Gold Buying Tips
अभी त्यौहार का सीजन चल रहा है और त्योहार के सीजन में अगर आप सोना खरीदने ( Gold Buying Tips ) जा रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान दें वरना ऐसा ना हो कि आप पूरा पैसा लगाए और ज्वेलर्स आपको बेवकूफ बनाकर सोने की क्वालिटी गलत दे, अभी कुछ दिनों बाद दिवाली आने वाली है और दिवाली में हम सोने की खरीदारी करते हैं तो सोना खरीदने समय कुछ बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए |
Buying Tips
अगर आप भी सोना खरीदने जा रहे हैं इस त्यौहार पर तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है वरना ऐसे में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है तो लिए हम आपको बताते हैं कि सोना खरीदते समय किन बातों को विशेष ध्यान रखना चाहिए वरना आपके साथ ज्वेलर्स आपको बेवकूफ भी बन सकता है, सोना महंगी चीज होती है और कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ?
हॉलमार्क वाली ज्वैलरी खरीदें
जब भी सोना खरीदें ( Gold Buying Tips ) तो हॉलमार्क सोना ही खरीदे जिस सोने की गहने पर हॉलमार्क होती है, उसकी सोने की शुद्धता की सुनिश्चित की जा सकती है जैसे कि सोना 22 कैरेट 18 कैरेट और 24 कैरेट की शुद्धता के साथ ही आपको मार्केट में मिलते हैं और साथ इसकी कैरेट के अनुसार ही दुकान रेट भी उसे दर्ज किया जाता है क्योंकि कई बार आपको 16 या फिर 17 कैरेट सोना देकर 18 या फिर 22 कैरेट के पैसे भी ले लेते हैं |
मेकिंग चार्ज पर कर सकते हैं मोल-भाव
सोना की खरीदारी करते समय आप गहने की जो मेकिंग चार्ज यानी कि जो डिजाइन का चार्ट है उसके साथ आप मोल भाव आप कर सकते हैं ऐसा इसीलिए क्योंकि बहुत सारे होते हैं जो की मेकिंग चार्ज पर थोड़ी बहुत छूट दे देते हैं और सोने की कीमत का करीब 30 प्रतिशत मेकिंग चार्ज को जोड़ा जाता है और दुकानदार को इसी से लाभ होते हैं तो आप मेकिंग चार्ज में कुछ कम करवा सकते हैं |
Read more…….
- easy gas burner cleaning tips in hindi: काले पड़े गैस बर्नर को साफ करने के 5 अचूक टिप्स, आएगी नई वाली चमक
-
Clothes Tips: कपड़ो को हमेशा नया कैसे रखे? अपनाएं यह 5 टिप्स
खरीदते समय सोने का वजन जरूर चेक करें
कई बार ऐसा होता है कि हम सोने की वजन नहीं देखते हैं जो ज्वेलर्स बोल देते हैं वही मान लेते हैं लेकिन ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है आपको वजन का खास ध्यान देना चाहिए क्योंकि सोना एक कीमती धातु है अगर आप अगर वजन में थोड़ा सा कम है तो सोने की कीमत पर बहुत ही बड़ा अंतर आ सकता है और इससे जो ज्वेलर्स आपसे फायदे में होंगे यानी कि उनको बहुत सारा लाभ होगा और साथ ही आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है तो आप सोने की वजन को चेक जरूर करें |
सोने का सर्टिफिकेशन है जरूरी
सोने का सर्टिफिकेशन भी बहुत जरूरी है क्योंकि जब भी सोना खरीद रहे हैं तो गहने की गुणवत्ता गारंटी के लिए आपको ज्वेलर्स डिमांड कर सकते हैं सर्टिफिकेशन के लिए हालांकि अगर आप हॉलमार्क का लेते हैं तो इसका जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन यदि आप सोने की गहन में किसी तरह कभी स्टोन का वर्क है तो आप उसे स्थिति में कार्ड भी अवश्य ही मांग सकते हैं यह भी आवश्यक है क्योंकि कई सारे सोने में स्टोन वर्क होते हैं तो आप उसे वक्त आप सोने का सर्टिफिकेशन कार्ड जरूर मांगे |
तो यह चार बातों को आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए वरना आप को नुकसान हो सकता है क्योंकि सोना महंगी धातु है इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है और अभी दिवाली में आप जब भी जाए खाने खरीदेंगे तो इस बात का विशेष ध्यान रखें |
कुछ आने टिप्स ( Gold Buying Tips )
- जान पहचान के ज्वेलर्स से ही सोने की खरीदारी करें जिससे आपको विश्वास हो |
- जब भी ज्यादा शॉप पर भीड़ हो तो आप उसे समय सोना ना खरीदे अभी दिवाली है तो दिवाली पर बहुत ही ज्यादा गोल्ड शॉप पर लोग रहते हैं तो ग्राहक ज्यादा हो तो उसे समय ना खरीदे आप इंतजार करके जब ग्राहक दूकान पर कम हो तभी खरीदे |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है, कि यह ( Gold Buying Tips ) जानकारी आपको पसंद आई होगी और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो प्लीज अपनी फैमिली और फ्रेंड में शेयर कर दे ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके और साथ ही आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं और इसी तरह के और सारे जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए दिल से आभार बहुत-बहुत धन्यवाद ||