यह सवाल आता है कि आप क्या पुरानी साड़ी का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं तो जी हां आप पुरानी साड़ी को नया और स्टाइलिश लुक दे सकती है
क्योंकि सारी काफी महंगी होती है और इसलिए आप उन्हें फेंकने का बजाय ( Reuse Old Saree ) उनसे कुछ आउटफिट क्रिएट करवा सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हमको कुछ ऐसे तरीका बताएंगे जिससे आप अपने घर पर पड़े पुरानी साड़ी को दोबारा इस्तेमाल करके उसे पहन भी सकते हैं |
फ्रॉक सूट
अभी अनारकली सूट काफी लोकप्रिय हो रहे हैं तो अगर आपके पास ऐसी कोई प्लेन या फिर हैवी साड़ी है तो आप उसे दोबारा से ही क्रिएट करवा सकते हैं और उन पुरानी साड़ी से आसानी से आप फ्रॉक सूट या की अनारकली सूट को बनवा सकते हैं बस अपनी साड़ी को ले जाकर आपको दरजी को दिखाना है, और साड़ी का फैब्रिक अच्छा होना चाहिए ताकि और फिर सही तरीके से सिला जाए और अगर आप डेली में पहनने के लिए सूट चाहिए तो आप कॉटन साड़ी से स्टाइलिश अनारकली सूट बनवा सकते हैं और ऐसे सिल्क साड़ी है तो आप उनसे भी बेहतरीन अनारकली सूट को तैयार करवा सकते हैं |
लहंगा
अगर आपकी मम्मी की या फिर आपकी पड़ी कोई पुरानी साड़ी है सिल्क या फिर हैवी में तो आप उसे साड़ी से लहंगा को बनवा सकती है शिफॉन या फिर बनारसी साड़ी से भी एक अच्छा आउटफिट को तैयार किया जा सकता है और अगर आपके पास प्लेन साड़ी है तो आप उसमें लेस को लगाकर और भी अच्छा ड्रेस को बना सकती है और इस तरीके से आपका पैसा भी बचेगा और आपको एक खूबसूरत सा ड्रेस भी मिल जाएगा |
Read more……
- Punjabi jutti design for girls: शादी स्पेशल जूती की 15 फैशनेबल डिजाइन आपकी नजरे नहीं हटेगी
- Gold Buying Tips: सोना खरीदने समय यह 4 चीजों का ध्यान जरूर रखें वरना ज्वेलर्स आपको बेवकूफ बना देगा
लॉन्ग स्कर्ट बनवाएं
अभी लॉन्ग स्कॉर्ट पर शर्ट पहनने का भी काफी चलन में है तो आजकल यह काफी फैशन में चल रहे हैं तो आपके पास भी कोई ऐसी पुरानी साड़ी है जो की थोड़ी कड़क फैब्रिक में है तो आप उनसे एक खूबसूरत सा लॉन्ग स्कॉर्ट को तैयार करवा सकती है और आपके पास बनारसी या फिर कॉटन साड़ी है उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इस स्कर्ट के साथ आप क्रॉप टॉप या फिर शर्ट को पहन सकती है यह आपको एक स्टाइलिश लुक देगी और लोगों को पता भी नहीं चलेगा कि आप पुरानी साड़ी से बने ड्रेस को पहने हैं |
साड़ी से दुपट्टा बनवाएं
अगर आपके पास ऐसी कोई एंब्रॉयडरी साड़ी है या फिर सिंपल साड़ी है तो आप उनसे दुपट्टा को तैयार करवा सकते हैं आप सिंपल सूट के लिए भी दुपट्टा को तैयार कर सकते हैं और दुपट्टा अगर आपको लग रहा है प्लेन है तो आप उसमें लेस को अटैच करवा सकते हैं और आप सिल्क या फिर बनारसी साड़ी से भी एक अच्छा सा दुपट्टा को तैयार कर सकते हैं और कोई सा भी कुर्ता सेट के साथ स्टाइल कर सकते हैं काफी फैशनेबल लुक देगी |
सारांश
तो आप भी इन तरीके से अपनी पुरानी घर पर पड़ी साड़ी से स्टाइलिश तरीके से आउटफिट को तैयार करवा सकते हैं इससे आपकी साड़ी की कीमत बसूल हो जाएगी और साथ ही आपको नया लुक भी मिलेगी और आपके मन में यह भी नहीं आएगा कि काफी महंगा साड़ी है और उसका इस्तेमाल नहीं कर पाए अगर आपको यह आइडिया पसंद है तो प्लीज अपनी फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे साथ ही आप हमें कमेंट में लिखकर अवश्य बताएं यह आर्टिकल आपको कैसी लगी इसी तरीके के फैशन और लाइफस्टाइल से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे बहुत-बहुत धन्यवाद ||